बेंगलुरु: कर्नाटक में MUDA घोटाला मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए राज्यपाल की मंजूरी के बाद आज शनिवार को कांग्रेस राजभवन चलो मार्च का आयोजन कर रही है. पार्टी ने सीएम सिद्धारमैया के मामले की तरह बीजेपी और जेडीएस नेताओं के खिलाफ भी मुकदमा चलाने की अनुमति की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रही है. बता दें, कांग्रेस नेता केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी, पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी, मुरुगेश निरानी और शशिकला जोला के मामलों में मुकदमा चलाने की अनुमति की मांग को लेकर यह मार्च निकाला जा रहा है.
#WATCH | Bengaluru: Karnataka Congress leaders, led by state party chief and Deputy CM DK Shivakumar, march to Raj Bhavan in protest against Governor Thaawarchand Gehlot accusing him of biased behaviour against Congress. pic.twitter.com/vKjhdzlPaT
— ANI (@ANI) August 31, 2024
ताजा जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेताओं ने विधानसौदा में गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया. इस प्रदर्शन में सीएम सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, मंत्री, विधायक, सांसद शामिल हैं. राज्यपाल के खिलाफ अवमानना का नारा लगाने वाले नेताओं ने एनडीए नेताओं पर भी मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है. डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के नेतृत्व में नाराज कांग्रेस नेताओं ने राजभवन तक मार्च निकाला.
CM Siddaramaiah skips the meeting of the Governor. Deputy CM and state Congress chief DK Shivakumar led the procession to meet Governor Thaawarchand Gehlot. https://t.co/y2CTERxZJG
— ANI (@ANI) August 31, 2024
हालांकि इस मामले में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है, लेकिन एचडी कुमारस्वामी, पूर्व मंत्री मुरुगेश निरानी, शशिकला जोला और जनार्दन रेड्डी के मामलों की जांच की अनुमति नहीं दी गई है. कांग्रेस ने राज्यपाल थावर चंद गहलोत को इन मामलों में मुकदमा चलाने की अनुमति तुरंत देनी चाहिए. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्यपाल राष्ट्रपति के प्रतिनिधि के तौर पर काम नहीं कर रहे हैं. वह केंद्र के निर्देश पर काम कर रहे हैं.
Karnataka Deputy CM DK Shivakumar says, " the delegation met the governor today. he heard us patiently and he assured us about the justice. we didn't come here for cm siddaramaiah's case though. raj bhavan shouldn't become a political office. there is an attempt to destabilize our… pic.twitter.com/mHr2FjMpu1
— ANI (@ANI) August 31, 2024
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्यपाल से मुलाकात की. उन्होंने धैर्यपूर्वक हमारी बातें सुनीं और हमें न्याय का भरोसा दिलाया. हालांकि हम यहां सीएम सिद्धारमैया के मामले के लिए नहीं आए हैं. राजभवन को राजनीतिक कार्यालय नहीं बनना चाहिए. हमारी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है. हमने उनसे लोकतांत्रिक तरीके से 4 नेताओं के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने को कहा. उन्होंने कहा कि उन्होंने इसका निपटारा कर दिया है. उनके पास कोई दस्तावेज लंबित नहीं है. इसलिए हम इसकी भी जांच करेंगे. उपमुख्यमंत्री और कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत को एक ज्ञापन भी सौंपा.
#WATCH | Karnataka Deputy CM DK Shivakumar, Karnataka Home Minister G Parameshwara, and Karnataka Minister K.H. Muniyappa submitted a memorandum to Governor Thaawarchand Gehlot
— ANI (@ANI) August 31, 2024
(Source: Raj Bhavan, Karnataka) pic.twitter.com/Ej6Tg5tEjc
पढ़ें: मुडा घोटाला: सीएम सिद्धारमैया को हाईकोर्ट से राहत, विशेष अदालत में कार्यवाही पर रोक - Muda Scam