ETV Bharat / bharat

फेसबुक पर पत्नी का फर्जी अकाउंट बनाकर लिख दिया 'कॉलगर्ल', फिर शुरू हुआ घिनौना खेल! - man creates fake FB account of wife

Karnataka man creates fake facebook account of wife: बेंगलुरु के एक व्यक्ति पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी के नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उसे बदनाम करने की साजिश रच रहा है. दोनों एक साल से अलग रह रहे हैं. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से कर पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 11, 2024, 5:32 PM IST

बेंगलुरु: एक कलयुगी पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ ऐसी घिनौनी साजिश रची जिसने पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को तार तार करके रख दिया. मामला कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु का है. जहां एक महिला ने अपने पति द्वारा कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने से तंग आकर करीब एक साल से अलग रह रही थी. पत्नी ने आरोप लगाया है कि, उसका पति जो कि विदेश में रह रहा है, ने उसके नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. पत्नी ने इसकी शिकायत नंदिनी लेआउट पुलिस थाने में की है. पत्नी का आरोप है कि वह एक साल पहले पति से अलग हो गई थी. लेकिन पति उससे आज भी दुश्मनी निभा रहा है.

फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर लिखा कॉलगर्ल
पत्नी ने अपनी शिकायत में कहा है कि, उसके पति ने उसके नाम से एक फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर उसे कॉलगर्ल साबित करने पर तुला हुआ है. व्यक्ति पर आरोप है कि, उसने अपनी पत्नी को बदनाम करने के लिए फोटो और मोबाइल नंबर पोस्ट करके उस पर कॉलगर्ल लिख दिया है. पति ने उसके फेक आईडी पर लिखा, 'कॉलगर्ल चाहिए तो इस नंबर पर कॉल करें.' इतना ही महिला का आरोप है कि, उसके पति ने उसका और उसके पिता का फोन नंबर कुछ आपत्तिजनक वेबसाइट्स पर भी अपलोड कर दिए हैं. जिसके बाद से आए दिन गंदे-गंदे कॉल्स और वॉट्सएप मैसेज आ रहे हैं. महिला का कहना है कि, अब वह मानसिक तौर पर प्रताड़ित हो रही हैं. अंत में पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में जाकर की. उसने उसके पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है.

पति-पत्नी का रिश्ता हुआ तार-तार
जानकारी के मुताबिक 2019 में दोनों की शादी हुई थी. हालांकि, शादी के बाद से ही दोनों में अनबन शुरू हो गई थी. समय बीतने के साथ दोनों के बीच दूरियां बढ़ती ही चली गई. महिला का कहना है कि, उसका पति उसे शारीरिक और मानसिक तौर पर परेशान करता था. जिसके बाद वह हारकर उससे अलग हो गई. लेकिन उसके पति ने उससे दुश्मनी निकालने का एक अलग ही तरीका निकाल लिया. अब वह मानसिक तौर पर परेशान रहती हैं.

ये भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश के इस गांव में गोबर से होती है लड़ाई, सैकड़ों साल पुरानी प्रथा जानकर चौंक जाएंगे!

बेंगलुरु: एक कलयुगी पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ ऐसी घिनौनी साजिश रची जिसने पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को तार तार करके रख दिया. मामला कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु का है. जहां एक महिला ने अपने पति द्वारा कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने से तंग आकर करीब एक साल से अलग रह रही थी. पत्नी ने आरोप लगाया है कि, उसका पति जो कि विदेश में रह रहा है, ने उसके नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. पत्नी ने इसकी शिकायत नंदिनी लेआउट पुलिस थाने में की है. पत्नी का आरोप है कि वह एक साल पहले पति से अलग हो गई थी. लेकिन पति उससे आज भी दुश्मनी निभा रहा है.

फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर लिखा कॉलगर्ल
पत्नी ने अपनी शिकायत में कहा है कि, उसके पति ने उसके नाम से एक फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर उसे कॉलगर्ल साबित करने पर तुला हुआ है. व्यक्ति पर आरोप है कि, उसने अपनी पत्नी को बदनाम करने के लिए फोटो और मोबाइल नंबर पोस्ट करके उस पर कॉलगर्ल लिख दिया है. पति ने उसके फेक आईडी पर लिखा, 'कॉलगर्ल चाहिए तो इस नंबर पर कॉल करें.' इतना ही महिला का आरोप है कि, उसके पति ने उसका और उसके पिता का फोन नंबर कुछ आपत्तिजनक वेबसाइट्स पर भी अपलोड कर दिए हैं. जिसके बाद से आए दिन गंदे-गंदे कॉल्स और वॉट्सएप मैसेज आ रहे हैं. महिला का कहना है कि, अब वह मानसिक तौर पर प्रताड़ित हो रही हैं. अंत में पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में जाकर की. उसने उसके पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है.

पति-पत्नी का रिश्ता हुआ तार-तार
जानकारी के मुताबिक 2019 में दोनों की शादी हुई थी. हालांकि, शादी के बाद से ही दोनों में अनबन शुरू हो गई थी. समय बीतने के साथ दोनों के बीच दूरियां बढ़ती ही चली गई. महिला का कहना है कि, उसका पति उसे शारीरिक और मानसिक तौर पर परेशान करता था. जिसके बाद वह हारकर उससे अलग हो गई. लेकिन उसके पति ने उससे दुश्मनी निकालने का एक अलग ही तरीका निकाल लिया. अब वह मानसिक तौर पर परेशान रहती हैं.

ये भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश के इस गांव में गोबर से होती है लड़ाई, सैकड़ों साल पुरानी प्रथा जानकर चौंक जाएंगे!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.