बाड़मेर. राजस्थान के बीकानेर में जमीन धंसने के बाद अब सोमवार को बाड़मेर में भी एक ऐसा ही घटना सामने आई है. जिले के नागाणा में तेल उत्खनन क्षेत्र इलाके में रहस्यमय तरीके से जमीन धंसने और दरारें आने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. इसकी जानकारी मिलने के बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच करने में जुटे हैं.
सोमवार को बाड़मेर जिले में तेल उत्खनन क्षेत्र के नागाणा के एमपीटी के आसपास के किसानों के खेतों में जमीन धंसने और कई जगहों पर दरारें आने की घटना सामने आई है. सोमवार को स्थानीय लोगों ने जब सोमवार को खेतों में जमीन में जमीन धंसने और कई जगहों पर दरारें देखी तो उनके होश उड़ गए. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों के मन में डर बना हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने इसकी सूचना प्रशासन और तेल उत्खनन का कार्य करने वाली कंपनी के अधिकारियों को दी.
इस बात की जानकारी मिलने पर बाड़मेर प्रशासन तुरंत हरकत में आया और जिला कलेक्टर निशांत जैन ने अधिकारियों को मौके पर भेजा है. मौके पर पहुंचे अधिकारी फिलहाल जांच में जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि नागाणा एमपीटी क्षेत्र में करीबन 3 किलोमीटर तक जमीन में अगल-अलग जगहों पर दरारें आई हैं.
इस मामले को लेकर बाड़मेर की जिला कलेक्टर निशांत जैन ने बताया कि सूचना मिलने पर अधिकारियों को मौके पर भेजा है. जमीन धंसने और दरारें पड़ने की स्थिति सामने आई है. जियोलॉजिकल के अधिकारियों को भी मौके पर भेजा है. इसके अलावा एडीएम सहित प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर भेजा है, ताकि तुरंत और लंबे समय के लिए क्या उपाय कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही इसके कारणों का पता चल पाएगा कि जमीन कैसे धंसी और दरारें आई हैं. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि सावधान रहें और प्रशासन का सहयोग करें.