सारण : बिहार के सारण में स्थिति तनावपूर्ण है. जिस प्रकार से जिले में राजनीतिक हिंसा हुई है, उसको देखते हुए ऐहतियातन कदम भी उठाए गए हैं. जहां एक ओर नगर थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी को लाइन हाजिर किया गया है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के दो नेताओं रमाकांत सोलंकी और रविकांत सोलंकी को गिरफ्तार भी किया गया है. दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद है. वहीं हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर है.
दनादन फायरिंग में एक की मौत, 2 घायल : मंगलवार सुबह नगर थाना क्षेत्र के भिखारी ठाकुर चौक के पास दो गुटों के बीच विवाद शुरू हो गया. एक चाय की दुकान में कुछ लोग चाय पी रहे थे. तभी झमेला हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि गोलीबारी की नौबत आ गई. इसमें तीन लोगों को गोली लगी. जिसमें एक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.
RJD समर्थकों पर फायरिंग : बताया जा रहा है कि गोली लगने वाले सभी लोग आरजेडी के समर्थक हैं. गोली लगने से जिसकी मौत हुई है उसका नाम चंदन राय है. गुड्डू राय और मनोज राय घायल हैं, जिनका इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है. गोलीबारी की घटना के बाद एहतियात के तौर पर प्रशासन ने जिला में इंटरनेट सेवा 23 तारीख तक बंद कर दिया है.
''भाजपा के लोग हार के भय से अभी ही घबरा गए हैं. इसीलिए इस तरीके की घटना को अंजाम दे रहे हैं. जिला प्रशासन से हमारी बातचीत हुई है. दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. प्रशासन में आश्वासन दिया है कि बांकी बचे आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
जिला प्रशासन सतर्क : गोलीबारी की घटना के बाद जिला प्रशासन लगातार वहां कैंप कर रहा है. वहीं इलाके में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों को तैनात किया गया है. पुलिस और प्रशासन के सीनियर अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं. 23 मई तक छपरा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.
''दो पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद में गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसमें दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. घटना में संलिप्त किसी शख्स को नहीं छोड़ा जाएगा.''- डॉ. गौरव मंगला, एसपी, सारण
मेरे ऊपर हमला करवाया गया- रोहिणी: सारण से आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने इस घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. रोहिणी आचार्य ने कहा कि, ''भाजपा के गुंडे अपनी होती हार देखकर बौखला गए हैं. कल मैं बूथ पर गई थी, जहां पर बीजेपी के गुंडों ने मुझे बूथ पर भद्दी भद्दी गालियां दी. मुझपर हमले करवाया गया. आज मेरे समर्थकों पर गोली चलाई गई, जिसमें एक की मौत हो गई है.''
'सेल्फ डिफेंस में गोलियां तो चलेंगी हीं..' : मामले में जमकर राजनीति हो रही है. बीजेपी के नेता आरजेडी पर हमलावर हैं. सारण से बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि जहां लालू यादव रहेंगे वहां यह सब नई बात नहीं हैं. राष्ट्रीय जनता दल को खौफनाक और भयानक चेहरा कहा जाता है, उसका असल रुप देखना है तो छपरा आ जाइये.
''इस तरह की घटना हुई है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी के दरवाजे पर 500-700 और 1000 लोग लेकर रातभर, सुबह तक चढ़ाई कीजिएगा तो सेल्फ डिफेंस में गोलियां चलती हैं. फिर लगातार गोलियां चलती हैं. पूरा प्रशासन छपरा में मौजूद है. वैसे भी हॉट सीट कहलाता था तो अब असल में हॉट हो गया है.''- राजीव प्रताप रूडी, बीजेपी प्रत्याशी, सारण लोकसभा
कब से विवाद हुआ शुरू : दरअसल, छपरा में पिछले दो दिनों से तनाव की स्थिति बनी हुई है. पांचवें चरण के मतदान के दौरान सारण के बूथ संख्या 118 पर कुछ तनाव हो गया था. बीजेपी वाले आरोप लगा रहे हैं कि रोहिणी आचार्य उस बूथ पर पहुंचकर भाजपा समर्थकों को बूथ से चले जाने को कह रही थी. इसी बात को लेकर बीजेपी समर्थक और राजद समर्थकों के बीच में विवाद शुरू हो गया. स्थिति पत्थरबाजी की हो गई. प्रशासन को वहां कैंप करना पड़ा.
STET परीक्षा रद्द : सारण गोलीकांड के चलते जिले में बिहार विद्यालयी परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 22 और 23 मई की परीक्षा को छपरा में रद्द कर दिया गया है. बता दें कि जिले में 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे लेकिन बवाल की वजह से प्रशासन ने एहतियातन परीक्षा को रद्द कर दिया है.
ये भी पढ़ें :-