मैसूर: कर्नाटक के मैसूर जिले के मारुरु गांव में एक लड़के से प्रेम प्रसंग में एक युवक ने अपनी बहन और मां को झील में धक्का दे दिया, इससे दोनों की मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जाता है कि आरोपी अपनी बहन के एक युवक के साथ प्रेस प्रसंग को लेकर काफी नाराज था. इसी के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी युवक नितिन को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी ने पहले छोटी बहन को झील में धक्का दिया था. इस दौरान बेटी को बचाने आई मां को भी उसने झील में धक्का दे दिया. मृतकों की पहचान हिरिकायतनहल्ली निवासी धनुश्री (19) और उसकी मां अनीता (40) के रूप में की गई.
विवरण के मुताबिक हनागोडु गांव के एक अन्य युवक से प्रेम संबंध के कारण भाई-बहन के बीच दुश्मनी हो गई थी. कभी-कभी दोनों के बीच झगड़ा होता था. आरोपी ने बताया कि हमने उसे कई बार समझाया था. इसी क्रम में मंगलवार शाम को नितिन अपनी मां और बहन को अपनी बाइक पर पास के गांव में अपने चाचा के घर जाने के बहाने निकला. लेकिन उसने झील के पास गाड़ी रोकी और फिर अपनी बहन को खींचकर झील में धकेल दिया. जब मां अनिता ने विरोध किया और धनुश्री को बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे भी झील में धक्का दे दिया. लेकिन कुछ देर बाद आरोपी ने अपनी मां को बचाने का प्रयास किया.
वारदात को अंजाम देने के बाद नितिन भीगा हुआ घर लौटा और लगातार रोता रहा. इस बारे में पिता सतीश ने बताया कि मेरे द्वारा पूछे जाने पर उसने घटना कबूल कर ली. फिलहाल आरोपी नितिन को हंसुर ग्रामीण पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर और शवों को झील से बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र: जुलूस पर हमला करने के मामले में दो लोग गिरफ्तार