ETV Bharat / bharat

'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा दें', बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर भड़के लालू यादव - Lalu Prasad Yadav - LALU PRASAD YADAV

Bihar Special Status : लालू यादव एक बार फिर पुरानी रंगत में नजर आ रहे हैं. हेल्थ चेकअप के लिए दिल्ली पहुंचे आरजेडी सुप्रीमो ने विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफा मांग लिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

लालू यादव-नीतीश कुमार
लालू यादव-नीतीश कुमार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 22, 2024, 3:26 PM IST

लालू यादव का बयान. (ETV Bharat)

नई दिल्ली/पटना : केन्द्र से विशेष राज्य पर ज्योंहि बिहार सरकार को झटका लगा, आरजेडी ने म्यान से तलवार को खींच लिया है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा मांग लिया है. दिल्ली पहुंचे लालू यादव ने इस मुद्दे पर बिहार सरकार को घेरा.

''केन्द्र सरकार ने विशेष राज्य की मांग को ठुकरा दिया है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए. विशेष राज्य का दर्जा हमलोग ले कर रहेंगे. केन्द्र सरकार विशेष राज्य बिल्कुल देना पड़ेगा. वहीं बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.''- लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरजेडी

'झुनझुना पकड़ा दिया' : यही नहीं आरजेडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल (X) से भी केन्द्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा गया है. कहा गया है कि, ''नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने बड़ी निर्लज्जता से बिहार को 'विशेष राज्य' पर झुनझुना पकड़ा दिया! विशेष राज्य का दर्जा नहीं तो विशेष पैकेज के नाम पर ही बिहार को कुछ भी दे दें! जदयू यह कहकर हुई भाजपा के सामने नतमस्तक.''

केन्द्र ने ठुकरायी राज्य सरकार की मांग : बता दें कि लोकसभा में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्ज देना संभव नहीं है. दरअसल जेडीयू के सवाल पर पंकज चौधरी ने यह बयान दिया. साथ ही उन्होंने इस बाबत दलील भी रखी.

''जब भी किसी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाता है तो उसके लिए जिन प्रवाधानों को पूरा करना पड़ता है. ऐसा बिहार में नहीं है. इसलिए यह देना संभव नहीं है.''- पंकज चौधरी, केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री

JDU सांसदों ने प्रमुखता से रखी मांग : बता दें कि जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने इस मुद्दे को उठाया था. उन्होंने सर्वदलीय बैठक में कहा था कि या तो केन्द्र सरकार विशेष राज्य का दर्जा दे अथवा विशेष पैकेज की व्यवस्था करे. यही नहीं लोकसभा में जेडीयू सांसद रामप्रीत मंडल ने भी इस मुद्दे को उठाया था. उन्होंने कहा था कि पिछड़े राज्यों के आर्थिक विकास और औद्योगिककरण को बढ़ावा देने के लिए विशेष राज्य का दर्जा जरूरी है.

ये भी पढ़ें :-

'बिहार को नहीं मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा', लोकसभा में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री की दो टूक - Bihar Special Status

लालू यादव का बयान. (ETV Bharat)

नई दिल्ली/पटना : केन्द्र से विशेष राज्य पर ज्योंहि बिहार सरकार को झटका लगा, आरजेडी ने म्यान से तलवार को खींच लिया है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा मांग लिया है. दिल्ली पहुंचे लालू यादव ने इस मुद्दे पर बिहार सरकार को घेरा.

''केन्द्र सरकार ने विशेष राज्य की मांग को ठुकरा दिया है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए. विशेष राज्य का दर्जा हमलोग ले कर रहेंगे. केन्द्र सरकार विशेष राज्य बिल्कुल देना पड़ेगा. वहीं बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.''- लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरजेडी

'झुनझुना पकड़ा दिया' : यही नहीं आरजेडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल (X) से भी केन्द्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा गया है. कहा गया है कि, ''नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने बड़ी निर्लज्जता से बिहार को 'विशेष राज्य' पर झुनझुना पकड़ा दिया! विशेष राज्य का दर्जा नहीं तो विशेष पैकेज के नाम पर ही बिहार को कुछ भी दे दें! जदयू यह कहकर हुई भाजपा के सामने नतमस्तक.''

केन्द्र ने ठुकरायी राज्य सरकार की मांग : बता दें कि लोकसभा में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्ज देना संभव नहीं है. दरअसल जेडीयू के सवाल पर पंकज चौधरी ने यह बयान दिया. साथ ही उन्होंने इस बाबत दलील भी रखी.

''जब भी किसी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाता है तो उसके लिए जिन प्रवाधानों को पूरा करना पड़ता है. ऐसा बिहार में नहीं है. इसलिए यह देना संभव नहीं है.''- पंकज चौधरी, केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री

JDU सांसदों ने प्रमुखता से रखी मांग : बता दें कि जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने इस मुद्दे को उठाया था. उन्होंने सर्वदलीय बैठक में कहा था कि या तो केन्द्र सरकार विशेष राज्य का दर्जा दे अथवा विशेष पैकेज की व्यवस्था करे. यही नहीं लोकसभा में जेडीयू सांसद रामप्रीत मंडल ने भी इस मुद्दे को उठाया था. उन्होंने कहा था कि पिछड़े राज्यों के आर्थिक विकास और औद्योगिककरण को बढ़ावा देने के लिए विशेष राज्य का दर्जा जरूरी है.

ये भी पढ़ें :-

'बिहार को नहीं मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा', लोकसभा में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री की दो टूक - Bihar Special Status

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.