ETV Bharat / bharat

जीत के बाद पहली बार मनेन्द्रगढ़ पहुंची ज्योत्सना महंत, पीएम मोदी पर लगाए गंभीर आरोप - Jyotsna Mahant Attack on PM Modi

कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत जीत के बाद पहली बार मनेन्द्रगढ़ पहुंची. इस दौरान उन्होंने हनुमान टेकरी मंदिर में दर्शन किया. ज्योत्सना महंत ने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Jyotsna Mahant Attack on PM Modi
मनेन्द्रगढ़ पहुंची ज्योत्सना महंत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 16, 2024, 10:07 PM IST

जीत के बाद पहली बार मनेन्द्रगढ़ पहुंची ज्योत्सना महंत (ETV Bharat)

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने के बाद ज्योत्सना महंत मनेन्द्रगढ़ पहुंची. इस दौरान उनके साथ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और उनके बेटे सूरज महंत भी थे. यहां सबसे पहले इन्होंने हनुमान टेकरी मंदिर में दर्शन किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान मोदी सरकार पर नेताओं के खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया.

सबके दिल में बसते हैं भगवान: कोरबा लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने के बाद ज्योत्सना महंत अपने पति नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और अपने बेटे सूरज महंत के साथ मनेन्द्रगढ़ पहुंची. यहां सबसे पहले हनुमान टेकरी मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान कोरबा में मोदी फैक्टर नहीं चलने को लेकर नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि, "हम लोग भगवान को दिल में रखते हैं. कुछ लोग फोटो लगाते हैं.फोटो के स्वरूप को प्यार करते हैं. हम सबके दिल में भगवान बसते हैं. हम ये मानते हैं." वहीं, कोरबा लोकसभा में कांग्रेस की जीत को लेकर चरणदास महंत ने कहा कि, "भाजपा प्रत्याशी के पास अथाह संपत्ति थी, उन्होंने खूब खर्चा भी किया. हम लोगों के पास पैसा नहीं था. यहां अमीर चुनाव हार गए और गरीबी चुनाव जीत गए."

ज्योत्सना ने जताया जनता का आभार: सांसद ज्योत्सना महंत ने प्रधानमंत्री मोदी पर नेताओं को खरीदने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि केन्द्र में बीजेपी की सरकार बैसाखी के सहारे चल रही है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी जीत के लिए जनता का आभार जताया.

चुनाव जीताने के लिए लोगों का आभार व्यक्त करती हूं. 400 पार के घमंड के कारण बैसाखी के सहारे केंद्र में भाजपा की सरकार रह गई है. बैसाखी पर चल रहे हैं मोदी जी. देखते हैं कितने दिन चलते हैं. वैसे तो मोदी जी की आदत है सांसदों के खरीद-फरोख्त करने की, कुछ भी हो सकता है. -ज्योत्सना महंत, कोरबा सांसद

बता दें कि कोरबा लोकसभा सीट छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है. इस सीट पर दो महिला उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था. बीजेपी ने सरोज पांडे पर भरोसा जताया था. वहीं, कांग्रेस ने ज्योत्सना महंत को टिकट दिया था. इस सीट पर कांग्रेस ने भारी बहुमत से जीत हासिल की.

कोरबा लोकसभा सीट पर ज्योत्सना महंत ने बनाई निर्णायक लीड, भाभी पर लोगों ने जताया भरोसा - Lok Sabha Election Results 2024
क्या कोरबा लोकसभा सीट पर भाजपा का ब्राह्मण प्रेम उसे ले डूबा, जानिए किन वजहों से बीजेपी को मिली तीसरी हार ? - tribal Lok Sabha seat Korba
भाभी घर में रहकर करती है सेवा, दीदी कब उड़ जाएं क्या पता : ज्योत्सना महंत - Lok Sabha Election Results 2024

जीत के बाद पहली बार मनेन्द्रगढ़ पहुंची ज्योत्सना महंत (ETV Bharat)

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने के बाद ज्योत्सना महंत मनेन्द्रगढ़ पहुंची. इस दौरान उनके साथ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और उनके बेटे सूरज महंत भी थे. यहां सबसे पहले इन्होंने हनुमान टेकरी मंदिर में दर्शन किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान मोदी सरकार पर नेताओं के खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया.

सबके दिल में बसते हैं भगवान: कोरबा लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने के बाद ज्योत्सना महंत अपने पति नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और अपने बेटे सूरज महंत के साथ मनेन्द्रगढ़ पहुंची. यहां सबसे पहले हनुमान टेकरी मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान कोरबा में मोदी फैक्टर नहीं चलने को लेकर नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि, "हम लोग भगवान को दिल में रखते हैं. कुछ लोग फोटो लगाते हैं.फोटो के स्वरूप को प्यार करते हैं. हम सबके दिल में भगवान बसते हैं. हम ये मानते हैं." वहीं, कोरबा लोकसभा में कांग्रेस की जीत को लेकर चरणदास महंत ने कहा कि, "भाजपा प्रत्याशी के पास अथाह संपत्ति थी, उन्होंने खूब खर्चा भी किया. हम लोगों के पास पैसा नहीं था. यहां अमीर चुनाव हार गए और गरीबी चुनाव जीत गए."

ज्योत्सना ने जताया जनता का आभार: सांसद ज्योत्सना महंत ने प्रधानमंत्री मोदी पर नेताओं को खरीदने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि केन्द्र में बीजेपी की सरकार बैसाखी के सहारे चल रही है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी जीत के लिए जनता का आभार जताया.

चुनाव जीताने के लिए लोगों का आभार व्यक्त करती हूं. 400 पार के घमंड के कारण बैसाखी के सहारे केंद्र में भाजपा की सरकार रह गई है. बैसाखी पर चल रहे हैं मोदी जी. देखते हैं कितने दिन चलते हैं. वैसे तो मोदी जी की आदत है सांसदों के खरीद-फरोख्त करने की, कुछ भी हो सकता है. -ज्योत्सना महंत, कोरबा सांसद

बता दें कि कोरबा लोकसभा सीट छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है. इस सीट पर दो महिला उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था. बीजेपी ने सरोज पांडे पर भरोसा जताया था. वहीं, कांग्रेस ने ज्योत्सना महंत को टिकट दिया था. इस सीट पर कांग्रेस ने भारी बहुमत से जीत हासिल की.

कोरबा लोकसभा सीट पर ज्योत्सना महंत ने बनाई निर्णायक लीड, भाभी पर लोगों ने जताया भरोसा - Lok Sabha Election Results 2024
क्या कोरबा लोकसभा सीट पर भाजपा का ब्राह्मण प्रेम उसे ले डूबा, जानिए किन वजहों से बीजेपी को मिली तीसरी हार ? - tribal Lok Sabha seat Korba
भाभी घर में रहकर करती है सेवा, दीदी कब उड़ जाएं क्या पता : ज्योत्सना महंत - Lok Sabha Election Results 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.