ETV Bharat / bharat

केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग की बिगड़ी तबीयत, ऊखीमठ से एयरलिफ्ट कर देहरादून लाया गया - Kedarnath Dham Rawal - KEDARNATH DHAM RAWAL

केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें आनन-फानन में ऊखीमठ से एयरलिफ्ट कर देहरादून भेजा गया, जहां निजी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है.

RAWAL BHIMASHANKAR LINGA
केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 22, 2024, 8:08 PM IST

Updated : May 22, 2024, 10:34 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग की बुधवार 22 मई को अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें ऊखीमठ से एयरलिफ्ट कर देहरादून भेज दिया गया. रावल भीमाशंकर लिंग के सीने में दर्द की शिकायत थी.

प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग को बुधवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम को तत्काल ऊखीमठ से ओंकारेश्वर मंदिर रावल निवास भेजा गया. जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. हालांकि बेहतर उपचार के लिए भीमाशंकर लिंग को एयरलिफ्ट कराते हुए देहरादून भेज दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

बता दें कि केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के रावल निवास में रहते हैं. सुबह सात बजे करीब उन्हें सीने में हल्की दर्द की शिकायत हुई, जबकि 9 बजे करीब उन्हें काफी पसीना आया. संभावना जताई गई कि उन्हें हृदय से संबंधित कोई दिक्कत हुई है. इसलिए मंदिर स्टाफ ने शीघ्र ऊखीमठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही प्रशासन को इसकी जानकारी दी.

सूचना मिलते ही एसडीएम ऊखीमठ अनिल शुक्ला और डॉक्टरों की टीम रावल निवास पहुंची. जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें देहरादून भेजने की सलाह दी. प्रशासन ने भी देरी किए बिना हेलीकॉप्टर को राइका ऊखीमठ के मैदान में उतारने को कहा, जिसके बाद एयरलिफ्ट करते हुए रावल को देहरादून रेफर किया गया, जहां एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि उन्हें पहले से ही हृदय से संबंधित परेशानी है. इसलिए सावधानी बरतते हुए उन्हें हायर सेंटर भेजा गया. अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया कि केदारनाथ रावल की तबीयत बिगड़ने पर प्रशासन ने उन्हें हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कराते हुए देहरादून भेजा गया. ताकि उन्हें बेहतर इलाज मिल सके. इधर, मंदिर समिति के प्रशासनिक अधिकारी युद्धवीर पुष्पवाण ने बताया कि रावल भीमाशंकर लिंग को पसीना आया और घबराहट हुई, जिसके चलते निवास पर तत्काल डॉक्टरों को बुलाया गया.

पढ़ें--

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग की बुधवार 22 मई को अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें ऊखीमठ से एयरलिफ्ट कर देहरादून भेज दिया गया. रावल भीमाशंकर लिंग के सीने में दर्द की शिकायत थी.

प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग को बुधवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम को तत्काल ऊखीमठ से ओंकारेश्वर मंदिर रावल निवास भेजा गया. जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. हालांकि बेहतर उपचार के लिए भीमाशंकर लिंग को एयरलिफ्ट कराते हुए देहरादून भेज दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

बता दें कि केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के रावल निवास में रहते हैं. सुबह सात बजे करीब उन्हें सीने में हल्की दर्द की शिकायत हुई, जबकि 9 बजे करीब उन्हें काफी पसीना आया. संभावना जताई गई कि उन्हें हृदय से संबंधित कोई दिक्कत हुई है. इसलिए मंदिर स्टाफ ने शीघ्र ऊखीमठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही प्रशासन को इसकी जानकारी दी.

सूचना मिलते ही एसडीएम ऊखीमठ अनिल शुक्ला और डॉक्टरों की टीम रावल निवास पहुंची. जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें देहरादून भेजने की सलाह दी. प्रशासन ने भी देरी किए बिना हेलीकॉप्टर को राइका ऊखीमठ के मैदान में उतारने को कहा, जिसके बाद एयरलिफ्ट करते हुए रावल को देहरादून रेफर किया गया, जहां एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि उन्हें पहले से ही हृदय से संबंधित परेशानी है. इसलिए सावधानी बरतते हुए उन्हें हायर सेंटर भेजा गया. अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया कि केदारनाथ रावल की तबीयत बिगड़ने पर प्रशासन ने उन्हें हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कराते हुए देहरादून भेजा गया. ताकि उन्हें बेहतर इलाज मिल सके. इधर, मंदिर समिति के प्रशासनिक अधिकारी युद्धवीर पुष्पवाण ने बताया कि रावल भीमाशंकर लिंग को पसीना आया और घबराहट हुई, जिसके चलते निवास पर तत्काल डॉक्टरों को बुलाया गया.

पढ़ें--

Last Updated : May 22, 2024, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.