श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ पुलिस स्टेशन के इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच थोड़ी देर के लिए गोलीबारी हुई. तलाशी अभियान जारी है. इस बीच अनंतनाग जिले के कोकरनाग के अहलान गदूल में सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया. यहां शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें दो जवान शहीद हो गए जबकि दो अन्य घायल हो गए.
Deeply saddened at the loss of our brave and fearless Indian Army soldiers in a counter terrorist operation in Kokernag, Anantnag (J&K). My heartfelt condolences to the bereaved families. The Nation stands firmly with them, in this hour of grief. https://t.co/U7i15FjaxU
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 11, 2024
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों की शहादत पर दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा,'अनंतनाग के कोकरनाग में आतंकवाद विरोधी अभियान में हमारे बहादुर और निडर भारतीय सेना के जवानों की शहादत पर गहरा दुख हुआ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. इस दुख की घड़ी में राष्ट्र उनके साथ मजबूती से खड़ा है.'
#WATCH | J&K: A brief exchange of firing has taken place between terrorists and security forces in the area of Kishtwar Police station. Search operation is going on.
— ANI (@ANI) August 11, 2024
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/bSHpxA6ze5
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शहीद हुए जवानों के बलिदान को सलाम किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, 'भारतीय सेना के सभी रैंक के जवान बहादुर हवलदार दीपक कुमार यादव और लेफ्टिनेंट कमांडर प्रवीण शर्मा के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी. भारतीय सेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है.'
#WATCH | Anantnag, J&K: Operation underway by Indian Army to track down terrorists at Ahlan Gadool in Kokernag area. Two Army soldiers lost their lives in action and two civilians were injured in the operation.
— ANI (@ANI) August 11, 2024
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/3FXuVy0iLX
राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू- कश्मीर पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के किश्तवाड़ रेंज के कापरान गरोल इलाके में आतंकवादियों के घुसपैठ की खुफिया रिपोर्ट के बाद एक अभियान शुरू किया है. अधिकारियों के अनुसार 9 और 10 अगस्त की रात को शुरू हुए इस अभियान का लक्ष्य ऐसे आतंकवादी हैं जो डोडा क्षेत्र में हाल की घटनाओं के लिए जिम्मेदार माने जाते हैं.
#WATCH | Anantnag, J&K: Operation underway by Indian Army to track down terrorists at Ahlan Gadool in Kokernag area. Two Army soldiers lost their lives in action and two civilians were injured in the operation.
— ANI (@ANI) August 11, 2024
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/54iz1wb8TJ
श्रीनगर में सेना की ओर से एक बयान में कहा गया कि 05 अगस्त 2024 को मानव और इलेक्ट्रॉनिक साधनों के माध्यम से पहले ही पुष्टि हो चुकी थी कि 24 जुलाई को डोडा क्षेत्र में अत्याचारों और घटनाओं के लिए जिम्मेदार आतंकवादी किश्तवाड़ रेंज को पार करके दक्षिण कश्मीर के कापरान गरोल क्षेत्र में घुस आए थे. राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लगातार इन आतंकवादियों पर नजर रखी और 09 और 10 अगस्त 2024 की रात को कापरान के पूर्व में पहाड़ों में सटीक अभियान शुरू किया गया, जहां कथित तौर पर ये आतंकवादी छिपे हुए थे.
बयान के अनुसार 10 अगस्त को दोपहर दो बजे के करीब संदिग्ध गतिविधि देखी गई और चुनौती देने पर आतंकवादियों ने तुरंत अंधाधुंध गोलीबारी की. इसमें दो सैन्यकर्मी और आसपास के दो नागरिक घायल हो गए. घायल नागरिकों के आतंकी इतिहास का पता लगाया जा रहा है. पीआरओ (रक्षा) ने कहा, 'यह क्षेत्र 10,000 फीट से अधिक ऊंचाई पर है और यहां घने जंगल, बड़े-बड़े पत्थर, नाले और अन्य रास्ते हैं, जो ऑपरेशन के लिए गंभीर चुनौती है. सुरक्षा बल सोच-समझकर आगे बढ़ रहे हैं और आतंकवादियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
" #GeneralUpendraDwivedi #COAS and All Ranks of #IndianArmy salute the supreme #Sacrifice of #Bravehearts Hav Dipak Kumar Yadav & L/Nk Praveen Sharma, who laid down their lives in the line of duty, in Anantnag, J&K. #IndianArmy offers deepest condolences and stands firm with the… pic.twitter.com/4sFKVilY1F
— Press Trust of India (@PTI_News) August 10, 2024
कोकरनाग मुठभेड़ में 3-4 आतंकवादी शामिल : आईजी बिरधी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज कहा कि कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग जंगलों में आतंकवादियों के साथ अभियान जारी है. कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विधि कुमार बिरधी ने कहा कि कोकरनाग जंगलों के अहलान, गडोल इलाके में आतंकवादियों के साथ चल रहे अभियान में सेना के दो जवान शहीद हो गया जबकि एक नागरिक मारा गया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है. उन्होंने बताया कि दो नागरिक भी घायल हुए हैं, जिनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल नागरिक का इलाज चल रहा है. आईजीपी ने कहा कि प्रारंभिक इनपुट से पता चलता है कि घेराबंदी वाले क्षेत्र में 3-4 आतंकवादियों का एक समूह है और ये आतंकवादी डोडा से घुसे हो सकते हैं क्योंकि वन क्षेत्र पहाड़ों की उसी श्रेणी में आता है. उन्होंने कहा, "मुठभेड़ स्थल के आसपास घायल हुए नागरिकों की भूमिका की जांच की जा रही है कि वे उसी क्षेत्र में कैसे थे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे. जांच पूरी होने के बाद हम विवरण साझा करेंगे."