रोहतक: हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठी. गुरुग्राम के एक स्क्रैप कारोबारी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड का एक खौफनाक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो इतना भयंकर है कि देखने वाले की रूप कांप जाए. सबसे दुखद ये है कि मां, पत्नी और दो मासूम बच्चों के सामने व्यापारी को गोली मारी गई.
मां के सामने गोली मारते रहे बदमाश- सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि गुरुग्राम का रहने वाला सचिन गोदा जैसे ही अपनी काली रंग की कार में बैठता है. तुरंत सफेद कार में पहुंचे बदमाश उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर देते हैं. व्यापारी के पीछे उसकी मां, पत्नी और दो बच्चे भी थे. जैसी फायरिंग शुरू हुई, उसकी मां दौड़कर बेटे के पास पहुंची. वहीं पत्नी बच्चों को लेकर होटल के अंदर भागी. मां कार के पास खड़ी होकर बदमाशों से बेटे की जिंदगी की भीख मांगती रही लेकिन उन्हें रहम नहीं आई. व्यापारी को दोनों तरफ से बदमाश गोली मारते रहे.
यही नहीं गोली मारकर बदमाश उसे धक्का देकर चेक करते रहे कि वो जिंदा तो नहीं. सीसीटीवी फुटेज में दो शूटर दिखाई दे रहे हैं. सचिन अपनी ड्राइवर सीट पर बैठा ही था कि उसके ऊपर दो बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर देते हैं. फायरिंग इतनी तेज होती है कि सचिन को संभलने का मौका तक नहीं मिलता. पहले बदमाशों ने ड्राइवर साइड से गोली मारी. उसके बाद दूसरी तरफ जाकर उसे पैरों से मारा और चेक किया. और फिर उसे गोली मारी. ये पूरी घटना करीब 2.30 मिनट तक चली. इस दौरान मृतक सचिन की मां वहीं खड़ी चिल्लाती रही. जबकि पत्नी और बच्चे होटल के अंदर भाग गये.
पंजाब शादी में जा रहा था कारोबारी- जानकारी के मुताबिक मृतक सचिन गुड़गांव में स्क्रैप का कारोबार करता था. वो 29 फरवरी को वह अपने परिवार के साथ गुरुग्राम से पंजाब के संगरूर अपनी बहन के बेटे की शादी में शामिल होने जा रहा था. रात लगभग 11 बजे वो खाना खाने के लिए रोहतक के लाखन माजरा बाईपास पर स्थित हरपुंज होटल में रुका. जब वो निकलकर जाने लगे तो इसी दौरान बदमाशों ने उसके ऊपर हमला कर दिया.
गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी- इस हत्याकांड को गैंगवार से जुड़ा बताया जा रहा है. घटना के गैंगवार से जुड़ते ही पुलिस ने भी चुप्पी साथ ली. अभी तक तक मर्डर के इस मामले में कोई आधिकारिक बयान पुलिस का नहीं आया है. बताया जा रहा है कि हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर ली है. रोहित गोदारा ने लिखा है कि हत्या गोल्डी बरार गैंग द्वारा की गई है. रोहित गोदारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की गैंग का सदस्य बताया जाता है.
- मृतक सचिन के दोस्त दीपक ने बताया कि उसने करीब 6 महीने पहले उसे बताया था कि उसके पास रंगदारी मांगने का फोन आया था. अज्ञात नंबर से आये फोन में उससे पैसा मांग गया था. इसकी शिकायत उसने पुलिस अधिकारी को भी दी थी. उसके बाद पुलिस ने क्या किया उसे नहीं मालूम. जिस तरह से उसकी हत्या की गई है पैसों के लिए, उससे लगता है कि ये गैंगवार का हिस्सा है. उसके पार्टनर की भी कई साल पहले हत्या कर दी गई थी.
कौन है गैंगस्टर रोहित गोदारा- रोहित गोदारा राजस्थान के बीकानेर जिले के कपूरीसर का रहने वाला है. बताया जाता है कि रोहित गोदारा लॉरेंस बिश्नोई और गोल्ड़ी बराड़ गैंग का सदस्य है और अभी कनाडा में छिपा है. उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी है. रोहित गोदारा के ऊपर राजस्तान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट और करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का भी आरोप है. उसके ऊपर करीब 32 गंभीर मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें:
- बाल सुधार गृह से भागे नबालिगों ने रोहतक में व्यापारी का किया मर्डर, गैंगस्टर रोहित गोदारा ने दिया था टास्क
- हरियाणा इनेलो अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या, एक सुरक्षाकर्मी की भी मौत, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश
- हिसार में सरपंच की हत्या, शादी समारोह से लौटने के दौरान नफे सिंह राठी पैटर्न पर गोली मार कर हत्या
- हरियाणा में 20 से अधिक जगहों पर एनआईए की रेड, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर्स के घर पर भी दबिश