ETV Bharat / bharat

पुणे से किडनैप हुए युवक को साहिबगंज पुलिस ने कराया मुक्त, दो आरोपी गिरफ्तार - KIDNAPPED PERSON FREED IN SAHIBGANJ

साहिबगंज पुलिस ने पुणे से अपहृत युवक को अपराधियों के चंगुल से मुक्त कराया. मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया.

kidnapped- pune person-freed-and-two-accused-arrested-in-sahibganj
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 20, 2024, 8:44 AM IST

साहिबगंज: जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुणे के रहने वाले अपह्रत यशवंत हिरामन विनोदे को राधानगर थाना अंतर्गत गोलडाढ़ चुआड़ दियारा क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया. वहीं, पांच आरोपियों में से दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, जिसमें से एक आरोपी मालदा का रहने वाला है और दूसरा जिला के राधानगर का रहने वाला है.

जानकारी देते एसपी (ETV BHARAT)

पुलिस कप्तान अमित कुमार सिंह ने बताया कि पुणे निवासी यशवंत हिरामन विनोदे का इनके ही मकान में रहने वाले मालदा निवासी राजू ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया था. यशवंत के पास 40 कमरे हैं, जिसे किराए पर लगाया जाता है. राजू पिछले डेढ़ साल से उनके घर रह रहा था. इस दौरान राजू ने उनका विश्वास जीता और तीर्थ कराने के बहाने से उन्हें गंगा सागर ले गया. जहां अपने साथियों के सहयोग से यशवंत का अपहरण कर लिया और फिर साहिबगंज के दियारा क्षेत्र लेकर पहुंचा.

एसपी ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने यशवंत के मोबाइल से उसके बेटे को फोन कर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. इसके बाद उसके बेटे ने आरोपियों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया. इसके बाद पुणे पुलिस सक्रिय हो गयी. एसपी ने बताया कि रात के 12:30 बजे मालदा जिले के एसपी से बात हुई. उसके बाद पांच थाने राजमहल, तीनपहाड़, राधानगगर, बरहड़वा और तालझारी की पुलिस के साथ राजमहल एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन हुआ.

एसपी ने बताया कि पुलिस की टीम मोबाइल लोकेशन ट्रेस के आधार पर गंगा में नाव से गश्ती करने लगी. कुछ टीमें सादे लिबास में दियारा क्षेत्र में गई. इस दौरान अपहरणकर्ता अपने स्थल को बार-बार बदल रहा था. लेकिन पुलिस की टीम ने शनिवार सुबह करीब पांच बजे छापेमारी की और यशवंत हिरामन विनोदे को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने मौके से दो अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया गया. जबकि तीन आरोपी पानी में कूदकर फरार हो गए. सभी आरोपी की पहचान हो चुकी है. एसपी ने बताया कि पुणे पुलिस के साहिबगंज पहुंचने के बाद सभी गिरफ्तार आरोपियों को उनके हवाले कर दिया गया. किडनैप व्यक्ति के शरीर में पानी की कमी हो गई थी, जिसे दवा देकर इलाज किया गया.

ये भी पढ़ें: 8 लाख की फिरौती के लिए लड़के का किया अपहरण, पुलिस ने फिल्मी अंदाज में दबोचा

ये भी पढ़ें: शादी के लिए दो लड़कों ने दो नाबालिग लड़कियों को घर से भगाया, पुलिस ने दबोचा

साहिबगंज: जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुणे के रहने वाले अपह्रत यशवंत हिरामन विनोदे को राधानगर थाना अंतर्गत गोलडाढ़ चुआड़ दियारा क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया. वहीं, पांच आरोपियों में से दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, जिसमें से एक आरोपी मालदा का रहने वाला है और दूसरा जिला के राधानगर का रहने वाला है.

जानकारी देते एसपी (ETV BHARAT)

पुलिस कप्तान अमित कुमार सिंह ने बताया कि पुणे निवासी यशवंत हिरामन विनोदे का इनके ही मकान में रहने वाले मालदा निवासी राजू ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया था. यशवंत के पास 40 कमरे हैं, जिसे किराए पर लगाया जाता है. राजू पिछले डेढ़ साल से उनके घर रह रहा था. इस दौरान राजू ने उनका विश्वास जीता और तीर्थ कराने के बहाने से उन्हें गंगा सागर ले गया. जहां अपने साथियों के सहयोग से यशवंत का अपहरण कर लिया और फिर साहिबगंज के दियारा क्षेत्र लेकर पहुंचा.

एसपी ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने यशवंत के मोबाइल से उसके बेटे को फोन कर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. इसके बाद उसके बेटे ने आरोपियों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया. इसके बाद पुणे पुलिस सक्रिय हो गयी. एसपी ने बताया कि रात के 12:30 बजे मालदा जिले के एसपी से बात हुई. उसके बाद पांच थाने राजमहल, तीनपहाड़, राधानगगर, बरहड़वा और तालझारी की पुलिस के साथ राजमहल एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन हुआ.

एसपी ने बताया कि पुलिस की टीम मोबाइल लोकेशन ट्रेस के आधार पर गंगा में नाव से गश्ती करने लगी. कुछ टीमें सादे लिबास में दियारा क्षेत्र में गई. इस दौरान अपहरणकर्ता अपने स्थल को बार-बार बदल रहा था. लेकिन पुलिस की टीम ने शनिवार सुबह करीब पांच बजे छापेमारी की और यशवंत हिरामन विनोदे को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने मौके से दो अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया गया. जबकि तीन आरोपी पानी में कूदकर फरार हो गए. सभी आरोपी की पहचान हो चुकी है. एसपी ने बताया कि पुणे पुलिस के साहिबगंज पहुंचने के बाद सभी गिरफ्तार आरोपियों को उनके हवाले कर दिया गया. किडनैप व्यक्ति के शरीर में पानी की कमी हो गई थी, जिसे दवा देकर इलाज किया गया.

ये भी पढ़ें: 8 लाख की फिरौती के लिए लड़के का किया अपहरण, पुलिस ने फिल्मी अंदाज में दबोचा

ये भी पढ़ें: शादी के लिए दो लड़कों ने दो नाबालिग लड़कियों को घर से भगाया, पुलिस ने दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.