नई दिल्लीः तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में इंसुलिन का इंजेक्शन नहीं दिए जाने के आरोप के बाद एलजी विनय कुमार सक्सेना ने तिहाड़ जेल के डीजी से 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है. साथ ही, यह भरोसा दिलाया है कि मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य में कोई लापरवाही नहीं होगी. बता दें कि गुरुवार को केजरीवाल का शुगर लेवल बढ़ने की बात सामने आई थी. आप नेताओं ने कहा था कि केजरीवाल की जान को खतरा है.
इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेताओं ने केजरीवाल का वजन घटने को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन पर सवाल उठाया था. इस मामले में तिहाड़ जेल की तरफ से यह कहा गया था कि जेल पहुंचने के बाद से अब तक उनके वजन में कोई कमी नहीं आई है. वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं, लेकिन पिछले दो दिनों से अरविंद केजरीवाल के शुगर लेवल बढ़ने को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने लगातार चिंता जताई.
जेल प्रशासन पर आरोप
आम आदमी पार्टी के मंत्रियों सहित नेताओं ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर ये आरोप लगाया कि उनका शुगर लेवल बढ़ने के बावजूद उन्हें इंसुलिन का इंजेक्शन नहीं दिया जा रहा, जो उनके लिए बेहद खतरनाक है. इसके बाद मामले में दिल्ली के एलजी ने दखल दिया और तिहाड़ जेल प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. एलजी वीके सक्सेना ने मंत्रियों और AAP नेताओं के बयानों पर आधारित रिपोर्टों पर गंभीर चिंता जताई है. एलजी ने आश्वासन दिया है कि सीएम के स्वास्थ्य के संबंध में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः CM केजरीवाल को तिहाड़ जेल में जान का खतरा, कार्यकाल पूरा होने तक अंतरिम जमानत की मांग
ये भी पढ़ेंः केजरीवाल जेल में खा रहे मिठाई..., जानिए ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक का जायका, जिस पर बढ़ा है विवाद