ETV Bharat / bharat

हल्के वाहनों के लिए खुला केदारनाथ नेशनल हाईवे, सोनप्रयाग से 2500 यात्रियों का सुरक्षित रेस्क्यू - Kedarnath NH is Open - KEDARNATH NH IS OPEN

Kedarnath NH is Operational in Rudraprayag रुद्रप्रयाग में सोनप्रयाग के पास भूस्खलन के कारण बंद हुआ केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग हल्के वाहनों के लिए खुल गया है. सोनप्रयाग में फंसे करीब 2500 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

Kedarnath NH is Operational in Rudraprayag
हल्के वाहनों के लिए खुला केदारनाथ नेशनल हाईवे (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 27, 2024, 4:13 PM IST

Updated : Jul 27, 2024, 6:42 PM IST

हल्के वाहनों के लिए खुला केदारनाथ नेशनल हाईवे (PHOTO-ETV Bharat)

रुद्रप्रयाग: भारी बारिश के कारण रुद्रप्रयाग के सोनप्रयाग स्थित सोन नदी का बहाव इन दिनों बेहद तेज हो गया है. शनिवार को तेज बहाव के चलते सोनप्रयाग स्थित शटल सेवा पार्किंग के समीप सड़क का एक हिस्सा बह गया था. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने बाधित मार्ग को खोलते हुए करीब 2500 श्रद्धालुओं को सुरक्षित रेस्क्यू किया. वहीं यात्रा सुचारू करने के लिए पहाड़ की कटिंग कर छोटी गाड़ियों के लिए रास्ता तैयार कर लिया गया है. सुरक्षा दीवार का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. ताकि जल्दी बड़े वाहनों के लिए भी यातायात शुरू हो सके.

एसडीएम ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने कहा कि, देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा मार्ग सोनप्रयाग शटल सेवा के पास सोन नदी के तेज बहाव के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था, जिस कारण यातायात बाधित हो गया था. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग निर्भय सिंह, सिंचाई विभाग एवं वह स्वयं मौके पर पहुंचे.

उन्होंने बताया कि, सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण तत्काल विद्युत विभाग को सूचित करते हुए विद्युत आपूर्ति को बाधित करते हुए क्षतिग्रस्त पोल को हटवाया गया और शटल सेवा के ऊपर से आए मलबे को भी जेसीबी के माध्यम से हटाया गया. उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त रोड पर जेसीबी के माध्यम से त्वरित कार्रवाई करते हुए छोटे वाहनों की आवाजाही हेतु यात्रा मार्ग सुचारू कर दिया गया है और बड़े वाहनों की आवाजाही हेतु कार्य शुरू कर दिया गया है. यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत कुछ समय के लिए यात्रियों को रोक दिया गया था. करीब 12 घंटे से यात्रा मार्ग पर लगभग ढाई हजार यात्री जो फंसे हुए थे, उन्हें निकाल दिया गया है. दोनों तरफ से यात्रियों की आवाजाही शुरू कर दी गई है.

अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने अवगत कराया कि वह भी यात्रा मार्ग पर मौजूद हैं. यात्रा संचालित हो रही है. जहां कहीं भी मलबा आने से मार्ग बाधित होने की जानकारी मिल रही है, एनएच विभाग द्वारा जेसीबी के माध्यम से मलबा हटाने की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सोनप्रयाग में भयंकर लैंडस्लाइड, नेशनल हाईवे पर गिरी चट्टान, केदारनाथ यात्रा रोकी गई

हल्के वाहनों के लिए खुला केदारनाथ नेशनल हाईवे (PHOTO-ETV Bharat)

रुद्रप्रयाग: भारी बारिश के कारण रुद्रप्रयाग के सोनप्रयाग स्थित सोन नदी का बहाव इन दिनों बेहद तेज हो गया है. शनिवार को तेज बहाव के चलते सोनप्रयाग स्थित शटल सेवा पार्किंग के समीप सड़क का एक हिस्सा बह गया था. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने बाधित मार्ग को खोलते हुए करीब 2500 श्रद्धालुओं को सुरक्षित रेस्क्यू किया. वहीं यात्रा सुचारू करने के लिए पहाड़ की कटिंग कर छोटी गाड़ियों के लिए रास्ता तैयार कर लिया गया है. सुरक्षा दीवार का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. ताकि जल्दी बड़े वाहनों के लिए भी यातायात शुरू हो सके.

एसडीएम ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने कहा कि, देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा मार्ग सोनप्रयाग शटल सेवा के पास सोन नदी के तेज बहाव के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था, जिस कारण यातायात बाधित हो गया था. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग निर्भय सिंह, सिंचाई विभाग एवं वह स्वयं मौके पर पहुंचे.

उन्होंने बताया कि, सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण तत्काल विद्युत विभाग को सूचित करते हुए विद्युत आपूर्ति को बाधित करते हुए क्षतिग्रस्त पोल को हटवाया गया और शटल सेवा के ऊपर से आए मलबे को भी जेसीबी के माध्यम से हटाया गया. उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त रोड पर जेसीबी के माध्यम से त्वरित कार्रवाई करते हुए छोटे वाहनों की आवाजाही हेतु यात्रा मार्ग सुचारू कर दिया गया है और बड़े वाहनों की आवाजाही हेतु कार्य शुरू कर दिया गया है. यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत कुछ समय के लिए यात्रियों को रोक दिया गया था. करीब 12 घंटे से यात्रा मार्ग पर लगभग ढाई हजार यात्री जो फंसे हुए थे, उन्हें निकाल दिया गया है. दोनों तरफ से यात्रियों की आवाजाही शुरू कर दी गई है.

अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने अवगत कराया कि वह भी यात्रा मार्ग पर मौजूद हैं. यात्रा संचालित हो रही है. जहां कहीं भी मलबा आने से मार्ग बाधित होने की जानकारी मिल रही है, एनएच विभाग द्वारा जेसीबी के माध्यम से मलबा हटाने की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सोनप्रयाग में भयंकर लैंडस्लाइड, नेशनल हाईवे पर गिरी चट्टान, केदारनाथ यात्रा रोकी गई

Last Updated : Jul 27, 2024, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.