हरिद्वार(उत्तराखंड): धर्मनगरी में कांवड़ मेला चल रहा है, जिसमें कांवड़ के अनेक रंग देखने को मिल रहे हैं. कांवड़िये अलग-अलग अंदाज में अपनी कांवड़ को लेकर गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं. इसी बीच मोदी भक्त कांवड़िया भी दिखा, जो पीएम नरेंद्र मोदी की मूर्ति को कंधे पर बैठाकर हरिद्वार पहुंचा. कांवड़िये ने हरकी पैड़ी में पीएम की मूर्ति को गंगा स्नान कराया. उसके बाद अपने साथियों के साथ बागपत की ओर रवाना हुआ.
कांवड़िये ने पीएम मोदी की मूर्ति को कराया गंगा स्नान कांवड़िया रूपेंद्र तोमर ने बताया वह पेशे से दिल्ली में पैथोलॉजी लैब चलाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति बनाने में उन्हें 2 महीने का वक्त लगा. इसके लिए करीब ₹60000 खर्च हुए. उन्होंने कहा उनकी इच्छा है कि वह महादेव पर गंगाजल चढ़ाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. वे उन्हें गंगाजल और यह मूर्ति भेंट करें. रूपेंद्र के दल में आठ लोग शामिल हैं
2047 तक मोदी के PM बनने की मांगी दुआ: रूपेंद्र तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से राम मंदिर बनाया, तब से उनकी इच्छा थी कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कांवड़ उठाकर आएं. इसी को लेकर उन्हें आइडिया आया कि क्यों ना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति को गंगा में स्नान कराया जाए. 500 वर्षों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से अयोध्या में राम मंदिर बना है, जिससे हिंदूओं का गौरव बढ़ा है. उन्होंने कहा कि मैंने भगवान भोलेनाथ से कामना की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2047 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे.