शिमला: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की पांचवीं लिस्ट में 111 नामों का ऐलान किया गया है. इसमें हिमाचल के 2 नाम भी शामिल हैं. बीजेपी ने मंडी से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और कांगड़ा से डॉक्टर राजीव भारद्वाज को लोकसभा का टिकट दिया है. बता दें कि बीजेपी ने प्रदेश की चारों संसदीय सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. हिमाचल में लोकसभा की कुल चार सीटें हैं. इससे पहले हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और शिमला से सुरेश कश्यप को टिकट दिया जा चुका है. ये दोनों वर्तमान में सांसद हैं जिनको एक बार फिर टिकट मिला है. वहीं, कांग्रेस अभी एक भी सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है.
एक दिन पहले ही बगलामुखी मंदिर पहुंची थी कंगना
बता दें कि एक दिन पहले कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में बगलामुखी मंदिर में देवी से आशीर्वाद लिया था. इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वो चुनाव लड़ेंगी, तो कंगना ने कहा था कि माता की कृपा होगी, तो वह मंडी संसदीय क्षेत्र से जरूर चुनाव लड़ेंगी. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने जन्मदिन पर बगलामुखी मंदिर का दौरा किया था. यह मंदिर देवी बगलामुखी को समर्पित है. कंगना ने मंदिर से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर माता की कृपा होगी, तो वो जरूर चुनाव लड़ेंगी. कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च, 1987 हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट के भांबला में हुआ है. उनकी मां आशा रनौत एक स्कूल टीचर हैं और उनके पिता अमरदीप रनौत एक व्यवसायी हैं.
कौन हैं डॉक्टर राजीव भारद्वाज
डॉ. राजीव भारद्वाज भाजपा के वर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष हैं और लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़े हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया है. राजीव भारद्वाज पूर्व सरकार में कांगड़ा कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उनका जन्म 9 फरवरी 1963 को हुआ. वह मूलतः कांगड़ा के रहने वाले हैं. राजीव भारद्वाज निजी चिकित्सक के रूप में कार्य करते हैं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस की लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी