पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव इन दिनों पीएम मोदी पर जमकर निशाना साध रहे हैं. 'मोदी हिंदू नहीं हैं' के बयान पर अभी बहस कम भी नहीं हुई थी कि एक और पोस्ट कर उन्होंने पीएम पर तंज कसा है. लालू ने कहा है कि जब भी वो (नरेंद्र मोदी) बिहार आते हैं बेरोजगारी, महंगाई, और विशेष राज्य के दर्जे पर बोलने में शर्माते हैं. लालू यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे लिखा कि वो टेलीप्रॉम्प्टर पर रटी रटाई बात पढ़ने के दौरान ये भी भूल जाते हैं कि बीजेपी 10 साल से केंद्र में और 15 साल से बिहार में सत्ता में हैं.
"जब-जब बिहार आते है तब-तब वो नौकरी, बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, विशेष राज्य का दर्जा इत्यादि पर बात करने में जी भर के शरमाते हैं. टेलीप्रॉम्प्टर पर लिखी स्क्रिप्ट पढ़ने एवं दशकों से रटी-रटाई बातें दुहराने के क्रम में वो यह भी भूल जाते है कि BJP 10 साल से केंद्र में तथा 15 साल से बिहार में सत्ता में है"- लालू यादव, आरजेडी सुप्रीमो
'मोदी हिंदू नहीं हैं' के बयान को ठहराया सहीः वहीं लालू यादव 'मोदी हिंदू नहीं हैं' के अपने बयान पर कायम हैं. एक न्यूज ऐजंसी को दिए अपने बयान में उन्होंने कहा कि जो मैने कहा है वो सही कहा है, कोई गलत नहीं कहा है अगर वो हिंदू रहते तो अपनी मां के देहांत के बाद बाल छिलवाते जैसे उनके भाईयों ने किया. उन्होंने क्यों नहीं किया बताएं. पूरे बीजेपी के लोग जो उनका परिवार खुद को बता रहें तो वो भी बाल छिलवाएं क्यों नहीं छिलवा रहे हैं.
लालू के बयान पर राजनीति में घमासानः आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 अब बिल्कुल सिर पर है. तमाम पार्टियां रैली और सभा करने में जुटी हैं. बिहार पर बीजेपी की पैनी नजर है. वहीं आरजेडी ने भी बीजेपी को बिहार में रोकना का बीड़ा उठाया है, दोनों पार्टियां अपनी-अपनी रैली और सभाओं के दौरान एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रही हैं, पटना में आरजेडी की रैली के दौरान लालू यादव ने पीएम मोदी के हिंदू होने और उनका अपना कोई परिवार नहीं होने पर सवाल उठाया था. जिसे लेकर अब राजनीतिक गलियारों में घमासान मचा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः
बड़े दिनों बाद अपने अंदाज में दिखे लालू, बोले- 'मोदी हिन्दू नहीं है'
'केंद्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंके', पीएम मोदी की रैली से पहले लालू यादव की लोगों से बड़ी अपील
'2024 में तड़ीपार हो जाएगी भाजपा-जदयू', राजद का बड़ा दावा-तेजस्वी को A-Z स्पोर्ट