अगरतला: त्रिपुरा में विपक्षी माकपा नीत वाम मोर्चा ने दक्षिण त्रिपुरा जिला परिषद के माकपा उम्मीदवार की हत्या के विरोध में रविवार को 12 घंटे के राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है. कांग्रेस ने अपना समर्थन व्यक्त किया है. त्रिपुरा वाम मोर्चा के संयोजक नारायण कर ने आरोप लगाया कि दक्षिण त्रिपुरा जिले के राजनगर में शुक्रवार को सत्तारूढ़ भाजपा समर्थित हमलावरों द्वारा किए गए जानलेवा हमले में बादल शील गंभीर रूप से घायल हो गए.
कर ने शनिवार रात मीडिया को बताया कि स्थानीय अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद माकपा नेता को सरकारी गोविंद बल्लभ पंत मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां शनिवार दोपहर को उनकी मौत हो गई. 10 जुलाई को पंचायत चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद भाजपा के कथित हमलों में राज्य भर में 12 से अधिक वामपंथी नेता और सदस्य घायल हो गए.
माकपा के त्रिपुरा राज्य सचिव जितेन्द्र चौधरी ने कहा कि वामपंथी पार्टियां राज्यव्यापी बंद के समर्थन में रविवार को कोई धरना-प्रदर्शन नहीं करेंगी. साथ ही उन्होंने लोगों से सुबह से शाम तक हड़ताल करने की अपील की. कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और पूर्व मंत्री सुदीप रॉय बर्मन ने कहा कि उनकी पार्टी रविवार को वाम मोर्चा प्रायोजित बंद का समर्थन करेगी.
हालांकि, भाजपा प्रवक्ता नबेंदु भट्टाचार्य ने कहा कि उनकी पार्टी बंद का कड़ा विरोध करेगी क्योंकि इससे पंचायत चुनाव से पहले राज्य की सामान्य स्थिति में बाधा उत्पन्न होगी. त्रिपुरा में त्रिस्तरीय ग्राम पंचायतों के लिए आठ अगस्त को चुनाव होंगे और मतों की गिनती 12 अगस्त को होगी. राजनीतिक हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं.