कोलकाता: आपने अक्षय कुमार और अनुपम खेर अभिनीत फिल्म ‘स्पेशल 36’ को रील पर देखा होगा, लेकिन इसे वास्तविक जीवन में देखकर आप हैरान रह जाएंगे. अब सिटी ऑफ जॉय ईरानी गैंग के निशाने पर है, जिसके हथियार दूसरे राज्यों तक फैले हैं. कोलकाता पुलिस के मुख्यालय लालबाजार ने आधी रात तक कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार को इस गिरोह का भंडाफोड़ किया और छह सदस्यों को गिरफ्तार किया.
लालबाजार के सूत्रों ने बताया कि न केवल बंगाल में, बल्कि ईरानी गिरोह के सदस्य गुजरात, राजस्थान, केरल और तमिलनाडु में भी सक्रिय हैं. कोलकाता पुलिस के खुफिया प्रमुख रूपेश कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि, "हम गिरोह का भंडाफोड़ करने वाले पहले व्यक्ति हैं और मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने के लिए अपने अंतर-राज्यीय समकक्षों के संपर्क में हैं."
सूत्रों ने आगे बताया कि गिरोह के सदस्यों ने सीबीआई अधिकारी बनकर कोलकाता, चेन्नई, केरल, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों के व्यापारियों को धमकाया और उनसे लाखों रुपये की उगाही की. पिछले महीने कोलकाता के मुचिपारा, बड़ाबाजार, गरियाहाट पुलिस स्टेशनों में इस संबंध में कई शिकायतें दर्ज की गईं.
कुमार ने कहा, "इसे ईरानी गैंग के नाम से जाना जाता है और यह कई राज्यों में फैला हुआ है. आखिरकार, कोलकाता पुलिस पहली गिरफ्तारी करने में सफल रही." गिरफ्तार लोगों की पहचान कर्नाटक के नवाब अली, अली भगवान और महाराष्ट्र के अली रजा, अमजद अली, इकबाल बरकत और फिरोज अली के रूप में हुई है. पुलिस ने उनके पास से कई आपत्तिजनक साक्ष्य बरामद किए हैं, जिनमें कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों और उनके ठिकानों का विवरण शामिल है.
ये भी पढ़ें- ओडिशा में महिला से रेप के आरोप में 'स्वयंभू धर्मगुरु' गिरफ्तार