कलबुर्गी (कर्नाटक) : कर्नाटक के कलबुर्गी एयरपोर्ट को सोमवार को ईमेल के जरिए बम रखे होने की धमकी दी गई. हालांकि सघन जांच के किए जाने के बाद वह फर्जी निकली. बताया जाता है कि चिलाका हवाई अड्डे के निदेशक महेश को आज सुबह 7 बजे एक ईमेल मिला कि हवाई अड्डे पर बम रखा गया है.
बम की धमकी वाले ई-मेल का पता चलते ही बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और पुलिस हवाई अड्डे पर पहुंच गई और दो से तीन घंटे तक सभी स्थानों और यात्रियों के बैगों की जांच की. इसी के चलते बेंगलुरु से कलबुर्गी जाने वाली उड़ान में सवार मंत्री कृष्ण बायरे गौड़ा ने सुरक्षा कारणों से सभी यात्रियों को उतरने की अनुमति नहीं दी तथा हवाई अड्डे पर निरीक्षण जारी रखा.
जांच के बाद धमकी के फर्जी निकलने पर अधिकारियों ने कहा कि ईमेल भेजने वाले की जांच की जाएगी. बम की धमकी के चलते मंत्री कृष्ण बायरे गौड़ा को हवाई अड्डे पर लगभग आधा घंटा बिताना पड़ा. बाहर आने के बाद मंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट स्टाफ ने बम की धमकी के कारण यात्रियों को बाहर नहीं आने दिया. मैं भी आधे घंटे देरी से पहुंचा. इस तरह के कॉल आते रहते हैं, कुछ लोग गुमनाम कॉल करते हैं. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट स्टाफ ने जांच की, ऐसा लगता है कि यह एक गुमनाम कॉल थी.
ये भी पढ़ें - चेन्नई- मुंबई इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सभी सुरक्षित