बेमेतरा: जिले के कठिया में रविवार देर रात सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हुए. सभी मृतकों का सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया. जब एक साथ 9 लोगों की अर्थियां निकली तो गांववालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पूरे गांव में इस घटना के बाद मातम पसरा हुआ है. मृतकों के अंतिम संस्कार के दौरान दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल और कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल भी मौजूद रहे. उन्होंने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया
मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए मंत्री: दरअसल, बेमेतरा के कठिया में रविवार देर रात नौ लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसे में 22 लोग घायल हुए. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है. घायलों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई. मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई. सोमवार को एक साथ 9 लोगों का शव जब गांव से निकला तो लोगों की आंखें नम हो गई. पूरा गांव बिलख-बिलख कर रोने लगा. वहीं, अंतिम संस्कार के समय दुर्ग सांसद विजय बघेल, कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल और बेमेतरा विधायक मौजूद रहे.
सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार और घायलों को 10-10 हजार रुपये त्वरित सहायता राशि दी गई है. जिला प्रशासन शोक संतृप्त परिवार के साथ है. विधि पूर्वक अंतिम संस्कार किया गया. -रणबीर शर्मा, कलेक्टर, बेमेतरा
बेमेतरा में रविवार देर रात कठिया गांव के पास सड़क हादसा हुआ. बेमेतरा जिले के ग्राम पथर्रा के लोग नामकरण संस्कार के लिए ग्राम तिरैया गए हुए थे. सभी पारिवारिक समारोह में भाग लेने के बाद पतर्रा गांव लौट रहे थे. इसी दौरान उनका वाहन सड़क किनारे खड़े मिनी ट्रक से टकरा गया. हादसे में पांच महिला और तीन बच्चों की मौके पर मौत हो गई. उसके बाद एक शख्स की भी मौत हो गई. इस हादसे में 23 लोग घायल हो गए . इन घायलों में 4 की हालत गंभीर है. गंभीर रूप से घायल मरीजों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर में रेफर किया गया है. इस हादसे पर सीएम साय ने दुख जताया है.