कटिहार: बिहार की राजधानी पटना से एक लड़की समेत दो शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है. इस गिरोह का सीधा कनेक्शन पाकिस्तान से जुड़ा है. कटिहार साइबर पुलिस के सामने पूछताछ के दौरान दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. साइबर पुलिस थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी पाकिस्तान के मुल्तान से ऑडियो-वीडियो कॉल कर फ्रॉड करते थे. हवाला समेत अन्य माध्यमों के जरिये लोगों से ठगी कर अब तक 5 करोड़ से ज्यादा की रकम पाकिस्तान भेजी जा चुकी है.
बिहार में बंटी और बबली गिरफ्तार: साइबर डीएसपी सद्दाम हुसैन ने बताया कि बरामद पासबुक से करोड़ों रुपये के ट्रेंजेक्शन के सबूत पुलिस को हाथ लगे हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि साइबर थाना कांड संख्या 37/23 नवंबर 2023 में घटना हुई थी. इसमें साइबर ठगों को लगातार ट्रेस किया जा रहा था. इसमें गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र से दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. आरोपियों की पहचान पश्चिमी चंपारण जिले के मंझौलिया के निस्ताक आलम और पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन निवासी ईशा कुमारी के रूप में हुई है.
साइबर अपराध की घटना को अंजाम देने वालों के विरुद्ध #BiharPolice ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कटिहार जिले के साइबर थाना क्षेत्र से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया।(1/2)
— Bihar Police (@bihar_police) June 25, 2024
.
.#HainTaiyaarHum #Dial1930 #Bihar pic.twitter.com/Sn79RYpy60
पाकिस्तान कनेक्शन आया सामने: साइबर डीएसपी ने बताया कि इनका पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है. ये लोग पाकिस्तानी साइबर अपराधियों के संपर्क में थे और उनके साथ मिलकर भारत में साइबर ठगी का काम करते थे. उन्हें अकाउंट दिया जाता है. जो भी कॉल सेंटर के द्वारा ठगी का काम होता है, उसकी रकम इनके अकाउंट में आती है. इसके बदले इन्हें 10 पर्सेट कमीशन मिलता था. ये लोग ठगी का पैसा हवाला या किसी और माध्यम से पाकिस्तान भेज देते थे. इस बात को दोनों ने कबूल किया है.
पटना से पाकिस्तान भेजे 5 करोड़: डीएसपी सद्दाम हुसैन ने बताया कि जांच में पता चला है कि इन लोगों की रोज व्हाट्सएप से बात होती थी. दोनों गिरफ्तार आरोपी के मोबाइल की जांच में करोड़ों के लेनदेन का पता चला. साथ ही पाकिस्तानी फोन नंबर का भी पता चला है. उन्होंने कहा कि हालांकि पहले भी इस तरह की शिकायते आती रही हैं और इसको लेकर कार्रवाई भी हुई है. डीएसपी ने कहा कि पूछताछ के आधार पर आगे भी कार्रवाई होगी.
पहले भी आई थी शिकायत: बता दें कि साल 2023 में एक साइबर ठगी का मामला बिहार के कटिहार जिले के साइबर थाना कटिहार में दर्ज हुआ था. इस मामले में कटिहार साइबर पुलिस लगातार जांच कर रही थी. इस केस में तकनीकी व वैज्ञानिक अनुसंधान टीम को पटना के कदमकुआं इलाके में लीड मिला. इसके बाद टीम ने दो बंटी और बबली को गिरफ्तार किया है.
''साइबर अपराध की घटना को अंजाम देने वालों के विरुद्ध बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कटिहार जिले के साइबर थाना क्षेत्र से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से 16 एटीएम कार्ड, 6 मोबाइल, 6 सिम कार्ड, 2 अंगूठी (मूल्य-38,202 रु), एक चांदी की चेन (मूल्य-4,699 रु) एवं अन्य सामान बरामद किया है.'' - सद्दाम हुसैन, साइबर डीएसपी, कटिहार
ये भी पढ़ें:
नवगछिया ACJM के अकाउंट से साइबर ठगों ने उड़ाए 8.49 लाख, जानिए कैसे हुआ फर्जीवाड़ा - Cyber fraud
गोपालगंज में 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार, ऑनलाइन गेमिंग के जरिए कर रहे थे स्कैम - cyber criminals