नई दिल्ली : अंजलि चक्रा और सूफी मलिक का संबंध टूट गया है. दोनों लेस्बियन कपल थे. अंजलि चक्रा भारत की हैं, जबकि सूफी मलिक पाकिस्तानी हैं. दोनों ही लड़कियां सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं.
अपने ब्रेक-अप की खबर को साझा करते हुए अंजलि ने लिखा- उन्हें धोखा मिला, इसलिए संबंध टूट गया. अंजलि ने सोशल मीडिया पर संबंध तोड़ने की वजह पोस्ट की है. उन्होंने कहा कि वह और सूफी पिछले पांच सालों से एक दूसरे के संपर्क में थे. दोनों का रिलेशनशिप भी था. उन्होने यह भी लिखा कि उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस का पूरा समर्थन भी मिला. लेकिन जब से उन्हें सूफी की बेवफाई की जानकारी मिली, तब से वह परेशान हो गईं. हालांकि, अंजलि ने यह भी लिखा है कि वह चाहती हैं कि कोई भी सूफी के बारे में अनाप-शनाप टिप्पणी न करे. उन्होंने अपने फैंस से अपील की है कि सूफी के प्रति कोई भी निगेटिव खबरें न फैलाएं.
दूसरी ओर सूफी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ब्रेक-अप की खबरों को सही बताया. सूफी ने स्वीकार किया कि हां, वह अंजलि की जगह किसी और के संपर्क में है, इसलिए अंजलि के साथ संबंध जारी नहीं रख सकती है. मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार सूफी ने लिखा है कि उसने अंजलि को चीट किया है, इसके लिए वह अल्लाह से माफी मांगती हैं. अंजलि की तरह सूफी ने भी अंजलि के लिए दुआ मांगी और कहा कि इस समय दोनों को प्राइवेसी की जरूरत है.
सोशल मीडिया में उनके संबंधों और उनके ब्रेक-अप पर खूब टिप्पणियां की जा रहीं हैं. किसी ने कहा- पहले ही कहा था न, कि पाकिस्तानियों पर भरोसा मत करना. किसी ने लिखा लेस्बियन और कुछ नहीं बल्कि उनका जिहाद है.
अंजलि और सूफी उस वक्त सुर्खियों में आई थीं, जब 2019 में उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. उसके बाद दोनों से इस समय अपने संबंधों को लेकर अपने-अपने फैंस को जानकारी दी थी. अंजलि भारतीय हैं, लेकिन इस समय वह न्यूयॉर्क में रहती हैं. सूफी भी न्यूयॉर्क में ही रहती हैं.
ये भी पढ़ें : Lesbian Marriage: युवती ने गर्भवती सहेली की मंदिर में भरी मांग, कहा-पति की तरह दूंगी पूरा प्यार