ETV Bharat / bharat

'अगस्त में गिर जाएगी नरेंद्र मोदी सरकार..' RJD स्थापना दिवस पर लालू यादव की भविष्यवाणी - RJD Foundation Day - RJD FOUNDATION DAY

आरजेडी आज अपना 28वां स्थापना दिवस मना रही है. आज लालू यादव ने बड़ी भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा कि अगस्त तक देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गिर जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि बिहार में लोकसभा चुनाव में थोड़ी और मेहनत किए होते तो 5 से 6 सीटें आरजेडी की बढ़ सकती थीं. पढ़ें पूरी खबर-

लालू यादव
लालू यादव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 5, 2024, 3:38 PM IST

Updated : Jul 5, 2024, 4:30 PM IST

लालू यादव का नरेंद्र मोदी सरकार पर बयान (ETV Bharat)

पटना : राजनीति के माहिर खिलाड़ी और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ी भविष्यवाणी की है. मौका राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस का था. उन्होंने इस दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भरा और साथ ही सभी को तैयार रहने का इशारा भी किया. उन्होंने कहा कि अगस्त महीने तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गिर जाएगी. लालू यादव ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को कुछ टिप्स भी दिए.

'अगस्त में गिर जाएगी मोदी सरकार' : लालू यादव एक पक्खड़ राजनेता हैं. उनके बयान के मायने दूर तक होते हैं. उन्होंने भविष्यवाणी की है कि मोदी सरकार अगस्त महीने में गिर जाएगी, तो उसके पीछे सत्ता पक्ष पर दबाव की रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है. हालांकि लालू यादव के इस बयान पर अभी तक बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन लालू ने अपने कार्यकर्ताओं को साफ मैसेज दे दिया है कि थमना नहीं है, 2025 का विधानसभा लक्ष्य है.

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (ETV Bharat)

'आगे का फैसला तेजस्वी लेगा' : लालू प्रसाद यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने बहुत ज्यादा मेहनत किया. यही कारण है कि पार्टी चार सीटों पर जितने में कामयाब रही. पिछले विधानसभा चुनाव में भी तेजस्वी यादव ने काफी मेहनत की थी और पार्टी को बिहार का सबसे बड़े दल के रूप में स्थापित किया था. लालू यादव ने आज कार्यकर्ताओं के बीच साफ कर दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी का सभी फैसला तेजस्वी यादव लेंगे.

तेजस्वी की हुंकार : स्थापना दिवस समारोह पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव के निशाने पर केंद्र और बिहार की सरकार रही. तेजस्वी यादव ने कहा कि कभी हम सत्ता में रहे कभी विपक्ष में, लेकिन हमने और हमारे नेता ने कभी समझौता नहीं किया. हमलोग कई बार सफल रहे कई बार असफल रहे, लेकिन हमारा कभी हौसला नहीं टूटा.

''हमारी पार्टी इस बार विधान सभा में सबसे बड़ी पार्टी बनके आई है. पहले ये जानता दल का अंग था फिर बाद में इसे अलग करके RJD बनाया गया. जो जानता दल से निकल हुआ परिवार है वो हमारे साथ है और आगे भी रहेगा. RJD एक ऐसा पार्टी है जो कभी BJP के सामने घुटना नहीं टेका. हम चाहते है बिहार के ग़रीब लोगों को मुख्य धारा में लाना चाहते है. इस बार हमारा 9 परसेंट वोट बढ़ा है लोकसभा में, इस बार हमारे गठबंधन ने 9 सीटें जीती है.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार

'विधानसभा में हमारे साथ बेईमानी हुई' : बिहार में हम पिछले विधान सभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनी. हमारे साथ बेईमानी की गई और हमे जानके हराया गया. हमने बिहार में जातीय आधारित गनणा कराया. हमने 17 महीने में जातीय आधारित गणना कराया. हमने पिछड़े- अतिपिछड़े समाज को आगे बढ़ाया. लेकिन हमने पहले हीं कहा था BJP आरक्षण विरोधी है. हमने जो आरक्षण लागू किया था, वो बीजेपी ने रोक दिया. BJP संविधान और आरक्षण विरोधी है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

'सरकार मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं करती' : लोग कहते है डबल इंजन की सरकार है, लेकिन पिछले एक हफ़्ते में एक दर्जन पुल गिर गया. बिहार में अपराध चरम सीमा पर है , पेपर लीक हो रहा है. सरकार कहती है तेजस्वी ने कराया है. अगर हमने पेपर लीक कराया, हमने पुल गिराया तो सरकार गिरफ़्तार क्यों नहीं करती मुझे. मेरे पास तो 17 महीने ग्रामीण विभाग था लेकिन उससे पहले 17 साल तो JDU के पास था. पेपर लीक मामले में अब CBI देख रही है, क्या हुआ सब लीपा पोती हो गया?

'मोदी सबसे कमजोर पीएम' : तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी की 400 पार का नारा दिये थे. इस बार मोदी जी सबसे कमजोर पीएम के तौर पर नज़र आ रहे है. तेजस्वी ने कहा पीएम मोदी इस बार अपना 5 साल का कार्यकाल पुरा नहीं कर पाएँगे. अगर हम 10 सीट और जीत गये होते तो मोदी जी इस बार पीएम नहीं बन पाते.

विशेष राज्य जेडीयू स्थिति स्पष्ट करें : जब JDU केंद्र और राज्य दोनों में सत्ता में है तो भी अब तक विशेष राज्य की माँग कर रहे है. अगर हिम्मत नहीं है तो सत्ता से उतर जाएं और छोड़ दें बिहार की गद्दी. अगर हम सत्ता में आए तो बिहार को आगे लें जाएँगे. देश में 50 ऐसी सीटें हैं जिसपे BJP 1500 वोट से जीती है. अब हम फिर से बिहार में लड़ाई शुरू करेंगे.15 अगस्त के बाद हम बिहार दौरे पर निकलेंगे.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

कब हुआ आरजेडी का गठनः राष्ट्रीय जनता दल का गठन 5 जुलाई 1997 को लालू यादव के नेतृत्व में पार्टी की स्थापना दिल्ली में हुई. लालू के नेतृत्व में रघुवंश प्रसाद सिंह, मोहम्मद शहाबुद्दीन, मुहम्मद तस्लीमुद्दीन, अली असरफ फ़ातिमी, अब्दुल बारी सिद्दीकी समेत 17 लोकसभा और 8 राज्यसभा सांसदों और सैकड़ों वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में राजद की घोषणा हुई थी.

ये भी पढ़ें-

लालू यादव का नरेंद्र मोदी सरकार पर बयान (ETV Bharat)

पटना : राजनीति के माहिर खिलाड़ी और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ी भविष्यवाणी की है. मौका राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस का था. उन्होंने इस दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भरा और साथ ही सभी को तैयार रहने का इशारा भी किया. उन्होंने कहा कि अगस्त महीने तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गिर जाएगी. लालू यादव ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को कुछ टिप्स भी दिए.

'अगस्त में गिर जाएगी मोदी सरकार' : लालू यादव एक पक्खड़ राजनेता हैं. उनके बयान के मायने दूर तक होते हैं. उन्होंने भविष्यवाणी की है कि मोदी सरकार अगस्त महीने में गिर जाएगी, तो उसके पीछे सत्ता पक्ष पर दबाव की रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है. हालांकि लालू यादव के इस बयान पर अभी तक बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन लालू ने अपने कार्यकर्ताओं को साफ मैसेज दे दिया है कि थमना नहीं है, 2025 का विधानसभा लक्ष्य है.

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (ETV Bharat)

'आगे का फैसला तेजस्वी लेगा' : लालू प्रसाद यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने बहुत ज्यादा मेहनत किया. यही कारण है कि पार्टी चार सीटों पर जितने में कामयाब रही. पिछले विधानसभा चुनाव में भी तेजस्वी यादव ने काफी मेहनत की थी और पार्टी को बिहार का सबसे बड़े दल के रूप में स्थापित किया था. लालू यादव ने आज कार्यकर्ताओं के बीच साफ कर दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी का सभी फैसला तेजस्वी यादव लेंगे.

तेजस्वी की हुंकार : स्थापना दिवस समारोह पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव के निशाने पर केंद्र और बिहार की सरकार रही. तेजस्वी यादव ने कहा कि कभी हम सत्ता में रहे कभी विपक्ष में, लेकिन हमने और हमारे नेता ने कभी समझौता नहीं किया. हमलोग कई बार सफल रहे कई बार असफल रहे, लेकिन हमारा कभी हौसला नहीं टूटा.

''हमारी पार्टी इस बार विधान सभा में सबसे बड़ी पार्टी बनके आई है. पहले ये जानता दल का अंग था फिर बाद में इसे अलग करके RJD बनाया गया. जो जानता दल से निकल हुआ परिवार है वो हमारे साथ है और आगे भी रहेगा. RJD एक ऐसा पार्टी है जो कभी BJP के सामने घुटना नहीं टेका. हम चाहते है बिहार के ग़रीब लोगों को मुख्य धारा में लाना चाहते है. इस बार हमारा 9 परसेंट वोट बढ़ा है लोकसभा में, इस बार हमारे गठबंधन ने 9 सीटें जीती है.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार

'विधानसभा में हमारे साथ बेईमानी हुई' : बिहार में हम पिछले विधान सभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनी. हमारे साथ बेईमानी की गई और हमे जानके हराया गया. हमने बिहार में जातीय आधारित गनणा कराया. हमने 17 महीने में जातीय आधारित गणना कराया. हमने पिछड़े- अतिपिछड़े समाज को आगे बढ़ाया. लेकिन हमने पहले हीं कहा था BJP आरक्षण विरोधी है. हमने जो आरक्षण लागू किया था, वो बीजेपी ने रोक दिया. BJP संविधान और आरक्षण विरोधी है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

'सरकार मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं करती' : लोग कहते है डबल इंजन की सरकार है, लेकिन पिछले एक हफ़्ते में एक दर्जन पुल गिर गया. बिहार में अपराध चरम सीमा पर है , पेपर लीक हो रहा है. सरकार कहती है तेजस्वी ने कराया है. अगर हमने पेपर लीक कराया, हमने पुल गिराया तो सरकार गिरफ़्तार क्यों नहीं करती मुझे. मेरे पास तो 17 महीने ग्रामीण विभाग था लेकिन उससे पहले 17 साल तो JDU के पास था. पेपर लीक मामले में अब CBI देख रही है, क्या हुआ सब लीपा पोती हो गया?

'मोदी सबसे कमजोर पीएम' : तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी की 400 पार का नारा दिये थे. इस बार मोदी जी सबसे कमजोर पीएम के तौर पर नज़र आ रहे है. तेजस्वी ने कहा पीएम मोदी इस बार अपना 5 साल का कार्यकाल पुरा नहीं कर पाएँगे. अगर हम 10 सीट और जीत गये होते तो मोदी जी इस बार पीएम नहीं बन पाते.

विशेष राज्य जेडीयू स्थिति स्पष्ट करें : जब JDU केंद्र और राज्य दोनों में सत्ता में है तो भी अब तक विशेष राज्य की माँग कर रहे है. अगर हिम्मत नहीं है तो सत्ता से उतर जाएं और छोड़ दें बिहार की गद्दी. अगर हम सत्ता में आए तो बिहार को आगे लें जाएँगे. देश में 50 ऐसी सीटें हैं जिसपे BJP 1500 वोट से जीती है. अब हम फिर से बिहार में लड़ाई शुरू करेंगे.15 अगस्त के बाद हम बिहार दौरे पर निकलेंगे.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

कब हुआ आरजेडी का गठनः राष्ट्रीय जनता दल का गठन 5 जुलाई 1997 को लालू यादव के नेतृत्व में पार्टी की स्थापना दिल्ली में हुई. लालू के नेतृत्व में रघुवंश प्रसाद सिंह, मोहम्मद शहाबुद्दीन, मुहम्मद तस्लीमुद्दीन, अली असरफ फ़ातिमी, अब्दुल बारी सिद्दीकी समेत 17 लोकसभा और 8 राज्यसभा सांसदों और सैकड़ों वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में राजद की घोषणा हुई थी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 5, 2024, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.