ETV Bharat / bharat

सिंधिया की मां की फिर बिगड़ी तबीयत, एम्स में भर्ती, बहू प्रियदर्शनी दिल्ली रवाना - Scindia Mother Admit AIIMS

केंद्रीय मंत्री सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया की अचानक एक बार फिर तबीयत बिगड़ गई है. लंबी बीमारी के चलते बीते तीन महीनों से उनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है. अचानक गंभीर अवस्था की जानकारी मिलने पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया तुरंत दिल्ली पहुंची हैं.

SCINDIA MOTHER ADMIT AIIMS
सिंधिया की मां की फिर बिगड़ी तबीयत, एम्स में भर्ती, बहू प्रियदर्शनी दिल्ली रवाना
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 4:28 PM IST

Updated : May 1, 2024, 5:19 PM IST

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां की तबीयत एक बार फिर खराब हो गई है. माधवीराजे सिंधिया को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. वहीं सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया अपने सारे दौरे निरस्त कर दिल्ली रवाना हो गई हैं.

दिल्ली एम्स में भर्ती सिंधिया की मां

आपको बता दें सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का लंबे समय से दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है. वहीं बुधवार को अचानक दिल्ली एम्स से माधवी राजे सिंधिया की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली. जिसके बाद उनकी बहू प्रियदर्शनी राजे सिंधिया एमपी में सारे दौरे रद्द कर दिल्ली पहुंच गई हैं. प्रियदर्शनी सिंधिया ने 2 मई तक के सारे दौरे निरस्त कर दिए हैं. सास की तबीयत को देखते हुए तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हो गईं. जबकि चुनावी व्यस्तताओं की वजह से बीजेपी प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एमपी में ही रुकना पड़ा. इस बात की जानकारी सिंधिया पीआर टीम ने साझा की है.

वेंटिलेटर पर हैं माधवी राजे सिंधिया

केंद्रीय मंत्री की मां माधवीराजे सिंधिया को सांस लेने में तकलीफ के चलते 15 फरवरी को दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया था. बताया जा रहा है कि उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानि कि वेंटिलेटर में रखा गया है. इस बात की जानकारी खुद सिंधिया ने दी थी. 15 फरवरी के बाद 6 मार्च को उनकी तबीयत फिर खराब हो गई थी. वहीं 1 मई यानि आज माधवी राजे सिंधिया की तबीयत खराब होने की खबर सामने आ रही है.

यहां पढ़ें...

माधव की माधवी: नेपाली राजकुमारी किरण के लिए सिंधिया राजपरिवार स्पेशल ट्रेन से बारात ले क्यों गया

परदे के पीछे रहकर भी ज्योतिरादित्य की ताकत बनी रहीं उनकी मां, माधव राव सिंधिया के बाद बनी थीं परिवार की ढाल

एमपी में प्रचार में जुटा सिंधिया परिवार

गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी ने गुना-शिवपुरी सीट से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. जिसके बाद सिंधिया का परिवार एमपी में जी जान से प्रचार में जुटा हुई है. केंद्रीय मंत्री के साथ चुनावी मैदान में उनकी पत्नी प्रियदर्शनी और बेटा महाआर्यमन लगातार लोगों के बीच जाकर प्रचार और सभाएं कर रहे हैं. इस दौरान सिंधिया राजघराने के कई अलग अंदाज भी देखने मिल रहे हैं.

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां की तबीयत एक बार फिर खराब हो गई है. माधवीराजे सिंधिया को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. वहीं सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया अपने सारे दौरे निरस्त कर दिल्ली रवाना हो गई हैं.

दिल्ली एम्स में भर्ती सिंधिया की मां

आपको बता दें सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का लंबे समय से दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है. वहीं बुधवार को अचानक दिल्ली एम्स से माधवी राजे सिंधिया की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली. जिसके बाद उनकी बहू प्रियदर्शनी राजे सिंधिया एमपी में सारे दौरे रद्द कर दिल्ली पहुंच गई हैं. प्रियदर्शनी सिंधिया ने 2 मई तक के सारे दौरे निरस्त कर दिए हैं. सास की तबीयत को देखते हुए तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हो गईं. जबकि चुनावी व्यस्तताओं की वजह से बीजेपी प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एमपी में ही रुकना पड़ा. इस बात की जानकारी सिंधिया पीआर टीम ने साझा की है.

वेंटिलेटर पर हैं माधवी राजे सिंधिया

केंद्रीय मंत्री की मां माधवीराजे सिंधिया को सांस लेने में तकलीफ के चलते 15 फरवरी को दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया था. बताया जा रहा है कि उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानि कि वेंटिलेटर में रखा गया है. इस बात की जानकारी खुद सिंधिया ने दी थी. 15 फरवरी के बाद 6 मार्च को उनकी तबीयत फिर खराब हो गई थी. वहीं 1 मई यानि आज माधवी राजे सिंधिया की तबीयत खराब होने की खबर सामने आ रही है.

यहां पढ़ें...

माधव की माधवी: नेपाली राजकुमारी किरण के लिए सिंधिया राजपरिवार स्पेशल ट्रेन से बारात ले क्यों गया

परदे के पीछे रहकर भी ज्योतिरादित्य की ताकत बनी रहीं उनकी मां, माधव राव सिंधिया के बाद बनी थीं परिवार की ढाल

एमपी में प्रचार में जुटा सिंधिया परिवार

गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी ने गुना-शिवपुरी सीट से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. जिसके बाद सिंधिया का परिवार एमपी में जी जान से प्रचार में जुटा हुई है. केंद्रीय मंत्री के साथ चुनावी मैदान में उनकी पत्नी प्रियदर्शनी और बेटा महाआर्यमन लगातार लोगों के बीच जाकर प्रचार और सभाएं कर रहे हैं. इस दौरान सिंधिया राजघराने के कई अलग अंदाज भी देखने मिल रहे हैं.

Last Updated : May 1, 2024, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.