ETV Bharat / bharat

नए मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली ने ली शपथ, 11 साल में दिए 1230 केस में फैसले - न्यायमूर्ति अरुण भंसाली

न्यायमूर्ति अरुण भंसाली ने सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of Allahabad High Court) के तौर पर शपथ ली. प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने न्यायमूर्ति अरुण भंसाली को मुख्य न्यायाधीश की शपथ दिलाई.

ो
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 10:56 PM IST

प्रयागराज : राजस्थान हाईकोर्ट के जज रहे न्यायमूर्ति अरुण भंसाली ने सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश का पद 21 नवंबर को पूर्व मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर के सेवानिवृत्त होने के बाद से रिक्त चल रहा था. हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति के तौर पर कार्य देख रहे थे.

15 अक्टूबर 1967 को जन्मे जस्टिस भंसाली ने जोधपुर हाईकोर्ट में वकालत की शुरुआत 8 जुलाई 1989 से की. 8 जनवरी 2013 को वह राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किए गए. इससे पूर्व उन्होंने टैक्स, कंपनी अधिनियम, सिविल लॉ और कांस्टीट्यूशन लॉ में वकालत की. न्यायाधीश के तौर पर 11 वर्ष के कार्यकाल में जस्टिस भंसाली 1230 केसों में फैसले दे चुके हैं. इस अवसर पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के समस्त न्यायमूर्ति, न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

प्रयागराज : राजस्थान हाईकोर्ट के जज रहे न्यायमूर्ति अरुण भंसाली ने सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश का पद 21 नवंबर को पूर्व मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर के सेवानिवृत्त होने के बाद से रिक्त चल रहा था. हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति के तौर पर कार्य देख रहे थे.

15 अक्टूबर 1967 को जन्मे जस्टिस भंसाली ने जोधपुर हाईकोर्ट में वकालत की शुरुआत 8 जुलाई 1989 से की. 8 जनवरी 2013 को वह राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किए गए. इससे पूर्व उन्होंने टैक्स, कंपनी अधिनियम, सिविल लॉ और कांस्टीट्यूशन लॉ में वकालत की. न्यायाधीश के तौर पर 11 वर्ष के कार्यकाल में जस्टिस भंसाली 1230 केसों में फैसले दे चुके हैं. इस अवसर पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के समस्त न्यायमूर्ति, न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : जस्टिस उज्ज्वल भुइयां और एस वेंकटनारायण भट्टी ने SC न्यायाधीश के रूप में शपथ ली

यह भी पढ़ें : SC Two Judges Take Oath:सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस अरविंद कुमार ने शपथ ली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.