ETV Bharat / bharat

'ऐपेटाइजर लाते-लाते 10 साल लगा दिए, मेन कोर्स में 100 साल लगाएंगे' PM Modi के बयान पर लालू का तंज, क्या है इसके मायने? - Lalu Yadav Taunt On PM Modi - LALU YADAV TAUNT ON PM MODI

Lalu Yadav Taunt On PM Modi: पीएम मोदी के ऐपेटाइज़र वाले बयान पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी जी मेन कोर्स लाने की बात कर रहे हैं जो आते आते 100 साल लग जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.

राजद सुप्रीमो लालू यादव
राजद सुप्रीमो लालू यादव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 12, 2024, 7:19 PM IST

पटनाः राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पीएम मोदी के एक बयान पर जमकर हमला बोला. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि "ऐपेटाइज़र लाते-लाते 10 साल लगा दिए. मेन कोर्स लाते-लाते तो 100 साल लगा देंगे. बंदा इंतजार करते-करते मर जाएगा." लालू यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए यह बात कही.

'लोगों के हाथ में होगा कटोरा': आगे लालू यादव कहते हैं कि "जब इनके ऐपेटाइज़र में ही गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी रिकॉर्डतोड़ स्तर पर है तो थाली में क्या होगी? आपके हाथ में थाली नहीं बल्कि कटोरा होगा. इसलिए वोट की चोट दीजिए और नौकरी देने वाली सरकार चुनिए."

पीएम मोदी के बयान पर तंजः दरअसल, लालू यादव ने एक बयान शेयर किया है. जिसमें पीएम मोदी के द्वारा कहा गया है कि "मैंने पीछले 10 वर्षों में जो काम किया वह तो ऐपेटाइज़र है. अभी थाली आनी बाकी है. मैं आपको गारंटी देता हूं हर पल देश के नाम, हर पाल आपके नाम."

ऐपेटाइर का मतबलः दरअसल, ऐपेटाइजर का मतबल स्टार्टर होता है जो मेन कोर्स खाने से पहले खाया जाता है. इसमें स्नैक्स और ड्रिंक परोसा जाता है जिससे भूख बढ़ती है. ऐपेटाइज़र में कॉकटेल सॉस, सब्जियां और डिप्स, पनीर और फलों से बने डिशेज शामिल होते हैं. पीएम मोदी का यही कहना है कि उनके काम अभी स्टार्टर है. मेन कोर्स अभी बांकी है.

तेजस्वी यादव ने पुराने बयान को दिलायी यादः इधर, तेजस्वी यादव ने भी प्रधानमंत्री के पुराने बयान का वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के दिए गए बयान का 10 साल हो गया लेकिन अपने बयान पर उन्होंनो अमल नहीं किया. कहा कि अब उसका जिक्र भी नहीं करते.

चीनी मिल बनाने का मांगा जवाबः तेजस्वी यादव ने जिस वीडियो को शेयर किया है उसमें पीएम मोदी एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिख रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि "2014 में मोदी जी ने वारिसलीगंज, नवादा में बंद चीनी मिल खुलवाने का भरी सभा में वादा किया था. 𝟏𝟎 वर्ष बीत गए, 𝟐𝟎𝟐𝟒 आ गया लेकिन आदरणीय PM अब उसका जिक्र भी नहीं करते. नौकरी, महंगाई, बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर सतर्क व संवेदनशील बिहार की न्यायप्रिय जनता को थोक के भाव किए गए अपने वादों का हिसाब-किताब तो देना ही होगा."

यह भी पढ़ेंः

'मोदी जी के आसपास जो BJP की वॉशिंग मशीन से धुल गए उनकी भी ED करे जांच' - Rohini Acharya

लालू की 'सेना' तैयार, विरोधियों को कितना दे पाएंगे टक्कर? ऐसा विश्लेषण आप नहीं पढ़े होंगे - Lok Sabha Election 2024

मीसा भारती के बयान पर जेपी नड्डा का पलटवार, कहा- 'चरम पर है विपक्ष की हताशा और निराशा' - Nadda counter attack on Misa Bharti

पटनाः राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पीएम मोदी के एक बयान पर जमकर हमला बोला. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि "ऐपेटाइज़र लाते-लाते 10 साल लगा दिए. मेन कोर्स लाते-लाते तो 100 साल लगा देंगे. बंदा इंतजार करते-करते मर जाएगा." लालू यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए यह बात कही.

'लोगों के हाथ में होगा कटोरा': आगे लालू यादव कहते हैं कि "जब इनके ऐपेटाइज़र में ही गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी रिकॉर्डतोड़ स्तर पर है तो थाली में क्या होगी? आपके हाथ में थाली नहीं बल्कि कटोरा होगा. इसलिए वोट की चोट दीजिए और नौकरी देने वाली सरकार चुनिए."

पीएम मोदी के बयान पर तंजः दरअसल, लालू यादव ने एक बयान शेयर किया है. जिसमें पीएम मोदी के द्वारा कहा गया है कि "मैंने पीछले 10 वर्षों में जो काम किया वह तो ऐपेटाइज़र है. अभी थाली आनी बाकी है. मैं आपको गारंटी देता हूं हर पल देश के नाम, हर पाल आपके नाम."

ऐपेटाइर का मतबलः दरअसल, ऐपेटाइजर का मतबल स्टार्टर होता है जो मेन कोर्स खाने से पहले खाया जाता है. इसमें स्नैक्स और ड्रिंक परोसा जाता है जिससे भूख बढ़ती है. ऐपेटाइज़र में कॉकटेल सॉस, सब्जियां और डिप्स, पनीर और फलों से बने डिशेज शामिल होते हैं. पीएम मोदी का यही कहना है कि उनके काम अभी स्टार्टर है. मेन कोर्स अभी बांकी है.

तेजस्वी यादव ने पुराने बयान को दिलायी यादः इधर, तेजस्वी यादव ने भी प्रधानमंत्री के पुराने बयान का वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के दिए गए बयान का 10 साल हो गया लेकिन अपने बयान पर उन्होंनो अमल नहीं किया. कहा कि अब उसका जिक्र भी नहीं करते.

चीनी मिल बनाने का मांगा जवाबः तेजस्वी यादव ने जिस वीडियो को शेयर किया है उसमें पीएम मोदी एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिख रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि "2014 में मोदी जी ने वारिसलीगंज, नवादा में बंद चीनी मिल खुलवाने का भरी सभा में वादा किया था. 𝟏𝟎 वर्ष बीत गए, 𝟐𝟎𝟐𝟒 आ गया लेकिन आदरणीय PM अब उसका जिक्र भी नहीं करते. नौकरी, महंगाई, बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर सतर्क व संवेदनशील बिहार की न्यायप्रिय जनता को थोक के भाव किए गए अपने वादों का हिसाब-किताब तो देना ही होगा."

यह भी पढ़ेंः

'मोदी जी के आसपास जो BJP की वॉशिंग मशीन से धुल गए उनकी भी ED करे जांच' - Rohini Acharya

लालू की 'सेना' तैयार, विरोधियों को कितना दे पाएंगे टक्कर? ऐसा विश्लेषण आप नहीं पढ़े होंगे - Lok Sabha Election 2024

मीसा भारती के बयान पर जेपी नड्डा का पलटवार, कहा- 'चरम पर है विपक्ष की हताशा और निराशा' - Nadda counter attack on Misa Bharti

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.