कांकेर : ऑनलाइन गेमिंग के जरिए शुरु हुए इस रिलेशनशिप की कहानी दिलचस्प है. 24 मई को प्रेमी और उसका दोस्त प्रेमिका को भगाने के लिए उसके गांव पहुंचे और प्रेमिका से मिलने के बाद तीनों बाइक से भागने लगे. लेकिन इसकी भनक गांववालों और परिजनों को लग गई और भाग रहे प्रेमी का वह पीछा करने लगे. इस बीच तीनों चारामा थाना के लिलेझर में भागते हुए बाइक से गिर गए. प्रेमिका के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अपने साथ लेकर चले गए. प्रेमी और उसका दोस्त एंबुलेंस से सीधे अस्पताल पहुंच गए.
ऑनलाइन गेमिंग से शुरु हुई प्रेम कहानी : गुजरात के सूरत का रहने वाला युवक उमेश भामरे ऑनलाइन गेमिंग का शौकीन है. एक दिन गेम खेलने के दौरान वह कांकर जिले के पोटगांव की एक युवती के संपर्क में आ गया. एक दूसरे की आईडी लेकर इंस्टाग्राम के जरिए दोनों के बीच चैटिंग शुरू हुई. पहले दोस्ती फिर धीरे धीरे ये प्यार में बदल गई. वीडियो कॉल में ही दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे. इस 11 महीनों से उफान मार रहे रिलेशनशिप के बाद प्रेमिका ने प्रेमी को अपने गांव बुलाया.
प्रेमिका के बुलावे पर 1400 किमी दूर गांव पहुंचा प्रेमी : प्रेमिका के बुलावे पर प्रेमी उमेश भामरे बाइक से अपने साथी कृष्णा भीसे के साथ गुजरात से 1400 किलोमीटर दूर कांकेर के पोटगांव के लिए निकल पड़ा. उमेश भामरे ने अपने घर वालों को कहा था कि वह कुल देवी के दर्शन करने उज्जैन जा रहा है. घरवाले एकलौते बेटे को बाइक से सफर पर भेजने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन बेटे के जिद के सामने उनकी एक नहीं चली. प्रेमी पहले उज्जैन पहुंचा. जिसके बाद वह 24 मई दोपहर कांकेर जिले के पोटगांव पहुंच गया, जहां उसे प्रेमिका मिली. जिसके बाद उमेश और उसका दोस्त प्रेमिका को बाइक में बैठा कर भागने लगे.
गांव से भाग रही प्रेमिका-प्रेमी को परिजनों ने दौड़ाया : अब यहां कहानी में आ गया एक ट्विस्ट. लड़की के भागने की भनक परिजनों और गांववालों को लग गई. वे सभी इन तीनों का पीछा करने लगे. इसके बाद की पूरी घटना किसी फिल्मी सीन की ही तरह है. गांव की गलियों में प्रेमी अपनी प्रेमिका और दोस्त के साथ बाइक में इधर उधर भागता रहा और परिजन उनके पीछे भागते रहे. दोनों गांव से निकलकर चारामा के लिलेझर के निकट पहुंचे ही थे कि तीनों सड़क हादसे के शिकार हो गए और गिर गए.
भाग रहे कपल सड़क हादसे में हुए घायल : प्रेमी के सिर में चोट आने से वह बेहोश हो गया, जबकि दोस्त का पैर दो जगह से फ्रेक्चर हो गया. घायल प्रेमिका ने प्रेमी को उठाने की कोशिश की, लेकिन उसे होश नहीं आया. इस बीच लड़की के परिजन भी पीछे पीछे मौके पर पहुंच गए और लड़की को साथ ले गए. प्रेमिका वहां से जाने को तैयार नहीं थी और प्रेमी को उठाने की कोशिश करती रही. लेकिन बेहोश पड़ा प्रेमी व घायल दोस्त उसकी कोई मदद नहीं कर सके.
प्रेमी और उसका दोस्त पहुंचे सीधे अस्पताल : प्रेमिका को परिजनों के ले जाने के बाद गांववालों ने संजीवनी एंबुलेंस को फोन कर हादसे की जानकारी दी. एंबुलेंस की मदद से दोनों को चारामा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से दोनों को कांकेर रेफर कर दिया गया है. प्रेमी के सिर में टांके लगे हैं और दोस्त के पैर में प्लास्टर. बताया जा रहा है दोनों युवकों की बेदम पिटाई भी की गई है, जिससे उन्हें गंभीर चोटें भी आई है. लेकिन दशहत के चलते दोनों इस मारपीट से इंकार कर हादसे में घायल होना बता रहे हैं.
घटना को लेकर परिजन और पुलिस खामोश : अस्पताल से हादसे की सूचना चारामा पुलिस को दी गई. पुलिस ने प्रेमी का मोबाइल और बाइक चारामा थाना ले आई. लेकिन पुलिस इस घटना को लेकर खामोश है. बताया जा रहा है कि प्रेमी के मोबाइल में कई अश्लील सामाग्री मिली है. दोस्त के मोबइल में अन्य युवतियों की फोटो और नंबर भी हैं, जो इस घटना को काफी संदेहास्पद बना रहा है.
"सड़क हादसे में दो युवकों के घायल होने की सूचना मिली है. दोनों अस्पताल में उपचारार्थ हैं. मामले में जांच की जाएगी." - दिलेश्वर चंद्रवंशी, टीआई, चारामा थाना
"घर वाले उसे मार देंगे, मैं उसे लेकर जाऊंगा": अस्पताल के बेड में घायल पड़े प्रेमी उमेश का कहना है कि उसकी प्रेमिका को उसके परिवार वाले काफी प्रताड़ित करते हैं. इसलिए मैं उसे लेने आया था. अगर मैं उसे नहीं ले गया, तो वे उसे मार देंगे. किसी भी हालत में मैं अपनी प्रेमिका को सूरत लेकर ही जाऊंगा."
अब देखना होगा कि इस घटना को लेकर पुलिस आगे क्या कदम उठाती है. घटना के बाद चारामा पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान युवकों के परिजनों को भी थाना बुलाया और बाद में उन्हें जाने दिया. घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है. दूसरी ओर इस पूरी घटना के बाद प्रेमिका के परिजन भी थाने नहीं पहुंचे हैं. वे भी इस पूरे घटना को लेकर खामोशी साधे हुए हैं.