ETV Bharat / bharat

कृष्णा गौर का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- इस पार्टी ने दशकों तक OBC समाज को छला - Big Attack On Congress

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 9, 2024, 6:47 PM IST

Krishna Gaur Big Attack On Congress, भाजपा ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मध्यप्रदेश सरकार की राज्यमंत्री कृष्णा गौर सोमवार को जयपुर के दौरे पर रहीं. यहां वो भाजपा के संगठन पर्व सदस्यता अभियान में मोर्चे के योगदान को लेकर मीडियाकर्मियों से रूबरू हुईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा का ओबीसी मोर्चा सदस्यता अभियान में प्रदेश के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में बढ़ चढ़कर योगदान देगा. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

Krishna Gaur Big Attack On Congress
कृष्णा गौर का कांग्रेस पर बड़ा हमला (ETV BHARAT JAIPUR)
भाजपा ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णा गौर (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर : भाजपा से दूर रहे ओबीसी समाज को साधने के लिए अब पार्टी सदस्यता अभियान का सहारा ले रही है. यही वजह है कि भाजपा के नेता ओबीसी के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. वहीं, सोमवार को जयपुर पहुंचीं भाजपा ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मध्यप्रदेश सरकार की राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ओबीसी समाज के साथ दशकों तक छलावा किया. साथ ही समाज को मुख्यधारा से अलग करने का काम किया, लेकिन अब ओबीसी समाज भाजपा के साथ है. गौर ने आगे अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि ओबीसी मोर्चा प्रदेशभर में घर-घर जाकर भाजपा सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही भाजपा की रीति और नीति से लोगों को अवगत कराने का काम करेगा.

कांग्रेस ने किया ओबीसी समाज के साथ छलावा : कृष्णा गौर ने 'चलो चले ओबीसी के साथ, ओबीसी चले भाजपा के साथ' का नारा देते हुए कहा कि ओबीसी समाज भाजपा के साथ और भाजपा ओबीसी समाज के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रही है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने ओबीसी समाज के साथ छलावा किया और आजादी के बाद से दशकों तक षड्यंत्रपूर्वक ओबीसी समाज को मुख्यधारा से अलग करने का काम किया.

इसे भी पढ़ें - राजनीति में आते ही पहलवान विनेश और बजरंग ने क्या कहा ? - Vinesh Phogat and Bajrang Punia

काका कालेलकर की रिपोर्ट हो या फिर मंडल कमीशन की रिपोर्ट को दबाने का मामला हो, कांग्रेस ने सदैव ओबीसी वर्ग के साथ अन्याय किया. कांग्रेस की नीतियों के चलते ओबीसी समाज की स्थिति दयनीय हुई, लेकिन आज देश में ओबीसी समाज भाजपा की विचारधारा के साथ जुड़ रहा है. भाजपा बाबा साहब द्वारा निर्मित संविधान में निष्ठा रखती है और संविधान के अनुसार काम कर रही है.

कृष्णा गौर ने कहा कि देश में भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया से कार्य करती है. जबकि अन्य पार्टियां या तो परिवारवादी या जातिवादी पार्टियां या फिर व्यक्ति विशेष आधारित पार्टी हैं. वहीं, भाजपा एक राष्ट्रवादी पार्टी है. भाजपा में हर वर्ग के साथ हर समाज का समावेश मिलेगा. विचारधारा आधारित पार्टी भाजपा में सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी और सर्व समावेशी नीति पर कार्य किया जा रहा है. भाजपा का सदस्यता अभियान भी इसी नीति पर चलाया जा रहा है, जहां समाज के सभी वर्गों से संपर्क किया जा रहा है और सभी समाजों के लोगों को भाजपा परिवार में शामिल किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें - विनेश फोगाट को कांग्रेस का टिकट : मंत्री राठौड़ बोले- यह राजनीतिकरण ही था, वरना इंडिया को रेसलिंग में और भी पदक मिल सकते थे - Rathore on Vinesh

ये रहे मौजूद : इस दौरान प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष व सदस्यता अभियान के सह संयोजक मोतीलाल मीणा, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चंपालाल गेदर, मोर्चा में प्रदेश सह प्रभारी संजीव सोनी, मोर्चा के महामंत्री महेंद्र सिंह पंवार और भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ मंच पर उपस्थित रहे.

इससे पूर्व भाजपा प्रदेश कार्यालय में ओबीसी मोर्चा की जयपुर संभाग कार्यशाला आयोजित हुई. इस दौरान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री निर्मल कुमावत, अभियान के जयपुर संभाग प्रभारी सुनील गहलोत, मोर्चा प्रदेश कार्यालय प्रभारी रामेश्वर गुर्जर, जयपुर प्रभारी सरोज प्रजापत, मीडिया प्रभारी अंजू सैनी सहित मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

भाजपा ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णा गौर (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर : भाजपा से दूर रहे ओबीसी समाज को साधने के लिए अब पार्टी सदस्यता अभियान का सहारा ले रही है. यही वजह है कि भाजपा के नेता ओबीसी के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. वहीं, सोमवार को जयपुर पहुंचीं भाजपा ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मध्यप्रदेश सरकार की राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ओबीसी समाज के साथ दशकों तक छलावा किया. साथ ही समाज को मुख्यधारा से अलग करने का काम किया, लेकिन अब ओबीसी समाज भाजपा के साथ है. गौर ने आगे अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि ओबीसी मोर्चा प्रदेशभर में घर-घर जाकर भाजपा सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही भाजपा की रीति और नीति से लोगों को अवगत कराने का काम करेगा.

कांग्रेस ने किया ओबीसी समाज के साथ छलावा : कृष्णा गौर ने 'चलो चले ओबीसी के साथ, ओबीसी चले भाजपा के साथ' का नारा देते हुए कहा कि ओबीसी समाज भाजपा के साथ और भाजपा ओबीसी समाज के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रही है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने ओबीसी समाज के साथ छलावा किया और आजादी के बाद से दशकों तक षड्यंत्रपूर्वक ओबीसी समाज को मुख्यधारा से अलग करने का काम किया.

इसे भी पढ़ें - राजनीति में आते ही पहलवान विनेश और बजरंग ने क्या कहा ? - Vinesh Phogat and Bajrang Punia

काका कालेलकर की रिपोर्ट हो या फिर मंडल कमीशन की रिपोर्ट को दबाने का मामला हो, कांग्रेस ने सदैव ओबीसी वर्ग के साथ अन्याय किया. कांग्रेस की नीतियों के चलते ओबीसी समाज की स्थिति दयनीय हुई, लेकिन आज देश में ओबीसी समाज भाजपा की विचारधारा के साथ जुड़ रहा है. भाजपा बाबा साहब द्वारा निर्मित संविधान में निष्ठा रखती है और संविधान के अनुसार काम कर रही है.

कृष्णा गौर ने कहा कि देश में भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया से कार्य करती है. जबकि अन्य पार्टियां या तो परिवारवादी या जातिवादी पार्टियां या फिर व्यक्ति विशेष आधारित पार्टी हैं. वहीं, भाजपा एक राष्ट्रवादी पार्टी है. भाजपा में हर वर्ग के साथ हर समाज का समावेश मिलेगा. विचारधारा आधारित पार्टी भाजपा में सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी और सर्व समावेशी नीति पर कार्य किया जा रहा है. भाजपा का सदस्यता अभियान भी इसी नीति पर चलाया जा रहा है, जहां समाज के सभी वर्गों से संपर्क किया जा रहा है और सभी समाजों के लोगों को भाजपा परिवार में शामिल किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें - विनेश फोगाट को कांग्रेस का टिकट : मंत्री राठौड़ बोले- यह राजनीतिकरण ही था, वरना इंडिया को रेसलिंग में और भी पदक मिल सकते थे - Rathore on Vinesh

ये रहे मौजूद : इस दौरान प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष व सदस्यता अभियान के सह संयोजक मोतीलाल मीणा, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चंपालाल गेदर, मोर्चा में प्रदेश सह प्रभारी संजीव सोनी, मोर्चा के महामंत्री महेंद्र सिंह पंवार और भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ मंच पर उपस्थित रहे.

इससे पूर्व भाजपा प्रदेश कार्यालय में ओबीसी मोर्चा की जयपुर संभाग कार्यशाला आयोजित हुई. इस दौरान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री निर्मल कुमावत, अभियान के जयपुर संभाग प्रभारी सुनील गहलोत, मोर्चा प्रदेश कार्यालय प्रभारी रामेश्वर गुर्जर, जयपुर प्रभारी सरोज प्रजापत, मीडिया प्रभारी अंजू सैनी सहित मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.