ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी की यात्रा से पहले पटियाला में लिखे गए खालिस्तानी नारे, किसानों का बड़ा ऐलान - PM Modi Punjab Visit

PM Modi Punjab Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में चुनावी रैलियां करने के लिए कल से 2 दिनों के लिए पंजाब जा रहे हैं. उनकी यात्रा से पहले पटियाला में कई जगहों पर खालिस्तानी झंडे फहराए गए हैं.

Patiala
पटियाला में लिखे गए खालिस्तानी नारे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 22, 2024, 10:02 AM IST

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पंजाब के दौरे पर जाएंगे, जहां वह पटियाला में चुनावी रैली करेंगे. हालांकि, उनकी यात्रा से पहले से पहले पटियाला में कई जगहों पर खालिस्तानी नारे लिखे गए हैं और उनका विरोध करने की चेतावनी भी दी गई है. इसको लेकर सिख फॉर जस्टिस (SFJ) प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी किया है.

इस वीडियो को जारी कर पन्नू ने खालिस्तानी नारे लिखने की जिम्मेदारी ली है.पन्नू ने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के पटियाला दौरे से पहले कई जगहों पर खालिस्तानी झंडे फहराए हैं और उनके पंजाब दौरे के दौरान उनका विरोध किया जाएगा.

कहां होगी प्रधानमंत्री की रैली?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में चुनावी रैलियां करने के लिए कल से 2 दिनों के लिए पंजाब जा रहे हैं. वह अपने पंजाब दौरे के दौरान पहली रैली 23 मई को पटियाला में करेंगे, जहां से प्रणीत कौर बीजेपी उम्मीदवार हैं. वहीं, अगले दिन 24 मई को प्रधानमंत्री गुरदासपुर और जालंधर में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में रैलियों को संबोधित करेंगे.

पटियाला में लिखे गए खालिस्तानी नारे (ETV Bharat)

किसानों ने भी किया विरोध का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान किसानों ने भी विरोध का ऐलान किया है. किसान संगठनों ने शंभू रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोको आंदोलन स्थगित कर दिया है और अब वे बीजेपी नेताओं के घरों के सामने धरना देंगे और पीएम मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनका विरोध करेंगे. इसके साथ ही भारतीय किसान यूनियन उगराहां ने भी प्रधानमंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

प्रधानमंत्री मोदी से पूछे जाएंगे सवाल
23 तारीख को पटियाला में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली के दौरान किसान संवैधानिक और लोकतांत्रिक तरीके से प्रधानमंत्री मोदी से सवाल भी करेंगे और पूछा जाएगा कि उन्होंने धोखा क्यों दिया और क्यों झूठ बोला? और लिखित में देने के बावजूद वादा पूरा क्यों नहीं किया गया?

यह भी पढ़ें- मोदी बोले- सपा वाले कहते थे, लड़के हैं गलती हो जाती है, अब करके दिखाएं, वो हाल करेंगे सोचा न होगा

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पंजाब के दौरे पर जाएंगे, जहां वह पटियाला में चुनावी रैली करेंगे. हालांकि, उनकी यात्रा से पहले से पहले पटियाला में कई जगहों पर खालिस्तानी नारे लिखे गए हैं और उनका विरोध करने की चेतावनी भी दी गई है. इसको लेकर सिख फॉर जस्टिस (SFJ) प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी किया है.

इस वीडियो को जारी कर पन्नू ने खालिस्तानी नारे लिखने की जिम्मेदारी ली है.पन्नू ने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के पटियाला दौरे से पहले कई जगहों पर खालिस्तानी झंडे फहराए हैं और उनके पंजाब दौरे के दौरान उनका विरोध किया जाएगा.

कहां होगी प्रधानमंत्री की रैली?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में चुनावी रैलियां करने के लिए कल से 2 दिनों के लिए पंजाब जा रहे हैं. वह अपने पंजाब दौरे के दौरान पहली रैली 23 मई को पटियाला में करेंगे, जहां से प्रणीत कौर बीजेपी उम्मीदवार हैं. वहीं, अगले दिन 24 मई को प्रधानमंत्री गुरदासपुर और जालंधर में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में रैलियों को संबोधित करेंगे.

पटियाला में लिखे गए खालिस्तानी नारे (ETV Bharat)

किसानों ने भी किया विरोध का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान किसानों ने भी विरोध का ऐलान किया है. किसान संगठनों ने शंभू रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोको आंदोलन स्थगित कर दिया है और अब वे बीजेपी नेताओं के घरों के सामने धरना देंगे और पीएम मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनका विरोध करेंगे. इसके साथ ही भारतीय किसान यूनियन उगराहां ने भी प्रधानमंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

प्रधानमंत्री मोदी से पूछे जाएंगे सवाल
23 तारीख को पटियाला में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली के दौरान किसान संवैधानिक और लोकतांत्रिक तरीके से प्रधानमंत्री मोदी से सवाल भी करेंगे और पूछा जाएगा कि उन्होंने धोखा क्यों दिया और क्यों झूठ बोला? और लिखित में देने के बावजूद वादा पूरा क्यों नहीं किया गया?

यह भी पढ़ें- मोदी बोले- सपा वाले कहते थे, लड़के हैं गलती हो जाती है, अब करके दिखाएं, वो हाल करेंगे सोचा न होगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.