हुबली: हुबली की छात्रा नेहा हिरेमथ की हत्या मामले की जांच तेज हो गई है. इस बीच, कर्नाटक सरकार ने मौत की धमकियों के मद्देनजर नेहा के परिवार के सदस्यों को सुरक्षा प्रदान की है. नेहा के पिता निरंजन हिरेमथ को गनमैन दिया गया है.
सीएम सिद्धारमैया ने गुरुवार को नेहा हिरेमथ के घर जाकर परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी. परिवार ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सीएम से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. कर्नाटक सरकार द्वारा इसी के मद्देनजर संज्ञान लेते हुए परिवार को सुरक्षा प्रदान कराई गई है. नेहा के पिता को निरंजन हिरेमथ को एक गनमैन नियुक्त किया है. निरंजन हिरेमथ से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा, 'कई नेता हमारे आवास पर आए और नेहा को श्रद्धांजलि दी. सीएम सिद्धारमैया गुरुवार को पहुंचे. उन्होंने नेहा की हत्या के लिए न्याय का वादा किया. घर पर पुलिस सुरक्षा प्रदान करने के अलावा, एक गनमैन तैनात किया गया है.' उन्होंने अपील करते हुए कहा, 'हमारी केवल ये मांग है कि आरोपियों को फांसी दी जाए, ताकि नेहा की आत्मा को शांति मिल सके'.
बता दें कि हुबली धारवाड़ नगर निगम के पार्षद निरंजन हिरेमथ की 23 वर्षीय बेटी नेहा हिरेमथ की 18 अप्रैल को हुबली के बीवी भूमरड्डी कॉलेज परिसर में उसके पूर्व सहपाठी फयाज खोंडुनाईक ने हत्या कर दी थी. मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी गई है. सीआईडी अधिकारियों ने आरोपी फैयाज को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.