किशनगंज : बांग्लादेश संकट के बाद बांग्लादेशीय नागरिकों द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिशें बढ़ गईं हैं. हालांकि बीएसएफ और स्थानीय पुलिस ने सभी घुसपैठियों को वापस लौटा दिया है. बीएसएफ और स्थानीय पुलिस के साथ स्थानीय ग्रामीण भी सीमा पर बैठकर अपने गांव में घुसपैठ रोकने के लिए मुस्तैदी से बैठे हुए हैं. पिछले कई दिनों से बांग्लादेश के राजनीतिक हालात ठीक नहीं है, जिसके चलते वहां पर अराजकता बढ़ गई है. लोग अपने जान-माल की सुरक्षा के लिए भारत में घुसना चाहते हैं लेकिन नाकाम हो रहे हैं.
घुसपैठ की कोशिश नाकाम : मालूम हो की बीते कई दिनों से बांग्लादेश में हिंसा जारी है. उपद्रव और हिंसा के भय से बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी नागरिक देश छोड़ने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. ताकि उनके जान माल की रक्षा हो सके. उसी क्रम में किशनगंज से सटे बंगाल के इस्लामपुर थाना क्षेत्र से सटे बांग्लादेश की सीमा पर सैकड़ों बांग्लादेशी नागरिक आ गए और भारत से शरण मांगने लगे.
![बीएसएफ का मोराघाटी बीओपी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-08-2024/22157824_bsf.png)
बीएसएफ और स्थानीय पुलिस ने घुसपैठियों को लौटाया : बांग्लादेशी नागरिकों के बॉर्डर पर जमा होने की सूचना के बाद बीएसएफ कमांडेंट अजय शुक्ला, इस्लामपुर थाने के एसपी जेबी थॉमस पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और हालत का जायजा लेने के साथ साथ अधिकारियों ने बीजीबी के सहयोग से सभी नागरिकों को वापस उनके गांव भेज दिया है.
भारत के स्थानीय लोग बीएसएफ के साथ जुटे : सीमा सुरक्षा बल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर के अधीनस्थ दो बीओपी पर घुसपैठ की कोशिश की गई. जहां अधिकारियों और जवानों द्वारा समझाबुझा कर सभी को वापस भेज दिया गया है. बीएसएफ द्वारा बताया गया की स्थिति को देखते हुए सभी बीओपी पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है.
![पश्चिम बंगाल पुलिस और बीएसएफ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-08-2024/22157824_gfv.png)
'हर हालात पर नजर'-BSF : आपात स्थिति से निपटने के लिए 24 घंटे सख्त निगरानी का निर्देश दिया गया है. जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है की ''बीएसएफ, उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बनाए रखने और क्षेत्र में सभी व्यक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारी सेनाएं स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही हैं और किसी भी घटनाक्रम का जवाब देने के लिए तैयार हैं.''
35 किलोमीटर दूर है बांग्लादेश की सीमा : बता दें कि किशनगंज से 35 किलोमीटर दूर बांग्लादेश की सीमा लगती है. इस बीच वेस्ट बंगाल का हिस्सा है. लेकिन घुसपैठ करके ज्यादातर बांग्लादेशी नागरिक बंगाल की सीमा पार करके इस्लामपुर थाने के पास वाले इलाके से किशनगंज में घुसने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन पहले से तैनात ग्रामीण और बीएसएफ ने ऐसा होने से रोक लिया और जितने भी घुसपैठ कर चुके थे उन्हें समझाकर वापस लौटाया.
ये भी पढ़ें-
- बांग्लादेश में उथल-पुथल के बीच, असम के सीएम ने असम, बंगाल, झारखंड के हिंदुओं को लेकर चिंता व्यक्त की - Assam CM On Bangladesh Crisis
- 'ना बिहार के रहे, ना पाकिस्तान के..', बंटवारे में पाकिस्तान गये बिहारी मुसलमान पहचान के मोहताज - Bihari Muslims In Bangladesh
- अधर में भविष्य: बांग्लादेश में हिंसा के बाद मेडिकल छात्र वापस लौटे बिहार, अब हालात सामान्य होने का इंतजार - BANGLADESH VIOLENCE
- बांग्लादेश संकट से बिहार का व्यापार प्रभावित, बाजार को लगा 1000 करोड़ का फटका, देखें किसे हुआ ज्यादा नुकसान? - Bangladesh Bihar Trade