ETV Bharat / bharat

मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से गंदी हरकत, युवक ने दौड़ाकर गले लगाया - Woman Molested During Morning Walk - WOMAN MOLESTED DURING MORNING WALK

Woman Molested During Morning Walk in Bengaluru: उत्तर भारत की रहने वाली महिला रोजाना सुबह 5 बजे अपने दोस्तों के साथ टहलने जाती थी. बीते शुक्रवार को मॉर्निंग वॉक पर जाने के लिए वह अपने दोस्तों का इंतजार कर रही थी, तभी आरोपी ने पीछे से उसका हाथ पकड़ लिया और फिर उसे गले भी लगाया.

Woman Molested During Morning Walk in Bengaluru
मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को युवक ने गले लगाया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 5, 2024, 7:05 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर जा रही महिला से यौन उत्पीड़न करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सुरेश (25) बताया गया है. आरोप है कि 2 अगस्त को कोनानाकुंटे क्षेत्र के पास कृष्णा नगर में टहलने जा रही उत्तर भारत की रहने वाली महिला को युवक ने जबरन गले लगाया और उसका यौन उत्पीड़न किया. आरोपी की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

बताया गया है कि महिला रोजाना सुबह 5 बजे अपने दोस्तों के साथ टहलने जाती थी. शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक जाने के लिए जब वह अपने दोस्तों का इंतजार कर रही थी, तभी आरोपी अचानक आया और पीछे से महिला का हाथ पकड़ लिया और एक हाथ से उसका मुंह बंद कर दिया. इस दौरान महिला ने भागने की कोशिश की, लेकिन वह उसका पीछा करके उसे गले लगा लिया और बदतमीजी की.

युवक की इस हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद कोनानाकुंटे थाना पुलिस ने मौके पर जाकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

कैब ड्राइवर है आरोपी
बेंगलुरु साउथ डिवीजन के डीसीपी लोकेश बी. जगलसर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एक कैब ड्राइवर है. वह विभिन्न आईटी कंपनियों के कर्मचारियों को लाने-ले जाने का काम करता था. शुक्रवार की सुबह जब कोई नहीं था, तो उसने महिला का पीछा किया और उसके साथ बदतमीजी की. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक: पुलिस सब-इंस्पेक्टर मौत मामले में कांग्रेस विधायक और बेटे पर केस दर्ज

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर जा रही महिला से यौन उत्पीड़न करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सुरेश (25) बताया गया है. आरोप है कि 2 अगस्त को कोनानाकुंटे क्षेत्र के पास कृष्णा नगर में टहलने जा रही उत्तर भारत की रहने वाली महिला को युवक ने जबरन गले लगाया और उसका यौन उत्पीड़न किया. आरोपी की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

बताया गया है कि महिला रोजाना सुबह 5 बजे अपने दोस्तों के साथ टहलने जाती थी. शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक जाने के लिए जब वह अपने दोस्तों का इंतजार कर रही थी, तभी आरोपी अचानक आया और पीछे से महिला का हाथ पकड़ लिया और एक हाथ से उसका मुंह बंद कर दिया. इस दौरान महिला ने भागने की कोशिश की, लेकिन वह उसका पीछा करके उसे गले लगा लिया और बदतमीजी की.

युवक की इस हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद कोनानाकुंटे थाना पुलिस ने मौके पर जाकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

कैब ड्राइवर है आरोपी
बेंगलुरु साउथ डिवीजन के डीसीपी लोकेश बी. जगलसर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एक कैब ड्राइवर है. वह विभिन्न आईटी कंपनियों के कर्मचारियों को लाने-ले जाने का काम करता था. शुक्रवार की सुबह जब कोई नहीं था, तो उसने महिला का पीछा किया और उसके साथ बदतमीजी की. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक: पुलिस सब-इंस्पेक्टर मौत मामले में कांग्रेस विधायक और बेटे पर केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.