कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बुधवार रात 9 बजे चारों ओर अंधेरा छा गया और शहर के कोने-कोने से लोग हाथों में मोमबत्ती और तख्तियां लेकर सड़कों पर उतर आए. इस तरह कोलकाता के लोगों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दुष्कर्म और हत्या की शिकार हुई महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग की.
#WATCH | Kolkata, West Bengal: Massive protest rally held at Shyam Bazaar against the RG Kar Medical College & Hospital rape-murder incident. pic.twitter.com/57OBsTeJ30
— ANI (@ANI) September 4, 2024
विक्टोरिया मेमोरियल हॉल की लाइटें बंद हो गईं, जब पीड़िता के माता-पिता पहली बार अपने घर से बाहर निकले और आरजी कर मेडिकल कॉलेज में छात्रों और डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. इसी अस्पताल में 9 अगस्त को उनकी बेटी का शव मिला था, जिसकी दुष्कर्म के बाद बेरहमी से हत्या की गई थी.
बुधवार को सिर्फ कोलकाता में ही नहीं था, बल्कि बंगाल के कई जिलों में हजारों लोग जलती हुई मोमबत्ती हाथों में लिए सड़कों और गलियों में उमड़ पड़े. 14-15 अगस्त की रात के बाद राज्य में यह दूसरा ऐसा विरोध प्रदर्शन था, जब बंगाल की ज्यादातर महिलाएं 'रिक्लेम द नाइट' (Reclaim the Night ) अभियान में शामिल होने के लिए सड़कों पर उतरीं.
#WATCH | Kolkata, West Bengal: Protestors at Jadavpur area perform street play as a symbol of protest against the RG Kar Medical College & Hospital rape-murder incident. pic.twitter.com/IgINOikuM0
— ANI (@ANI) September 4, 2024
बंगाली फिल्म जगत की कई हस्तियां, अभिनेता, कलाकार और अन्य लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. कोलकाता के प्रमुख चौराहे जैसे एस्प्लेनेड का केंद्रीय व्यापारिक जिला, उत्तर कोलकाता के प्रमुख बिंदु जैसे श्यामबाजार, कॉलेज स्ट्रीट, दक्षिण कोलकाता में गरियाहाट क्रॉसिंग, बल्लीगंज, ढाकुरिया, जादवपुर से लेकर पार्क सर्कस के मध्य कोलकाता के इलाके पूरी तरह से जाम से भरे रहे, प्रदर्शनकारियों ने मोमबत्ती जलाकर जुलूस निकाला और मानव श्रृंखला भी बनाई.
प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टर लेडी डॉक्टर के दुष्कर्म-हत्या मामले की जांच में पुलिस की कथित निष्क्रियता का विरोध और कोलकाता पुलिस आयुक्त को हटाने की मांग कर रहे हैं.
वहीं, मृतक डॉक्टर के माता-पिता ने पुलिस और राज्य के स्वास्थ्य विभाग पर दुष्कर्म और हत्या की जांच में लापरवाही और देरी का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें- RG Kar Case: संदीप घोष का मेडिकल रजिस्ट्रेशन हो सकता है रद्द, डॉक्टरों के महासंघ ने NMC से की अपील