ETV Bharat / bharat

'लोकतंत्र और संविधान को क्यों समाप्त करना चाहती है बीजेपी? जवाब दें', लालू यादव का पीएम मोदी पर निशाना - Lalu Prasad Yadav - LALU PRASAD YADAV

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव में संविधान के बहाने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी संविधान को खत्म करना चाहते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 27, 2024, 1:00 PM IST

पटना : लालू यादव ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार को संविधान, गरीब, दलितों और पिछड़ों का विरोधी बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके पीएम मोदी के मुंगेर और अररिया में दिए गए भाषणों पर निशाना साधा. लालू यादव ने सवाल उठाया कि आखिर क्यों बीजेपी लोकतंत्र और संविधान को समाप्त करना चाहती है?

''भारतीय जनता पार्टी, मोदी सरकार और बीजेपी के नेताओं को बाबा साहब अंबेडकर द्वारा रचित देश के सबसे पवित्र ग्रंथ संविधान से नफ़रत क्यों है? मोदी सरकार दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों का आरक्षण, नौकरी, लोकतंत्र और संविधान क्यों समाप्त करना चाहती है? जवाब दें?''- लालू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरजेडी

5 चरणों के लिए लालू ने सेट किया एजेंडा : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निशाने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. लालू प्रसाद यादव ने आज जिस तरह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर संविधान को खत्म करने का आरोप लगाया है. उन्होंने एक तरह से बाकी बचे लोकसभा के 5 चरणों के लिए एजेंडा सेट कर दिया है.

लालू यादव ने क्या लिखा? : लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी से सवाल पूछा है कि भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार और बीजेपी के नेताओं को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित पवित्र संविधान से नफरत क्यों है? मोदी सरकार दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों का आरक्षण एवं नौकरी, लोकतंत्र और संविधान क्यों खत्म करना चाहती है? जवाब दें.

2015 में भी आरक्षण को बना चुके हैं मुद्दा : पहले भी आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी को लालू प्रसाद यादव घेर चुके हैं. लालू प्रसाद यादव ने 2015 के विधानसभा चुनाव के समय मोहन भागवत के आरक्षण की समीक्षा के बयान को एक चुनावी मुद्दा बना दिया था. पूरे बिहार में यह माहौल बना दिया गया था कि बीजेपी और संघ परिवार आरक्षण को खत्म करना चाहती है. 2024 के लोकसभा चुनाव में भी लालू प्रसाद यादव एक बार संविधान और आरक्षण का मुद्दा बनाकर इसका राजनीतिक लाभ लेने के प्रयास में हैं.

ये भी पढ़ें-

पटना : लालू यादव ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार को संविधान, गरीब, दलितों और पिछड़ों का विरोधी बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके पीएम मोदी के मुंगेर और अररिया में दिए गए भाषणों पर निशाना साधा. लालू यादव ने सवाल उठाया कि आखिर क्यों बीजेपी लोकतंत्र और संविधान को समाप्त करना चाहती है?

''भारतीय जनता पार्टी, मोदी सरकार और बीजेपी के नेताओं को बाबा साहब अंबेडकर द्वारा रचित देश के सबसे पवित्र ग्रंथ संविधान से नफ़रत क्यों है? मोदी सरकार दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों का आरक्षण, नौकरी, लोकतंत्र और संविधान क्यों समाप्त करना चाहती है? जवाब दें?''- लालू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरजेडी

5 चरणों के लिए लालू ने सेट किया एजेंडा : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निशाने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. लालू प्रसाद यादव ने आज जिस तरह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर संविधान को खत्म करने का आरोप लगाया है. उन्होंने एक तरह से बाकी बचे लोकसभा के 5 चरणों के लिए एजेंडा सेट कर दिया है.

लालू यादव ने क्या लिखा? : लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी से सवाल पूछा है कि भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार और बीजेपी के नेताओं को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित पवित्र संविधान से नफरत क्यों है? मोदी सरकार दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों का आरक्षण एवं नौकरी, लोकतंत्र और संविधान क्यों खत्म करना चाहती है? जवाब दें.

2015 में भी आरक्षण को बना चुके हैं मुद्दा : पहले भी आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी को लालू प्रसाद यादव घेर चुके हैं. लालू प्रसाद यादव ने 2015 के विधानसभा चुनाव के समय मोहन भागवत के आरक्षण की समीक्षा के बयान को एक चुनावी मुद्दा बना दिया था. पूरे बिहार में यह माहौल बना दिया गया था कि बीजेपी और संघ परिवार आरक्षण को खत्म करना चाहती है. 2024 के लोकसभा चुनाव में भी लालू प्रसाद यादव एक बार संविधान और आरक्षण का मुद्दा बनाकर इसका राजनीतिक लाभ लेने के प्रयास में हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.