ETV Bharat / bharat

राजस्थान में बार-बार क्यों धंस रही जमीन ? बीकानेर के बाद अब बाड़मेर में दहशत का माहौल - Land Collapsed in Barmer - LAND COLLAPSED IN BARMER

राजस्थान के बाड़मेर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. तेल उत्खनन इलाके में रहस्यमय तरीके से जमीन धंसने के साथ दरारें आने से लोगों में डर का माहौल है. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आया और जांच शुरू कर दी गई है.

Land Collapsed in Barmer
रहस्यमय तरीके से जमीन धंसने के साथ आई दरारें (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 6, 2024, 3:33 PM IST

Updated : May 6, 2024, 6:53 PM IST

बाड़मेर कलेक्टर निशांत जैन... (ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर. राजस्थान के बीकानेर में जमीन धंसने के बाद अब सोमवार को बाड़मेर में भी एक ऐसा ही घटना सामने आई है. जिले के नागाणा में तेल उत्खनन क्षेत्र इलाके में रहस्यमय तरीके से जमीन धंसने और दरारें आने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. इसकी जानकारी मिलने के बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच करने में जुटे हैं.

सोमवार को बाड़मेर जिले में तेल उत्खनन क्षेत्र के नागाणा के एमपीटी के आसपास के किसानों के खेतों में जमीन धंसने और कई जगहों पर दरारें आने की घटना सामने आई है. सोमवार को स्थानीय लोगों ने जब सोमवार को खेतों में जमीन में जमीन धंसने और कई जगहों पर दरारें देखी तो उनके होश उड़ गए. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों के मन में डर बना हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने इसकी सूचना प्रशासन और तेल उत्खनन का कार्य करने वाली कंपनी के अधिकारियों को दी.

पढ़ें : OMG ! बीकानेर में एक बीघा खेत की जमीन धंसी, पेड़-सड़क सब 30 मीटर गड्ढे में समा गए - Bikaner Shocking Incident

इस बात की जानकारी मिलने पर बाड़मेर प्रशासन तुरंत हरकत में आया और जिला कलेक्टर निशांत जैन ने अधिकारियों को मौके पर भेजा है. मौके पर पहुंचे अधिकारी फिलहाल जांच में जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि नागाणा एमपीटी क्षेत्र में करीबन 3 किलोमीटर तक जमीन में अगल-अलग जगहों पर दरारें आई हैं.

इस मामले को लेकर बाड़मेर की जिला कलेक्टर निशांत जैन ने बताया कि सूचना मिलने पर अधिकारियों को मौके पर भेजा है. जमीन धंसने और दरारें पड़ने की स्थिति सामने आई है. जियोलॉजिकल के अधिकारियों को भी मौके पर भेजा है. इसके अलावा एडीएम सहित प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर भेजा है, ताकि तुरंत और लंबे समय के लिए क्या उपाय कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही इसके कारणों का पता चल पाएगा कि जमीन कैसे धंसी और दरारें आई हैं. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि सावधान रहें और प्रशासन का सहयोग करें.

बाड़मेर कलेक्टर निशांत जैन... (ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर. राजस्थान के बीकानेर में जमीन धंसने के बाद अब सोमवार को बाड़मेर में भी एक ऐसा ही घटना सामने आई है. जिले के नागाणा में तेल उत्खनन क्षेत्र इलाके में रहस्यमय तरीके से जमीन धंसने और दरारें आने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. इसकी जानकारी मिलने के बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच करने में जुटे हैं.

सोमवार को बाड़मेर जिले में तेल उत्खनन क्षेत्र के नागाणा के एमपीटी के आसपास के किसानों के खेतों में जमीन धंसने और कई जगहों पर दरारें आने की घटना सामने आई है. सोमवार को स्थानीय लोगों ने जब सोमवार को खेतों में जमीन में जमीन धंसने और कई जगहों पर दरारें देखी तो उनके होश उड़ गए. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों के मन में डर बना हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने इसकी सूचना प्रशासन और तेल उत्खनन का कार्य करने वाली कंपनी के अधिकारियों को दी.

पढ़ें : OMG ! बीकानेर में एक बीघा खेत की जमीन धंसी, पेड़-सड़क सब 30 मीटर गड्ढे में समा गए - Bikaner Shocking Incident

इस बात की जानकारी मिलने पर बाड़मेर प्रशासन तुरंत हरकत में आया और जिला कलेक्टर निशांत जैन ने अधिकारियों को मौके पर भेजा है. मौके पर पहुंचे अधिकारी फिलहाल जांच में जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि नागाणा एमपीटी क्षेत्र में करीबन 3 किलोमीटर तक जमीन में अगल-अलग जगहों पर दरारें आई हैं.

इस मामले को लेकर बाड़मेर की जिला कलेक्टर निशांत जैन ने बताया कि सूचना मिलने पर अधिकारियों को मौके पर भेजा है. जमीन धंसने और दरारें पड़ने की स्थिति सामने आई है. जियोलॉजिकल के अधिकारियों को भी मौके पर भेजा है. इसके अलावा एडीएम सहित प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर भेजा है, ताकि तुरंत और लंबे समय के लिए क्या उपाय कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही इसके कारणों का पता चल पाएगा कि जमीन कैसे धंसी और दरारें आई हैं. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि सावधान रहें और प्रशासन का सहयोग करें.

Last Updated : May 6, 2024, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.