ETV Bharat / bharat

न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव बने झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल ने दिलाई शपथ - CHIEF JUSTICE OF JHARKHAND

JHARKHAND HIGH COURT. जस्टिस एमएस रामचंद्र राव झारखंड के नए मुख्य न्यायाधीश बने. उन्हें राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पद की शपथ दिलाई. इससे पहले वो हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे.

justice-ms-ramachandra-rao-becomes-chief-justice-of-jharkhand-high-court
झारखंड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 25, 2024, 11:49 AM IST

Updated : Sep 25, 2024, 12:00 PM IST

रांची: न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव ने बुधवार को झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राजभवन में न्यायमूर्ति राव को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी, कई न्यायाधीश समेत वरिष्ठ सरकारी पदाधिकारी मौजूद रहे.

शपथग्रहण के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्पीकर रबींद्रनाथ महतो, सांसद महुआ माजी सहित कई गणमान्य लोगों ने गुलदस्ता भेंट कर चीफ जस्टिस एम एस रामचंद्र राव को बधाई दी. गौरतलब है कि केंद्र सरकार के कानून एवं न्याय मंत्रालय ने पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश के हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस एस रामचंद्र राव को स्थानांतरित करते हुए झारखंड हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया था.

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से जस्टिस एम एस रामचंद्र राव ने की है पढाई

जस्टिस एम एस रामचंद्र राव की पारिवारिक पृष्ठभूमि न्याय जगत से जुड़ी रही है. इनके पिता जस्टिस एम जगन्नाथ राव 1997 से 2000 के बीच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश रहे हैं और भारतीय विधि आयोग के अध्यक्ष के पद की शोभा बढ़ा चुके हैं. जस्टिस एम एस रामचंद्र राव के दादा 1960 से 1961 के बीच आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश रहे हैं. हैदराबाद में 7 अगस्त 1966 को जन्मे चीफ जस्टिस एम एस रामचंद्र राव ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से एल एल एम की डिग्री हासिल की है.

इसके अलावा 1989 में उस्मानिया विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज से एलएलबी की इन्होंने पढ़ाई की और इसमें सर्वोच्च अंक लाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया. करियर की शुरुआत बतौर अधिवक्ता इन्होंने 7 सितंबर 1989 को किया और 1991 में कैंब्रिज विश्वविद्यालय से एलएलएम की डिग्री हासिल की.

ये भी पढ़ें: बाबाधाम के पास क्यू कॉम्प्लेक्स निर्माण मामला, HC ने पूछा क्यों नहीं हुआ आदेश का अनुपालन, सीएस और पर्यटन सचिव को अवमानना का नोटिस

ये भी पढ़ें: संतोष कुमार गंगवार बने झारखंड के 12वें राज्यपाल, हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ

रांची: न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव ने बुधवार को झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राजभवन में न्यायमूर्ति राव को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी, कई न्यायाधीश समेत वरिष्ठ सरकारी पदाधिकारी मौजूद रहे.

शपथग्रहण के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्पीकर रबींद्रनाथ महतो, सांसद महुआ माजी सहित कई गणमान्य लोगों ने गुलदस्ता भेंट कर चीफ जस्टिस एम एस रामचंद्र राव को बधाई दी. गौरतलब है कि केंद्र सरकार के कानून एवं न्याय मंत्रालय ने पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश के हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस एस रामचंद्र राव को स्थानांतरित करते हुए झारखंड हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया था.

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से जस्टिस एम एस रामचंद्र राव ने की है पढाई

जस्टिस एम एस रामचंद्र राव की पारिवारिक पृष्ठभूमि न्याय जगत से जुड़ी रही है. इनके पिता जस्टिस एम जगन्नाथ राव 1997 से 2000 के बीच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश रहे हैं और भारतीय विधि आयोग के अध्यक्ष के पद की शोभा बढ़ा चुके हैं. जस्टिस एम एस रामचंद्र राव के दादा 1960 से 1961 के बीच आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश रहे हैं. हैदराबाद में 7 अगस्त 1966 को जन्मे चीफ जस्टिस एम एस रामचंद्र राव ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से एल एल एम की डिग्री हासिल की है.

इसके अलावा 1989 में उस्मानिया विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज से एलएलबी की इन्होंने पढ़ाई की और इसमें सर्वोच्च अंक लाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया. करियर की शुरुआत बतौर अधिवक्ता इन्होंने 7 सितंबर 1989 को किया और 1991 में कैंब्रिज विश्वविद्यालय से एलएलएम की डिग्री हासिल की.

ये भी पढ़ें: बाबाधाम के पास क्यू कॉम्प्लेक्स निर्माण मामला, HC ने पूछा क्यों नहीं हुआ आदेश का अनुपालन, सीएस और पर्यटन सचिव को अवमानना का नोटिस

ये भी पढ़ें: संतोष कुमार गंगवार बने झारखंड के 12वें राज्यपाल, हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ

Last Updated : Sep 25, 2024, 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.