ETV Bharat / bharat

हेड कॉस्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी का हत्यारा गिरफ्तार, डबल मर्डर पर फुल सियासी महाभारत

पुलिसवाले की बीवी और बेटी के मर्डर पर छत्तीसगढ़ में सियासी महाभारत तेज हो गई है. कांग्रेस के आरोपों का बीजेपी ने दिया है जवाब.

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

Updated : 1 hours ago

political Mahabharata on double murder
सूरजपुर कांड पर सियासत तेज (ETV Bharat)

सूरजपुर: सूरजपुर में हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या कर फरार आरोपी कुलदीप साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी कुलदीप साहू बलरामपुर से झारखंड जाने वाली बस में बैठकर भागने की कोशिश में था. इसी बीच सूरजपुर पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे पकड़ लिया. पुलिस अब आरोपी से डबल मर्डर को लेकर पूछताछ में जुटी है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी हत्याकांड से जुड़े सारे राज कबूल कर सकता है. पकड़े जाने के बाद उसे करीब 40 मिनट तक सायबर सेल के दफ्तर में रखा गया. उसके बाद सूरजपुर पुलिस उसे लेकर करंजी थाने पहुंची है. करंजी थाने में फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. आरोपी को जिस वक्त पकड़ा गया वो बलरामपुर एसपी दफ्तर के बाहर खड़ी यात्री बस में सवार था.

बलरामपुर से पकड़ा गया आरोपी कुलदीप साहू (ETV Bharat)
आरोपी को लाया गया बलरामपुर (ETV Bharat)

हिस्ट्रीशीटर ने किया डबल मर्डर: कुलदीप साहू हिस्ट्रीशीटर है. दुर्गा विसर्जन के दौरान उसने एक आरक्षक पर गर्म तेल फेंक दिया था. जिससे आरक्षक झुलस गया. इस घटना के बाद पुलिस टीम बनाकर आरोपी कुलदीप की पतासाजी में जुटी थी. इसी दौरान उसने कोतवाली में तैनात प्रधान आरक्षक तालिब शेख के घर में घुसकर उसकी पत्नी और बेटी की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक तालिब शेख की पत्नी महनाज (35) और बेटी आलिया (11) के शव सोमवार सुबह सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन क्षेत्र में उनके घर से 4 किमी दूर पीढ़ा गांव के बाहरी इलाके में मिले.

भीड़ ने लगाई थी आग और किया था पथराव (ETV Bharat)

गुस्से में भीड़ ने लगाई आग: सूरजपुर डबल मर्डर की इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी कुलदीप साहू के घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए घटनास्थल पर मौजूद एसडीएम पर भी हमला हुआ. शहर में किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. कलेक्टर और आईजी ने उपद्रवियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कानून को हाथ में लिया कानून उनसे सख्ती से निपटेगा.

भीड़ ने किया पथराव (ETV Bharat)

मनेंद्रगढ़ के रहने वाले हैं तालिब शेख: हेड कांस्टेबल तालिब शेख मनेंद्रगढ़ के रहने वाले हैं. मंगलवार को मनेंद्रगढ़ में उनकी पत्नी और पुत्री का गमगीन माहौल में जनाजा उठाया गया. इस दौरान जनसैलाब उमड़ा पड़ा. मनेन्द्रगढ़ के मौहारपारा कबिस्तान में पत्नी और बेटी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. तालिब शेख की बीवी और बेटी के जनाजे में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

पुलिस वाले पर फेंका था खौलता तेल (ETV Bharat)

सरकार ने दिया कड़ी कार्रवाई का भरोसा: छत्तीसगढ़ के दोनों डिप्टी सीएम ने सूरजपुर डबल मर्डर केस में कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है.डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा है कि ''गुनहगार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी.'' वहीं प्रदेश के गृहमंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. विजय शर्मा ने कहा है कि ''यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आरोपी को सजा मिले.''

टीएस सिंहदेव ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल (ETV Bharat)

''जिलाबदर बदमाश कैसे शहर में घूमता रहा'': वहीं कांग्रेस ने सूरजपुर की घटना को बेहद दर्दनाक और भयावह बताया है. पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने आरोल लगाया, ''सरकार के संरक्षण में पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसका नतीजा है कि सूरजपुर जैसी घटनाएं देखने को मिली है. कांग्रेस सरकार में जिला बदर किए गए हत्या के आरोपी पर भाजपा प्रशासन अगर नजर रखती तो ऐसी घटना नहीं होती.''

रमन सिंह ने कड़ी कार्रवाई का दिया भरोसा (ETV Bharat)

''सिंहेदव जानते सब हैं फिर वहीं बात कहते हैं'': टीएस सिंहदेव के आरोपों पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ''ऐसे अपराधों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. सिंहदेव जी कहते हैं ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए पर वो खुद उसपर बोलते हैं. आरोपी की अगर कोई पहचान है तो उसे छुपाना कठिन होता है. ऐसी घटना में कांग्रेस का कोई जुड़ा होगा तो अलग बात है. पूरे घटनाक्रम पर कांग्रेस पार्टी को कटघरे में खड़ा करने का कोई विषय नहीं है''.

बलरामपुर से हुई हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी: पुलिस ने डबल मर्डर के आरोपी कुलदीप साहू को बलरामपुर से गिरफ्तार किया है. पकड़े जाने के बाद उसे सायबर सेल के दफ्तर में कुछ देर के लिए रखा गया. आरोपी को लेकर शाम 4 बजे पुलिस बलरामपुर से रवाना हुई लेकिन उसे कहां ले जाया गया है ये पता नहीं चल पाया है. आरोपी को पकड़ने के लिए सूरजपुर से स्पेशल टीम बलरामपुर पहुंची थी. जिस वक्त बदमाश को पकड़ा गया वो बलरामपुर एसपी दफ्तर के बाहर खड़ी यात्री बस में सवार था.

सूरजपुर की घटना खुल्लम खुल्ला लापरवाही का नतीजा, ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं हो: टीएस सिंहदेव
प्रधान आरक्षक की बीवी और बेटी का कातिल गिरफ्तार, झारखंड भागने की फिराक में था कुलदीप साहू
छत्तीसगढ़ में डबल मर्डर से उबला सूरजपुर, पुलिसकर्मी की पत्नी बेटी की हत्या, कांग्रेस बीजेपी में सियासत

सूरजपुर: सूरजपुर में हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या कर फरार आरोपी कुलदीप साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी कुलदीप साहू बलरामपुर से झारखंड जाने वाली बस में बैठकर भागने की कोशिश में था. इसी बीच सूरजपुर पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे पकड़ लिया. पुलिस अब आरोपी से डबल मर्डर को लेकर पूछताछ में जुटी है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी हत्याकांड से जुड़े सारे राज कबूल कर सकता है. पकड़े जाने के बाद उसे करीब 40 मिनट तक सायबर सेल के दफ्तर में रखा गया. उसके बाद सूरजपुर पुलिस उसे लेकर करंजी थाने पहुंची है. करंजी थाने में फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. आरोपी को जिस वक्त पकड़ा गया वो बलरामपुर एसपी दफ्तर के बाहर खड़ी यात्री बस में सवार था.

बलरामपुर से पकड़ा गया आरोपी कुलदीप साहू (ETV Bharat)
आरोपी को लाया गया बलरामपुर (ETV Bharat)

हिस्ट्रीशीटर ने किया डबल मर्डर: कुलदीप साहू हिस्ट्रीशीटर है. दुर्गा विसर्जन के दौरान उसने एक आरक्षक पर गर्म तेल फेंक दिया था. जिससे आरक्षक झुलस गया. इस घटना के बाद पुलिस टीम बनाकर आरोपी कुलदीप की पतासाजी में जुटी थी. इसी दौरान उसने कोतवाली में तैनात प्रधान आरक्षक तालिब शेख के घर में घुसकर उसकी पत्नी और बेटी की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक तालिब शेख की पत्नी महनाज (35) और बेटी आलिया (11) के शव सोमवार सुबह सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन क्षेत्र में उनके घर से 4 किमी दूर पीढ़ा गांव के बाहरी इलाके में मिले.

भीड़ ने लगाई थी आग और किया था पथराव (ETV Bharat)

गुस्से में भीड़ ने लगाई आग: सूरजपुर डबल मर्डर की इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी कुलदीप साहू के घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए घटनास्थल पर मौजूद एसडीएम पर भी हमला हुआ. शहर में किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. कलेक्टर और आईजी ने उपद्रवियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कानून को हाथ में लिया कानून उनसे सख्ती से निपटेगा.

भीड़ ने किया पथराव (ETV Bharat)

मनेंद्रगढ़ के रहने वाले हैं तालिब शेख: हेड कांस्टेबल तालिब शेख मनेंद्रगढ़ के रहने वाले हैं. मंगलवार को मनेंद्रगढ़ में उनकी पत्नी और पुत्री का गमगीन माहौल में जनाजा उठाया गया. इस दौरान जनसैलाब उमड़ा पड़ा. मनेन्द्रगढ़ के मौहारपारा कबिस्तान में पत्नी और बेटी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. तालिब शेख की बीवी और बेटी के जनाजे में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

पुलिस वाले पर फेंका था खौलता तेल (ETV Bharat)

सरकार ने दिया कड़ी कार्रवाई का भरोसा: छत्तीसगढ़ के दोनों डिप्टी सीएम ने सूरजपुर डबल मर्डर केस में कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है.डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा है कि ''गुनहगार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी.'' वहीं प्रदेश के गृहमंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. विजय शर्मा ने कहा है कि ''यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आरोपी को सजा मिले.''

टीएस सिंहदेव ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल (ETV Bharat)

''जिलाबदर बदमाश कैसे शहर में घूमता रहा'': वहीं कांग्रेस ने सूरजपुर की घटना को बेहद दर्दनाक और भयावह बताया है. पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने आरोल लगाया, ''सरकार के संरक्षण में पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसका नतीजा है कि सूरजपुर जैसी घटनाएं देखने को मिली है. कांग्रेस सरकार में जिला बदर किए गए हत्या के आरोपी पर भाजपा प्रशासन अगर नजर रखती तो ऐसी घटना नहीं होती.''

रमन सिंह ने कड़ी कार्रवाई का दिया भरोसा (ETV Bharat)

''सिंहेदव जानते सब हैं फिर वहीं बात कहते हैं'': टीएस सिंहदेव के आरोपों पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ''ऐसे अपराधों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. सिंहदेव जी कहते हैं ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए पर वो खुद उसपर बोलते हैं. आरोपी की अगर कोई पहचान है तो उसे छुपाना कठिन होता है. ऐसी घटना में कांग्रेस का कोई जुड़ा होगा तो अलग बात है. पूरे घटनाक्रम पर कांग्रेस पार्टी को कटघरे में खड़ा करने का कोई विषय नहीं है''.

बलरामपुर से हुई हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी: पुलिस ने डबल मर्डर के आरोपी कुलदीप साहू को बलरामपुर से गिरफ्तार किया है. पकड़े जाने के बाद उसे सायबर सेल के दफ्तर में कुछ देर के लिए रखा गया. आरोपी को लेकर शाम 4 बजे पुलिस बलरामपुर से रवाना हुई लेकिन उसे कहां ले जाया गया है ये पता नहीं चल पाया है. आरोपी को पकड़ने के लिए सूरजपुर से स्पेशल टीम बलरामपुर पहुंची थी. जिस वक्त बदमाश को पकड़ा गया वो बलरामपुर एसपी दफ्तर के बाहर खड़ी यात्री बस में सवार था.

सूरजपुर की घटना खुल्लम खुल्ला लापरवाही का नतीजा, ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं हो: टीएस सिंहदेव
प्रधान आरक्षक की बीवी और बेटी का कातिल गिरफ्तार, झारखंड भागने की फिराक में था कुलदीप साहू
छत्तीसगढ़ में डबल मर्डर से उबला सूरजपुर, पुलिसकर्मी की पत्नी बेटी की हत्या, कांग्रेस बीजेपी में सियासत
Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.