विजयपुर: कर्नाटक के विजयपुर में नगर निगम की गुरुवार को आयोजित आम बैठक के लिए मेयर मेहजबीन होर्थी, तांगा (घोड़े से चलने वाली गाड़ी) से पहुंचीं. मेयर ने इस तरह से अपना विरोध जताया. जानकारी के अनुसार वह तांगा से इसलिए आईं, क्योंकि वह इस बात पर नाराजगी थीं कि उन्हें पुरानी गाड़ी दी गई और उस गाड़ी के लिए ड्राइवर नहीं दिया गया.
मीडिया से बात करते हुए महापौर ने आरोप लगाया कि हमारी अपनी सरकार होने के बावजूद नगर निगम मेयर के पास वाहन की सही व्यवस्था नहीं है. विभाग के प्रधान सचिव ने उनके ध्यान में लाने के बावजूद कोई जवाब नहीं दिया. तांगा से नगर निगम देर से पहुंचने के कारण आम बैठक भी देर से शुरू हुई.
मेयर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि निगम के नियमों के मुताबिक नया वाहन खरीदने या किराये पर वाहन लेने का मौका मिलता है. बैठक शुरू होते ही निगम के कांग्रेस सदस्यों ने आयुक्त से सवाल-जवाब किये. भाजपा सदस्यों ने भी मेयर का समर्थन किया.
सभी सदस्यों की मांग थी कि मेयर की गाड़ी के लिए जल्द से जल्द ड्राइवर की नियुक्ति की जाये. पुलिस कमिश्नर बदरुद्दीन ने बैठक में लापरवाही के लिए माफी मांगी और कहा कि वह गलती सुधारेंगे और ड्राइवर उपलब्ध नहीं कराने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.