गिरिडीह: गांडेय विधानसभा उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने 27,149 वोटों से जीत हासिल कर ली है. जीत के बाद कल्पना सोरेन गिरिडीह के बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र परिसर पहुंची. जिस गाड़ी से कल्पना आईं, उसे सदर विधायक सुदिव्य कुमार चला रहे थे. यहां जीत का प्रतीक दिखाते हुए कल्पना ने कहा कि यह जीत जनता का आशीर्वाद है. उन्होंने कहा कि गांडेय की जनता ने उन्हें खूब प्यार दिया. बता दें कि कल्पना सोरेन को 109827, वहीं दिलीप वर्मा को 82768 वोट मिले हैं.
बता दें कि गांडेय विधानसभा उपचुनाव में झामुमो की कल्पना सोरेन का मुकाबला भाजपा के दिलीप वर्मा से था. शुरुआती राउंड में दिलीप वर्मा कल्पना सोरेन से आगे चल रहे थे. लेकिन फिर कल्पना सोरेन ने बढ़त बनाई. उसके बाद वह लगातार बढ़त बनाते चलीं गईं.
सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी गांडेय की सीट
गांडेय विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफा देने के बाद गांडेय सीट खाली हुआ था. जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव का कराया गया. सरफराज अहमद को कल्पना सोरेन के लिए सीट छोड़ने का पार्टी ने इनाम भी दिया. झामुमो ने सरफराज अहमद को राज्यसभा भेजा.