नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की पिटाई के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को घेरा है. शुक्रवार को भाजपा नेता निर्मला सीतारमण ने कहा कि मामले में मुख्यमंत्री पर सीधा आरोप है और उन्होंने आज तक इस मामले का खंडन तक नहीं किया. उन्होंने कहा कि मालीवाल की हालत इतनी खराब थी कि स्वास्थ्य जांच के लिए जाने वाली स्वाति मालीवाल पैदल तक नहीं जा पा रही थीं.
उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद है और मुख्यमंत्री इस पर जवाब दें. निर्मला सीतारमण ने कहा कि 13 मई की यह घटना है और आज तक मुख्यमंत्री ने एक भी जवाब नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि बेशर्मी और डर के मारे अभी तक सीएम कुछ बोल नहीं रहे हैं. एक महिला जिसे खुद सीएम ने महिला आयोग की अध्यक्ष बनाया और उस पर हुए अत्याचार का कोई जवाब नहीं है आम आदमी पार्टी के पास.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिला आयोग की प्रमुख और राज्यसभा सांसद पर कोई शब्द नहीं बोला. मुख्यमंत्री के घर में विभव कुमार ने सांसद के साथ मारपीट की. मुख्यमंत्री को इस पर बयान देने का भी आत्मविश्वास नहीं है. इस पर मुख्यमंत्री को क्षमा मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा था कि कार्यवाही की जाएगी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया.
उन्होंने कहा कि इसके बाद भी आरोपी विभव लखनऊ में मुख्यमंत्री के साथ खुलेआम घूम रहा है और जब सवाल पूछा जाता है तो बेशर्मी और डर की वजह से माइक को घुमा देते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सवाल पूछती रहेगी और अब इस मामले में देश की महिलाएं भी सवाल पूछ रही हैं कि एक मुख्यमंत्री के घर में राज्यसभा सांसद और महिला आयोग की अध्यक्ष से ऐसा व्यवहार क्यों किया जाता है. इसके लिए केवल मुख्यमंत्री ही जिम्मेदार हैं.