देहरादून: कोरोना काल के बाद से ही भक्तों को तिब्बत में मौजूद कैलाश पर्वत के दर्शन नहीं हो पाए हैं. जिसके बाद उत्तराखंड से ही कैलाश दर्शन की योजना पर काम किया जा रहा था. अब कैलाश दर्शन की यात्रा आखिरकार शुरू हो गई है. उत्तराखंड के कैलाश दर्शन की ये यात्रा 18 अक्टूबर तक चलेगी. इस यात्रा में लगभग 60 यात्रियों को मौका मिला है. सभी को पांच-पांच के ग्रुप में दर्शन करवाये जाएंगे. ऐसा पहली बार होगा जब भारत की सरजमीं पर खड़े होकर भक्त कैलाश के दर्शन कर सकेंगे.
उत्तराखंड में 2 साल से इस यात्रा को लेकर कोशिशें की जा रही थी जिन्हें अब पूरा कर लिया गया है. उत्तराखंड से कैलाश दर्शन के लिए भारत के अलग अलग राज्य से श्रद्धालु पिथौरागढ़ पहुंचे. जिनका जिला प्रशासन ने स्वागत किया. इस स्वागत से लोग बेहद उत्साहित नजर आए. पहले दल में भोपाल के नीरज मनोहर, चंडीगढ़ के मोहिनी नीरज, राजस्थान के अमनदीप कुमार, गंगनगर के कृष्ण नरेंद्र कुमार शामिल हैं. बृहस्पतिवार को यह सभी पर्यटक यात्रियों के लिए बनाए गए खास होमस्टे में पहुंचे. यह होमस्टे 10000 फीट पर स्थित गुंजी वाइब्रेट विलेज में है. यहां पर्यटन विभाग के अधिकारियों के दिशा निर्देश पर उन्हें यात्रा से संबंधित जानकारियां दी गई.
आज आदि कैलाश, कल होंगे कैलाश के दर्शन: आज श्रद्धालुओं का यह दल आदि कैलाश के दर्शन के लिए रवाना हुआ. पर्यटन विभाग इन दलों को कैलाश के अलावा अन्य धार्मिक स्थलों के भी दर्शन करवा रहा है. आदि कैलाश के दर्शन करने के बाद 4 अक्टूबर यानी शुक्रवार को यह सभी भक्त ओम पर्वत के दर्शन करेंगे. इसके बाद अगर मौसम सही रहा तो 5 अक्टूबर को सभी भक्तों को 18000 फीट की ऊंचाई पर स्थित ओल्ड लिपुलेख से कैलाश पर्वत के दर्शन करवाए जाएंगे. यह पहला दल होगा जो भारत की सरजमी से आधिकारिक रूप से कैलाश मानसरोवर के दर्शन करेगा. इस पहले दल में पांच लोगों को जगह मिली है.
जिला प्रशासन वीडियो कर चुका है जारी: जिस जगह से कैलाश पर्वत के दर्शन होंगे उस जगह से कैलाश पर्वत खुली आंखों से बेहद दूर है, जिसे दूरबीन के माध्यम से देखा जाएगा. यह नजारा बेहद खूबसूरत होगा. बीते साल प्रशासन का एक दल भी इस जगह पर पहुंचा था. तब उन्होंने यहां की कुछ तस्वीरें और वीडियो जारी किए थे, जिसमें कैलाश पर्वत साफ देखा जा सकता था.
जिला प्रशसान के साथ ही पर्यटन विभाग उत्तसाहित: पिथौरागढ़ जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चंद्र आर्य ने बताया कैलाश दर्शन की यह यात्रा आधिकारिक रूप से शुरू हो गई है. इस बार यात्रा में लगभग 60 श्रद्धालुओं को जाने का मौका मिला है. ये सभी यात्री दर्शन के लिए बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने बताया इस यात्रा के लिए जिला प्रशसान के साथ ही पर्यटन विभाग ने काफी तैयारियां की हैं. उन्होंने बताया अभी यात्रियों की संख्या बेहद कम है, लेकिन, आने वाले समय में इस संख्या को बढ़ाया जाएगा.
बता दें अगर आप इस यात्रा में जाना चाहते हैं तो आप कुमाऊं मंडल विकास निगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस साल की यात्रा 18 तारीख तक ही चलेगी. जो यात्री कैलाश मानसरोवर में दर्शन करना चाहते हैं उनकी संख्या भी पूरी हो गई है, लिहाजा इस साल नए भक्त कैलाश दर्शन नहीं कर पाएंगे.
पढे़ं- अब हेलीकॉप्टर से होंगे आदि कैलाश के दर्शन, ऑनलाइन बुकिंग आज से शुरू
पढ़ें- उत्तराखंड की इस चोटी से होंगे सीधे कैलाश पर्वत के दर्शन, चीन जाने का झंझट खत्म