ETV Bharat / bharat

एक भाई लश्कर का आतंकवादी, दूसरे ने कश्मीर में डाला वोट - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election 2024, लश्कर-ए-तैयबा के एक सक्रिय आतंकवादी उमर लोन के भाई रउफ अहमद लोन ने सोमवार को बारामूली लोकसभा सीट के लिए मतदान किया. इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए अपने भाई से सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण करने की अपील की.

Lok Sabha elections in Jammu and Kashmir
लश्कर के आतंकी का भाई रउफ अहमद लोन (फोटो - ANI Photo)
author img

By PTI

Published : May 20, 2024, 12:32 PM IST

Updated : May 20, 2024, 2:11 PM IST

लश्कर के आतंकी उमर लोन के भाई रउफ अहमद लोन ने डाला वोट (ETV Bharat Urdu Desk)

बारामूला: जम्मू-कश्मीर के बारामूला लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को वोट डालने के बाद लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी के भाई ने उनसे शांति के हित में आत्मसमर्पण करने की अपील की. आपकी जानकारी के बता दें कि रउफ अहमद लोन सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी उमर लोन का भाई है, जो आतंकवाद से संबंधित कई मामलों में वांछित है.

रउफ अहमद लोन ने उत्तरी कश्मीर जिले के पट्टन में मतदान करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि 'मतदान मेरा अधिकार है, इसलिए मैंने अपना वोट डाला. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपना वोट डालें, क्योंकि उसके बाद विकासात्मक कार्य होंगे. मतदान केंद्रों पर आएं और अपना वोट बर्बाद न करें.'

रउफ अहमद लोन ने संवाददाताओं के सामने अमिट स्याही लगी अपनी उंगली उठाई और अपने भाई से हथियार छोड़कर अपने परिवार के पास लौटने की अपील की. लोन ने कहा कि 'मैं अपने भाई उमर से (सुरक्षा बलों के सामने) आत्मसमर्पण करने की अपील करता हूं.'

रउफ ने आगे कहा कि 'अगर वह ऐसा करता है, तो यह बहुत बेहतर होगा, वह अपनी मां और परिवार के पास लौट आएगा.' आपको बता दें कि इस साल अप्रैल में उमर की मां ने भी उससे सेना के सामने आत्मसमर्पण करने की अपील जारी की थी.

लश्कर के आतंकी उमर लोन के भाई रउफ अहमद लोन ने डाला वोट (ETV Bharat Urdu Desk)

बारामूला: जम्मू-कश्मीर के बारामूला लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को वोट डालने के बाद लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी के भाई ने उनसे शांति के हित में आत्मसमर्पण करने की अपील की. आपकी जानकारी के बता दें कि रउफ अहमद लोन सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी उमर लोन का भाई है, जो आतंकवाद से संबंधित कई मामलों में वांछित है.

रउफ अहमद लोन ने उत्तरी कश्मीर जिले के पट्टन में मतदान करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि 'मतदान मेरा अधिकार है, इसलिए मैंने अपना वोट डाला. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपना वोट डालें, क्योंकि उसके बाद विकासात्मक कार्य होंगे. मतदान केंद्रों पर आएं और अपना वोट बर्बाद न करें.'

रउफ अहमद लोन ने संवाददाताओं के सामने अमिट स्याही लगी अपनी उंगली उठाई और अपने भाई से हथियार छोड़कर अपने परिवार के पास लौटने की अपील की. लोन ने कहा कि 'मैं अपने भाई उमर से (सुरक्षा बलों के सामने) आत्मसमर्पण करने की अपील करता हूं.'

रउफ ने आगे कहा कि 'अगर वह ऐसा करता है, तो यह बहुत बेहतर होगा, वह अपनी मां और परिवार के पास लौट आएगा.' आपको बता दें कि इस साल अप्रैल में उमर की मां ने भी उससे सेना के सामने आत्मसमर्पण करने की अपील जारी की थी.

Last Updated : May 20, 2024, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.