रांचीः पहले चरण के रण के लिए सभी अपने अपने तरीके से जोर आजमाइश कर ली. झारखंड की धरती पर इतने दिनों में हर पार्टी के एक से बढ़कर एक दिगग्जों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. अब सभी 683 प्रत्याशियों की निगाहें 13 नवंबर की तारीख पर टिकी है, जिस दिन जनता अपना मत देने के लिए घरों से बाहर आएंगे.
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसके लिए चुनाव प्रचार सोमवार यानी 11 नवंबर की शाम 5 बजे से समाप्त हो गया है. अब से प्रत्याशी सिर्फ जनसंपर्क या डोर-टू-डोर कैम्पेन करेंगे. दूसरी तरफ पहले चरण में 43 सीटों पर होने चुनाव के लिए चुनाव आयोग के साथ साथ प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है. कई इलाकों में मतदान कर्मचारियों को भेजा भी जा चुका है.
प्रचार के आखिरी दिन दिग्गजों ने दिखाया दम
11 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार में राष्ट्रीय पार्टियों के साथ-साथ क्षेत्रीय दलों ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी. सोमवार के दिन झारखंड की धरती पर एक से बढ़कर एक दिग्गजों ने अपने दल और अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किया.
अमित शाह ने संभाली कमान
इसमें सबसे पहले राष्ट्रीय पार्टी भारतीय जनता पार्टी की ओर से खुद देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कमान संभाल ली. जिन्होंने झारखंड के तीन इलाकों में चुनावी सभा को संबोधित किया. सबसे पहले अमित शाह ने कोल्हान के सरायकेला में पूर्व सीएम सह भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन के लिए चुनाव प्रचार किया. यहां से उन्होंने पूरे संथाल को साधने का प्रयास किया.
सरायकेला में गरजने के बाद अमित शाह ने सिमडेगा में चुनाव प्रचार किया. जहां उन्होंने पार्टी प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा के लिए प्रचार किया. इसके साथ ही उन्होंने तमाड़ में जदयू प्रत्याशी राजा पीटर के वोट मांगे.
अमित शाह के साथ-साथ भाजपा शासित दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी झारखंड में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पूरा जोर लगा दिया. एक तरफ गढ़वा और पलामू प्रमंडल में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा संभाला तो इसमें उनका साथ दिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने.
दूसरी ओर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी जमशेदपुर में अपने अलग तेवर में चुनाव किया. यहां उन्होंने जमशेदपुर पूर्व और पश्चिम सीट से भाजपा और जदयू प्रत्याशी के लिए वोट मांगे. वहीं भाजपा नेता सह अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने घाटशिला में चुनाव प्रचार किया.
कांग्रेस ने दिखाया दम
भाजपा के बाद कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी ताकत दिखाई. इंडिया गठबंधन ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पलामू जिला में सभा करके एक साथ पूरे प्रमंडल को साधने का प्रयास किया. बता दें कि पलामू जिला में छतरपुर, बिश्रामपुर, पांकी, डालटनगंज और हुसैनाबाद विधानसभा सीट है.
चुनाव प्रचार में उतरे लालू यादव
वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कोडरमा के मरकच्चो प्रखंड के गुरहा मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने राजद प्रत्याशी सुभाष यादव के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. वहीं कोडरमा सीट से राजद प्रत्याशी सुभाष यादव और बरकट्ठा विधानसभा से जेएमएम प्रत्याशी जानकी यादव ने सोमवार सुबह कोडरमा से बिहार रवाना होने से पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव से बिशुनपुर रोड स्थित सुभाष यादव के आवास पर मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. इस मौके पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने दोनों प्रत्याशियों को जीत का मूल मंत्र भी दिया.
इंडिया गठबंधन के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने भी आखिरी दिन अपना पूरा जोर दिखाया. पप्पू यादव ने गढ़वा के साथ साथ जमशेदपुर में चुनावी सभाएं की और इंडिया गठबंधन के लिए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने केंद्र पर निशाना साधा साथ ही भाजपा को आदिवासी विरोध करार दिया.
पहले चरण में 43 सीटों पर वोटिंग
झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है. 13 नवंबर को राज्य की 43 सीटों पर सुबह सात बजे से होने वाले मतदान के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस चरण में सुरक्षा एवं अन्य दृष्टि से कुल 950 बूथों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से अपराह्न 4 बजे तक ही होगा. वहीं शेष 14 हजार 394 बूथों पर मतदान शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे.
शाम 4 बजे तक मतदान होने वाले सर्वाधिक बूथ मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में हैं, यहां 184 मतदान केंद्रों पर सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक ही वोट डाले जाएंगे. इसके बाद जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में 89, तमाड़ में 57, चाईबासा में 46, लोहरदगा में 48 और गुमला में 52 बूथों पर मतदान एक घंटा पहले समाप्त होगा.
चुनाव आयोग ने पहले चरण के मतदान के लिए व्यापक तैयारी का दावा किया है. इसके तहत प्रत्येक मतदान केन्द्र पर केन्द्रीय बलों की तैनाती के साथ साथ पेट्रोलिंग की पर्याप्त तैयारी की गई है. इस चरण में राज्य के 43 सीटों के लिए 15,344 बूथों पर चुनाव मैदान में खड़े कुल 683 प्रत्याशी की किस्मत का फैसला 1 करोड़ 37 लाख 10 हजार 717 वोटर करेंगे. इस चरण में कुल वोटर में 68 लाख 73 हजार 455 पुरुष, 68 लाख 36 हजार 959 महिला और 303 थर्ड जेंडर शामिल हैं.
पहला चरण में अधिकांश रिजर्व सीटों पर मतदान
13 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान में कुल 683 प्रत्याशी की किस्मत का फैसला होने वाला है. कुल 683 प्रत्याशियों में 609 पुरुष और 73 महिला एवं एक अन्य शामिल है. प्रत्याशियों की संख्या के आधार पर सबसे ज्यादा जमशेदपुर पश्चिम जहां 28 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं सबसे कम जगरनाथपुर सुरक्षित सीट जहां 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस चरण में झारखंड विधानसभा की जिन 43 सीटों के लिए मतदान होंगे उनमें अधिकांश रिजर्व सीटें हैं.
जिन सीटों पर चुनाव होंगे उसमें सामान्य- 17, एससी- 06 और एसटी के लिए 20 सीटें हैं. इस चरण में यदि क्षेत्रफल की दृष्टि से देखें तो सबसे बड़ा विधानसभा मनिका है और सबसे छोटा रांची विधानसभा सीट है. वोटर के लिहाज से सबसे बड़ा विधानसभा हटिया और सबसे छोटा विधानसभा जगरनाथपुर है.
हाई प्रोफाइल सीट
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर है. दूसरी ओर सत्ताधारी दलों के 6 कैबिनेट मंत्रियों की साख दांव पर है. इनमें की ऐसी सीटें हैं जिन पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हैं. इन हाई प्रोफाइल सीटों में सरायकेला, गढ़वा, हुसैनाबाद, रांची, डालटनगंज, कोडरमा, जमशेदपुर पूर्व और लोहरदगा शामिल है.
दांव पर दिग्गजों की साख
पहले चरण में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है. उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, ओडिशा के राज्यपाल और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहु, विधायक सीपी सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, बना गुप्ता, दीपक बिरुवा, रामदास सोरेन शामिल हैं.
इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी और राज्य के पूर्व मंत्री वर्तमान में विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, हटिया सीट से विधायक नवीन जायसवाल, गढ़वा सीट से हेमंत सोरेन कैबिनेट के मंत्री मिथिलेश ठाकुर, बड़कागांव सीट से योगेंद्र साहु के परिवार की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर है.
बीजेपी ने दिये सबसे ज्यादा प्रत्याशी
पहले चरण के चुनाव में सबसे ज्यादा राष्ट्रीय पार्टियों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी ने 36 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है जिसमें 30 पुरुष और छह महिला शामिल हैं. इसके बाद बहुजन समाज पार्टी 29 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं सीपीआईएम 5 सीटों पर और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
बात यदि क्षेत्रीय दलों की करें तो झारखंड मुक्ति मोर्चा 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं आजसू पार्टी चार सीटों पर और राष्ट्रीय जनता दल 5 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इस चरण में सबसे ज्यादा निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या है जिनकी संख्या 334 है.
इन सीटों पर मतदान
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राजधानी रांची के साथ-साथ कोल्हान प्रमंडल में वोटिंग संपन्न करा ली जाएगी. इनमें कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, बिश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा सीट शामिल है. इन सभी सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग कराई जाएगी.
15 अक्टूबर को झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा हुई थी. झारखंड में दो चरणों में मतदान की प्रक्रिया खत्म कर ली जाएगी. पहले चरण में 13 नवंबर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होंगे. वहीं 23 नवंबर को वोटों की गिनती कराई जाएगी. झारखंड विधानसभा कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. इससे पहले 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में पांच चरणों में वोटिंग कराई गयी थी. पहले चरण के लिए अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी हुई. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 25 अक्टूबर से शुरू हुई और स्क्रूटनी के लिए 28 और प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर को खत्म हुआ. पहले चरण के लिए मतदान की तिथि 13 नवंबर 2024 है. दोनों चरणों के मतदान के बाद मतगणना की तारीख 23 नवंबर 2024 है.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: थम गया प्रचार का शोर अब पहले चरण का जोर! मतदान के लिए व्यापक प्रबंध
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: झारखंड के चुनावी रण में दौड़ेंगी 18 हजार हाइटेक गाड़ी, जीपीएस सिस्टम से आयोग रखेगा नजर
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: गुमला से मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से किया गया रवाना