ETV Bharat / bharat

'मीडिया के सवाल पर केजरीवाल का कंपन बताता है कि सीएम आवास पर बहुत कुछ हुआ' - बीजेपी - Swati Maliwal Assault Case - SWATI MALIWAL ASSAULT CASE

महिला आयोग की प्रमुख और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर हमला बोला. इस मामले में ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा से बात की...

SWATI MALIWAL ASSAULT CASE
स्वाति मालीवाल मामले में बीजेपी हुई हमलावर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 17, 2024, 3:32 PM IST

स्वाति मालीवाल मामले में बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा से बातचीत (ETV Bharat)

नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की पिटाई के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को घेरा है. शुक्रवार‌ को भाजपा नेता निर्मला सीतारमण ने‌ कहा कि मामले में‌ मुख्यमंत्री पर सीधा आरोप है और उन्होंने आज तक इस मामले का खंडन तक नहीं किया. उन्होंने कहा कि मालीवाल की‌ हालत इतनी खराब थी कि स्वास्थ्य जांच के‌ लिए जाने वाली स्वाति मालीवाल पैदल तक नहीं जा पा रही थीं.

उन्होंने कहा‌ कि यह बहुत ही दुखद है और मुख्यमंत्री इस पर जवाब दें. निर्मला सीतारमण ने कहा कि 13 मई की‌ यह घटना है और आज तक मुख्यमंत्री ने एक भी जवाब नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि बेशर्मी और डर के मारे अभी तक सीएम कुछ बोल नहीं रहे हैं. एक महिला जिसे खुद सीएम ने महिला आयोग की अध्यक्ष बनाया और उस पर हुए अत्याचार का कोई जवाब नहीं है आम आदमी पार्टी के पास.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिला आयोग की प्रमुख और राज्यसभा सांसद पर कोई शब्द नहीं बोला. मुख्यमंत्री के घर में विभव कुमार ने सांसद के साथ मारपीट की. मुख्यमंत्री को इस पर बयान देने का भी आत्मविश्वास नहीं है. इस पर मुख्यमंत्री को क्षमा मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा था कि कार्यवाही की‌ जाएगी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया.

उन्होंने कहा कि इसके बाद भी आरोपी विभव लखनऊ में मुख्यमंत्री के साथ खुलेआम घूम रहा है और जब सवाल पूछा जाता है तो बेशर्मी और डर की‌ वजह से माइक को घुमा देते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सवाल पूछती रहेगी और अब इस मामले में देश की महिलाएं भी सवाल पूछ रही हैं कि एक मुख्यमंत्री के घर में राज्यसभा सांसद और महिला आयोग की अध्यक्ष से ऐसा व्यवहार क्यों किया जाता है. इसके लिए केवल मुख्यमंत्री ही जिम्मेदार हैं.

स्वाति मालीवाल मामले में बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा से बातचीत (ETV Bharat)

नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की पिटाई के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को घेरा है. शुक्रवार‌ को भाजपा नेता निर्मला सीतारमण ने‌ कहा कि मामले में‌ मुख्यमंत्री पर सीधा आरोप है और उन्होंने आज तक इस मामले का खंडन तक नहीं किया. उन्होंने कहा कि मालीवाल की‌ हालत इतनी खराब थी कि स्वास्थ्य जांच के‌ लिए जाने वाली स्वाति मालीवाल पैदल तक नहीं जा पा रही थीं.

उन्होंने कहा‌ कि यह बहुत ही दुखद है और मुख्यमंत्री इस पर जवाब दें. निर्मला सीतारमण ने कहा कि 13 मई की‌ यह घटना है और आज तक मुख्यमंत्री ने एक भी जवाब नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि बेशर्मी और डर के मारे अभी तक सीएम कुछ बोल नहीं रहे हैं. एक महिला जिसे खुद सीएम ने महिला आयोग की अध्यक्ष बनाया और उस पर हुए अत्याचार का कोई जवाब नहीं है आम आदमी पार्टी के पास.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिला आयोग की प्रमुख और राज्यसभा सांसद पर कोई शब्द नहीं बोला. मुख्यमंत्री के घर में विभव कुमार ने सांसद के साथ मारपीट की. मुख्यमंत्री को इस पर बयान देने का भी आत्मविश्वास नहीं है. इस पर मुख्यमंत्री को क्षमा मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा था कि कार्यवाही की‌ जाएगी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया.

उन्होंने कहा कि इसके बाद भी आरोपी विभव लखनऊ में मुख्यमंत्री के साथ खुलेआम घूम रहा है और जब सवाल पूछा जाता है तो बेशर्मी और डर की‌ वजह से माइक को घुमा देते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सवाल पूछती रहेगी और अब इस मामले में देश की महिलाएं भी सवाल पूछ रही हैं कि एक मुख्यमंत्री के घर में राज्यसभा सांसद और महिला आयोग की अध्यक्ष से ऐसा व्यवहार क्यों किया जाता है. इसके लिए केवल मुख्यमंत्री ही जिम्मेदार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.