ETV Bharat / bharat

नंदगांव में लट्ठमार होली: बरसाने के हुरियारों पर नंदगांव की हुरियारिनों ने बरसाई लाठियां, देखें VIDEO - Lathmar Holi in Nandgaon

ब्रज में 40 दिनों तक चलने वाली होली का उत्सव अब अपने चरम पर है. बरसाने में लट्ठमार होली के बाद मंगलवार को नदंगांव में लट्ठमार होली खेली गई. इस अलौकिक दृश्य का लाखों भक्तों ने आनंद उठाया.

world famous lathmar holi
विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 19, 2024, 8:12 PM IST

नंदगांव में लट्ठमार होली

मथुरा: विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली हर्ष उल्लास के साथ मंगलवार को नंदगांव में खेली गई. मथुरा में नंद बाबा के नंद चौक पर बरसाना के हुरियारों पर नंदगांव की गोपियां ने जमकर लट्ठ बरसाये. बरसाना के हुरियारे जो कि कृष्ण रूप में नंदगांव पहुंचे और नंद बाबा मंदिर में समाज गायन के बाद नंद चौक पर आकर लठ्ठमार होली खेली. जिसका भव्य नजारा देखते ही बन रहा है. नंदगांव की गोपियों ने प्रेम भाव के साथ लाठिया बरसाती नजर आई. सोमवार को बरसाना की रंगीली गलियों में लठ्ठमार होली खेली गई थी. इस नजारे को देखने के लिए कहा जाता है कि, स्वर्गलोक से देवी देवता किसी ना किसी रूप में धरती लोक पर पधारते हैं. और लठ्ठामार होली का आनंद लेते हैं. लठ्ठमार होली देखने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु नंदगांव पहुंचे थे.

बरसाना के हुरियारे आए नंदगांव: बरसाना के हुरियारे अपनी पारंपरिक परिवेश धोती कुर्ता, बगल बंदी, सर पर टोपी और हाथ में ढाल लिए नंदगांव पहुंचते है. मंदिर में दर्शन करने के बाद हुरियारे नंदगांव की रंगीली गलियों से होकर गुजरते हैं तो वहां हुरियारिन सोलह श्रृंगार कर हाथों में लाठी लेकर खड़ी रहती है. और नंदगांव के हुरियारे पर प्रेम भाव की लाठियां बरसाती है.

सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम: नंद गांव में लठ्ठमार होली को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. पूरे कस्बे में भारी पुलिस बल के साथ पीएसी की दो कंपनी तैनात की गई थी. मंदिर परिसर में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही थी होली देखने के लिए तीन लाख श्रद्धालु नंदगांव पहुंचे.

यह भी पढ़ें :बांके बिहारी मंदिर में रिकॉर्डतोड़ भीड़: 2 महिलाएं बेहोश, एक की मौत; लठमार होली खेलने पहुंचे 10 लाख श्रद्धालु

नंदगांव में लट्ठमार होली

मथुरा: विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली हर्ष उल्लास के साथ मंगलवार को नंदगांव में खेली गई. मथुरा में नंद बाबा के नंद चौक पर बरसाना के हुरियारों पर नंदगांव की गोपियां ने जमकर लट्ठ बरसाये. बरसाना के हुरियारे जो कि कृष्ण रूप में नंदगांव पहुंचे और नंद बाबा मंदिर में समाज गायन के बाद नंद चौक पर आकर लठ्ठमार होली खेली. जिसका भव्य नजारा देखते ही बन रहा है. नंदगांव की गोपियों ने प्रेम भाव के साथ लाठिया बरसाती नजर आई. सोमवार को बरसाना की रंगीली गलियों में लठ्ठमार होली खेली गई थी. इस नजारे को देखने के लिए कहा जाता है कि, स्वर्गलोक से देवी देवता किसी ना किसी रूप में धरती लोक पर पधारते हैं. और लठ्ठामार होली का आनंद लेते हैं. लठ्ठमार होली देखने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु नंदगांव पहुंचे थे.

बरसाना के हुरियारे आए नंदगांव: बरसाना के हुरियारे अपनी पारंपरिक परिवेश धोती कुर्ता, बगल बंदी, सर पर टोपी और हाथ में ढाल लिए नंदगांव पहुंचते है. मंदिर में दर्शन करने के बाद हुरियारे नंदगांव की रंगीली गलियों से होकर गुजरते हैं तो वहां हुरियारिन सोलह श्रृंगार कर हाथों में लाठी लेकर खड़ी रहती है. और नंदगांव के हुरियारे पर प्रेम भाव की लाठियां बरसाती है.

सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम: नंद गांव में लठ्ठमार होली को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. पूरे कस्बे में भारी पुलिस बल के साथ पीएसी की दो कंपनी तैनात की गई थी. मंदिर परिसर में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही थी होली देखने के लिए तीन लाख श्रद्धालु नंदगांव पहुंचे.

यह भी पढ़ें :बांके बिहारी मंदिर में रिकॉर्डतोड़ भीड़: 2 महिलाएं बेहोश, एक की मौत; लठमार होली खेलने पहुंचे 10 लाख श्रद्धालु

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.