ETV Bharat / bharat

अश्लील वीडियो मामले में फंसे पूर्व पीएम देवगौड़ा के पोते, सीएम ने जांच के लिए SIT बनाई - Obscene video case - OBSCENE VIDEO CASE

Karnataka govt decides to form SIT: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान से पहले कर्नाटक में विपक्षी दल के एक बड़े नेता के खिलाफ कथित अश्लील वीडियो का मामला गरमा गया है. राज्य के सीएम ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी के गठन का आदेश दिया है.

Karnataka govt decides to form SIT to probe of obscene video case (photo etv bharat)
कर्नाटक: नेता के खिलाफ अश्लील वीडियो मामले की जांच के लिए SIT गठन का आदेश(फोटो ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 28, 2024, 2:14 PM IST

Updated : Apr 28, 2024, 2:21 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक में एक बड़े नेता के खिलाफ कथित अश्लील वीडियो मामले में राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते और जनता दल (सेक्युलर) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कथित अश्लील वीडियो का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इससे जुड़ा अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. महिला आयोग की मांग पर कर्नाटक के सीएम ने एक्शन लिया है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बताया कि राज्य सरकार ने हसन जिले में कथित अश्लील वीडियो मामले में एक विशेष जांच दल (SIT) गठित करने का फैसला किया है. सरकार ने प्रज्वल रेवन्ना के कथित अश्लील वीडियो मामले में एक विशेष जांच दल गठित करने का निर्णय लिया है. हसन जिले में अश्लील वीडियो क्लिप प्रसारित हुआ जिसमें ऐसा प्रतीत होता है कि महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न किया गया. महिला आयोग की अध्यक्ष के अनुरोध पर एसआईटी जांच कराने का निर्णय लिया गया है.

उन्होंने एक्स पर लिखा, 'इस मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष ने सरकार को एसआईटी जांच कराने के लिए पत्र लिखा था. उनके अनुरोध के जवाब में यह निर्णय लिया गया है.' इससे पहले 25 अप्रैल को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कथित वीडियो प्रसारित होने के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष ने सिद्धारमैया से एसआईटी जांच शुरू करने का अनुरोध किया था.

एडीजीपी की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन

कर्नाटक सरकार ने कथित हासन अश्लील वीडियो मामले की जांच के लिए एडीजीपी बीके सिंह की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है. गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने कहा कि राज्य सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है और रविवार को ही जांच एसआईटी को सौंप दी जाएगी. इसके बाद राज्य सरकार ने एसआईटी गठन का आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि सहायक पुलिस महानिदेशक सुमन डी पेन्नेकर, मैसूरु जिला एसपी सीमा लाटकर भी एसआईटी टीम में हैं. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इस मामले को लेकर राज्य के अन्य पुलिस स्टेशनों में दर्ज और दर्ज किए जाने वाले मामलों की जांच एसआईटी करेगी.

ये भी पढ़ें- जेडीएस कैंडिडेट का विवादास्पद वीडियो वायरल - Prajwal Revanna Alleged Sex Tapes

बेंगलुरु: कर्नाटक में एक बड़े नेता के खिलाफ कथित अश्लील वीडियो मामले में राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते और जनता दल (सेक्युलर) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कथित अश्लील वीडियो का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इससे जुड़ा अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. महिला आयोग की मांग पर कर्नाटक के सीएम ने एक्शन लिया है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बताया कि राज्य सरकार ने हसन जिले में कथित अश्लील वीडियो मामले में एक विशेष जांच दल (SIT) गठित करने का फैसला किया है. सरकार ने प्रज्वल रेवन्ना के कथित अश्लील वीडियो मामले में एक विशेष जांच दल गठित करने का निर्णय लिया है. हसन जिले में अश्लील वीडियो क्लिप प्रसारित हुआ जिसमें ऐसा प्रतीत होता है कि महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न किया गया. महिला आयोग की अध्यक्ष के अनुरोध पर एसआईटी जांच कराने का निर्णय लिया गया है.

उन्होंने एक्स पर लिखा, 'इस मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष ने सरकार को एसआईटी जांच कराने के लिए पत्र लिखा था. उनके अनुरोध के जवाब में यह निर्णय लिया गया है.' इससे पहले 25 अप्रैल को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कथित वीडियो प्रसारित होने के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष ने सिद्धारमैया से एसआईटी जांच शुरू करने का अनुरोध किया था.

एडीजीपी की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन

कर्नाटक सरकार ने कथित हासन अश्लील वीडियो मामले की जांच के लिए एडीजीपी बीके सिंह की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है. गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने कहा कि राज्य सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है और रविवार को ही जांच एसआईटी को सौंप दी जाएगी. इसके बाद राज्य सरकार ने एसआईटी गठन का आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि सहायक पुलिस महानिदेशक सुमन डी पेन्नेकर, मैसूरु जिला एसपी सीमा लाटकर भी एसआईटी टीम में हैं. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इस मामले को लेकर राज्य के अन्य पुलिस स्टेशनों में दर्ज और दर्ज किए जाने वाले मामलों की जांच एसआईटी करेगी.

ये भी पढ़ें- जेडीएस कैंडिडेट का विवादास्पद वीडियो वायरल - Prajwal Revanna Alleged Sex Tapes
Last Updated : Apr 28, 2024, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.