तिरुवनंतपुरम: लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बीच केरल से मतदाताओं को अपने कर्तव्य को लेकर प्रेरित करने वाला वाक्या सामने आया है. यह हर वोटर के लिए मिसाल बन सकता है कि लोकतंत्र के पर्व यानी मतदान में भाग लेना कितना जरूरी है. दरअसल, केरल में दिव्यांग आसिम वेलिमन्ना ने शुक्रवार को अपनी नाक से पहला वोट डाला. जिससे वे वोटिंग के बीच आकर्षण का केंद्र बन गए. आसिम के दोनों हाथ नहीं हैं. इस कारण मतदान के चुनाव कर्मियों ने पैर के अंगूठे पर स्याही लगाई, जो वोट करने की निशानी मानी जाती है. कोझिकोड के रहने वाले आसिम शारीरिक रूप से 90 प्रतिशत अक्षम हैं. वह सुन भी नहीं सकते. 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद आसिम ने पहली बार वोट डाला.
उधर, केरल के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव केएम अब्राहम लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं कर सके. केएम अब्राहम ने ईटीवी भारत को बताया कि उनके मतदाता पहचान पत्र के समान नंबर वाला एक और वोटर आईडी मिलने के बाद वह वोट नहीं डाल सके. उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला कलेक्टर के समक्ष शिकायत दर्ज की गई है, जो निर्वाचन अधिकारी भी हैं.
केएम अब्राहम पूजापुरा एलपी स्कूल के बूथ नंबर 41 पर वोट डालने पहुंचे. फिर चुनाव अधिकारियों को वोटर आईडी कार्ड दिया गया. जब उन्होंने वोटर आईडी कार्ड नंबर खोजा तो देखा कि उसी नंबर से एक अन्य महिला का नाम भी वोटर लिस्ट में शामिल है. तब केएम अब्राहम को बिना वोट किए ही लौटना पड़ा. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि एक ही नंबर से दो पहचान पत्र कैसे बन गए.
वहीं, कोझिकोड में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बारे में झूठी शिकायत करने वाले मतदाता को हिरासत में लिया गया है. मतदाता ने शिकायत की कि जब उसने अपना वोट डाला, तो उसके वोट पर एक अलग चुनाव चिन्ह अंकित था. जब चुनाव कर्मियों ने टेस्ट वोटिंग की तो शिकायत झूठी पाई गई. पीठासीन अधिकारी की शिकायत पर मतदाता अनिल कुमार वेलेरी को हिरासत में ले लिया गया.
बता दें, केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. इस दौरान कासरगोड निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर एलडीएफ और यूडीएफ कार्यकर्ता भिड़ गए. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पोलिंग बूथ पर सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने कब्जा कर लिया है. कांग्रेस ने 5 लोगों पर फर्जी वोट डालने की कोशिश का आरोप लगाया है. साथ ही कांग्रेस के एक बूथ एजेंट की पिटाई का आरोप है.
ये भी पढ़ें- बेंगलुरु में पोलिंग बूथ के बाहर भिड़े भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता, भारी पुलिस बल तैनात