रांची: न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव ने बुधवार को झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राजभवन में न्यायमूर्ति राव को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी, कई न्यायाधीश समेत वरिष्ठ सरकारी पदाधिकारी मौजूद रहे.
शपथग्रहण के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्पीकर रबींद्रनाथ महतो, सांसद महुआ माजी सहित कई गणमान्य लोगों ने गुलदस्ता भेंट कर चीफ जस्टिस एम एस रामचंद्र राव को बधाई दी. गौरतलब है कि केंद्र सरकार के कानून एवं न्याय मंत्रालय ने पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश के हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस एस रामचंद्र राव को स्थानांतरित करते हुए झारखंड हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया था.
VIDEO | Justice MS Ramachandra Rao takes oath as Chief Justice of Jharkhand High Court. Jharkhand Governor administers oath to Justice MS Ramachandra Rao at Raj Bhavan, #Ranchi.#JharkhandNews
— Press Trust of India (@PTI_News) September 25, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/nitnUYM5oD
जस्टिस एम एस रामचंद्र राव की पारिवारिक पृष्ठभूमि न्याय जगत से जुड़ी रही है. इनके पिता जस्टिस एम जगन्नाथ राव 1997 से 2000 के बीच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश रहे हैं और भारतीय विधि आयोग के अध्यक्ष के पद की शोभा बढ़ा चुके हैं. जस्टिस एम एस रामचंद्र राव के दादा 1960 से 1961 के बीच आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश रहे हैं. हैदराबाद में 7 अगस्त 1966 को जन्मे चीफ जस्टिस एम एस रामचंद्र राव ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से एल एल एम की डिग्री हासिल की है.
इसके अलावा 1989 में उस्मानिया विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज से एलएलबी की इन्होंने पढ़ाई की और इसमें सर्वोच्च अंक लाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया. करियर की शुरुआत बतौर अधिवक्ता इन्होंने 7 सितंबर 1989 को किया और 1991 में कैंब्रिज विश्वविद्यालय से एलएलएम की डिग्री हासिल की.
ये भी पढ़ें: संतोष कुमार गंगवार बने झारखंड के 12वें राज्यपाल, हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ