ETV Bharat / bharat

'ममता अपने पापों पर पर्दा डालने के लिए राजनीति कर रही हैं', पीएम मोदी को पत्र लिखने पर बोली भाजपा - Kolkata Rape Murder Case

Kolkata Doctor Rape-Murder Case: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ सख्त केंद्रीय कानून बनाने की मांग की गई है. भाजपा ने ममता के इस कदम को राजनीति से प्रेरित बताया है. कोलकाता रेप-मर्डर मामले पर भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला से ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बात की.

bjp on mamata banerjee letter to pm modi over rape-murder case
ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर की घटना के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 22, 2024, 10:15 PM IST

नई दिल्ली: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुआ. देश भर में रेजिडेंट् डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने हड़ताल की और विरोध मार्च निकाला. कोलकाता में अभी भी डॉक्टर और मेडिकल छात्र न्याय मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं.

भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला से बातचीत (ETV Bharat)

इस घटना को लेकर सियासत भी हो रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दुष्कर्म और हत्या के मामलों को लेकर सख्त केंद्रीय कानून बनाने की मांग की गई है ताकि ऐसे अपराध में शामिल दोषियों को 15 दिनों में सजा सुनाई जा सके. भाजपा ने टीएमसी प्रमुख ममता के इस कदम को राजनीति से प्रेरित बताया है.

भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि जिन लोगों ने दुष्कर्म और हत्या के दोषियों को बचाने और सबूत मिटाने की कोशिश की, अब वे इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं ताकि वे इस पर पर्दा डाल सकें. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी कथित तौर पर बलात्कारियों को संरक्षण देने और सबूत मिटाने का काम करती हैं तो वे इसके लिए खुद को क्या सजा देंगी. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का पाप बेनकाब हो गया है. वह अपने पापों पर पर्दा डालने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही हैं.

यह भी पढ़ें- 'लेडी डॉक्टर' का हत्यारा अब नहीं बचेगा, पूर्व प्रिंसिपल और चार डॉक्टरों का होगा पॉलीग्राफी टेस्‍ट

नई दिल्ली: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुआ. देश भर में रेजिडेंट् डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने हड़ताल की और विरोध मार्च निकाला. कोलकाता में अभी भी डॉक्टर और मेडिकल छात्र न्याय मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं.

भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला से बातचीत (ETV Bharat)

इस घटना को लेकर सियासत भी हो रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दुष्कर्म और हत्या के मामलों को लेकर सख्त केंद्रीय कानून बनाने की मांग की गई है ताकि ऐसे अपराध में शामिल दोषियों को 15 दिनों में सजा सुनाई जा सके. भाजपा ने टीएमसी प्रमुख ममता के इस कदम को राजनीति से प्रेरित बताया है.

भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि जिन लोगों ने दुष्कर्म और हत्या के दोषियों को बचाने और सबूत मिटाने की कोशिश की, अब वे इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं ताकि वे इस पर पर्दा डाल सकें. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी कथित तौर पर बलात्कारियों को संरक्षण देने और सबूत मिटाने का काम करती हैं तो वे इसके लिए खुद को क्या सजा देंगी. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का पाप बेनकाब हो गया है. वह अपने पापों पर पर्दा डालने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही हैं.

यह भी पढ़ें- 'लेडी डॉक्टर' का हत्यारा अब नहीं बचेगा, पूर्व प्रिंसिपल और चार डॉक्टरों का होगा पॉलीग्राफी टेस्‍ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.