ETV Bharat / bharat

कुआलालंपुर जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग, इंजन में खराबी के चलते हलक में अटकी रही यात्रियों की जान - Malaysia Airlines Flight

Malaysia Airlines Flight Emergency Landing: कुआलालंपुर जा रही मलेशिया एयरलाइंस की एक फ्लाइट को इंजन में समस्या के कारण वापस हैदराबाद लौटना पड़ा. विमान में 138 यात्री सवार थे.

Kuala Lumpur Flight
फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 20, 2024, 5:07 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (RGAI) से कुआलालंपुर जा रही मलेशिया एयरलाइंस की एक फ्लाइट को इंजन में समस्या के कारण वापस हैदराबाद लौटना पड़ा. मलेशिया एयरलाइंस ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की. एयरलाइन का यह बयान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद आया है.

कहा जा रहा है कि इस वीडियो को एक यात्री ने रिकॉर्ड किया था. इस वीडियो फ्लाइट के इंजन में से एक से चिंगारी निकलती दिखाई दे रही थी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

एयरलाइन ने जारी किया बयान
एयरलाइन ने अपने बयान में कहा, 'हम पुष्टि करते हैं कि फ्लाइट नंबर MH199 के उड़ान भरने के बाद इंजन में समस्या आ गई थी. इसके चलते फ्लाइट हैदराबाद लौट आई. विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 3:21 बजे राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरा. सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं.'

बयान में कहा गया है कि प्रभावित यात्रियों को अन्य उड़ानों से उनके डेस्टिनेशन पर भेजा जाएगा. फिलहाल विमान की जांच की जाएगी. मलेशिया एयरलाइंस के लिए सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है.

138 यात्री थे सवार
बता दें कि मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के लिए उड़ान भरने वाले विमान में 138 यात्री सवार थे. सूत्रों के अनुसार हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (RGAI) पर आपातकालीन प्रोटोकॉल के साथ एक फ्लाइट की लैंडिंग की गई है.

यह भी पढ़ें- स्वदेशी तकनीक से भारत विकसित करेगा 5वीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान, सिर्फ अमेरिका, रूस और चीन के पास यह क्षमता

हैदराबाद: तेलंगाना के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (RGAI) से कुआलालंपुर जा रही मलेशिया एयरलाइंस की एक फ्लाइट को इंजन में समस्या के कारण वापस हैदराबाद लौटना पड़ा. मलेशिया एयरलाइंस ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की. एयरलाइन का यह बयान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद आया है.

कहा जा रहा है कि इस वीडियो को एक यात्री ने रिकॉर्ड किया था. इस वीडियो फ्लाइट के इंजन में से एक से चिंगारी निकलती दिखाई दे रही थी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

एयरलाइन ने जारी किया बयान
एयरलाइन ने अपने बयान में कहा, 'हम पुष्टि करते हैं कि फ्लाइट नंबर MH199 के उड़ान भरने के बाद इंजन में समस्या आ गई थी. इसके चलते फ्लाइट हैदराबाद लौट आई. विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 3:21 बजे राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरा. सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं.'

बयान में कहा गया है कि प्रभावित यात्रियों को अन्य उड़ानों से उनके डेस्टिनेशन पर भेजा जाएगा. फिलहाल विमान की जांच की जाएगी. मलेशिया एयरलाइंस के लिए सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है.

138 यात्री थे सवार
बता दें कि मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के लिए उड़ान भरने वाले विमान में 138 यात्री सवार थे. सूत्रों के अनुसार हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (RGAI) पर आपातकालीन प्रोटोकॉल के साथ एक फ्लाइट की लैंडिंग की गई है.

यह भी पढ़ें- स्वदेशी तकनीक से भारत विकसित करेगा 5वीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान, सिर्फ अमेरिका, रूस और चीन के पास यह क्षमता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.