ETV Bharat / bharat

बिहार में चलती ट्रेन के अंदर मर्डर, प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या - Murder In Train - MURDER IN TRAIN

Murder In Patna: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है. जहां चलती ट्रेन में जमीन कारोबारी की हत्या कर दी गई. बदमाशों ने गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद एक बार फिर कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

Murder In Patna
पटना में चलती ट्रेन में हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 26, 2024, 9:20 AM IST

Updated : Jun 26, 2024, 2:01 PM IST

पटना: बिहार में बेखौफ बदमाशों ने पटना-गया रेलखंड के पोठही और नदवां रेलवे स्टेशन के बीच नीमा हॉल्ट के पास पैसेंजर ट्रेन में जमीन कारोबारी को गोली मार दी. हथियारबंद अपराधियों ने 03263 अप पैसेंजर ट्रेन में इस वारदात को अंजाम दिया है. मृतक की पहचान मसौढ़ी थाना क्षेत्र के दहभत्ता गांव के रहने वाले जयप्रकाश सिंह उर्फ भोला शर्मा (66) के रूप में हुई है. वहीं, तारेगना रेल पुलिस ने शव को ट्रेन से उतारकर तफ्तीश शुरू कर दी है.

पहले भी मारी थी गोली: दरअसल, 11 जून को अज्ञात अपराधियों ने जयप्रकाश सिंह उर्फ भोला शर्मा को तीन गोली मारी थी. जिसमें एक गोली हाथ में लगने से वह जख्मी हो गए थे. इसके इलाज के लिए वह पीएमसीएच मे इलाजरत थे. इलाज करवाने के बाद जब वह अपने घर मसौढ़ी वापस लौट रहे थे, तभी घात लगाए हुए अपराधियों ने चलती ट्रेन में नीमा हॉल्ट के पास गले में सटाकर गोली मार दी. गोली लगने से कारोबारी का घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

Murder In Patna
बिहार में चलती ट्रेन के अंदर मर्डर (ETV Bharat)

चलती ट्रेन में कारोबारी को मारी गोली: ट्रेन में गोलीबारी की घटना के बाद यात्रियों के बीच दहशत और अफरातफरी मच गई. वहीं फायरिंग के बाद हत्यारे नदवां स्टेशन पर उतरकर भाग निकले. बताया जा रहा है कि पोठही स्टेशन पर अपराधी ट्रेन में चढ़े और नीमा हॉल्ट के पास इस वारदात को अंजाम दिया. जीआरपी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने घटना के बारे में पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच चल रही है.

Murder In Patna
प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या (ETV Bharat)

"जयप्रकाश सिंह उर्फ भोला शर्मा प्रॉपर्टी डीलर का कारोबारी थे. इसमें कुछ लोगों से दुश्मनी हो गई थी. बीते 11 जून को उनके घर पर ही कागज पर हस्ताक्षर करने को लेकर अनबन में गोली चलाई गई थी. इसमें एक गोली हाथ में लगी थी और इस जानलेवा हत्याकांड में मसौढी थाने में अपने बड़े भाई सहोदर भाई चंद्रभूषण शर्मा पर गोली चलाने का आरोप लगा था. वहीं अब ट्रेन में उनको पास से गोली मारी गई, जिस वजह से उनकी मौत हो गई."- मुकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, रेल थाना, तारेगना स्टेशन

ये भी पढ़ें: 'बिहार में दिन दूनी रात चौगुनी की रफ्तार से बढ़ रहे हैं अपराध', तेजस्वी यादव ने PM मोदी से मांगा जवाब - Tejashwi Yadav

पटना: बिहार में बेखौफ बदमाशों ने पटना-गया रेलखंड के पोठही और नदवां रेलवे स्टेशन के बीच नीमा हॉल्ट के पास पैसेंजर ट्रेन में जमीन कारोबारी को गोली मार दी. हथियारबंद अपराधियों ने 03263 अप पैसेंजर ट्रेन में इस वारदात को अंजाम दिया है. मृतक की पहचान मसौढ़ी थाना क्षेत्र के दहभत्ता गांव के रहने वाले जयप्रकाश सिंह उर्फ भोला शर्मा (66) के रूप में हुई है. वहीं, तारेगना रेल पुलिस ने शव को ट्रेन से उतारकर तफ्तीश शुरू कर दी है.

पहले भी मारी थी गोली: दरअसल, 11 जून को अज्ञात अपराधियों ने जयप्रकाश सिंह उर्फ भोला शर्मा को तीन गोली मारी थी. जिसमें एक गोली हाथ में लगने से वह जख्मी हो गए थे. इसके इलाज के लिए वह पीएमसीएच मे इलाजरत थे. इलाज करवाने के बाद जब वह अपने घर मसौढ़ी वापस लौट रहे थे, तभी घात लगाए हुए अपराधियों ने चलती ट्रेन में नीमा हॉल्ट के पास गले में सटाकर गोली मार दी. गोली लगने से कारोबारी का घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

Murder In Patna
बिहार में चलती ट्रेन के अंदर मर्डर (ETV Bharat)

चलती ट्रेन में कारोबारी को मारी गोली: ट्रेन में गोलीबारी की घटना के बाद यात्रियों के बीच दहशत और अफरातफरी मच गई. वहीं फायरिंग के बाद हत्यारे नदवां स्टेशन पर उतरकर भाग निकले. बताया जा रहा है कि पोठही स्टेशन पर अपराधी ट्रेन में चढ़े और नीमा हॉल्ट के पास इस वारदात को अंजाम दिया. जीआरपी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने घटना के बारे में पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच चल रही है.

Murder In Patna
प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या (ETV Bharat)

"जयप्रकाश सिंह उर्फ भोला शर्मा प्रॉपर्टी डीलर का कारोबारी थे. इसमें कुछ लोगों से दुश्मनी हो गई थी. बीते 11 जून को उनके घर पर ही कागज पर हस्ताक्षर करने को लेकर अनबन में गोली चलाई गई थी. इसमें एक गोली हाथ में लगी थी और इस जानलेवा हत्याकांड में मसौढी थाने में अपने बड़े भाई सहोदर भाई चंद्रभूषण शर्मा पर गोली चलाने का आरोप लगा था. वहीं अब ट्रेन में उनको पास से गोली मारी गई, जिस वजह से उनकी मौत हो गई."- मुकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, रेल थाना, तारेगना स्टेशन

ये भी पढ़ें: 'बिहार में दिन दूनी रात चौगुनी की रफ्तार से बढ़ रहे हैं अपराध', तेजस्वी यादव ने PM मोदी से मांगा जवाब - Tejashwi Yadav

Last Updated : Jun 26, 2024, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.