प्रयागराज : राजस्थान हाईकोर्ट के जज रहे न्यायमूर्ति अरुण भंसाली ने सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश का पद 21 नवंबर को पूर्व मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर के सेवानिवृत्त होने के बाद से रिक्त चल रहा था. हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति के तौर पर कार्य देख रहे थे.
15 अक्टूबर 1967 को जन्मे जस्टिस भंसाली ने जोधपुर हाईकोर्ट में वकालत की शुरुआत 8 जुलाई 1989 से की. 8 जनवरी 2013 को वह राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किए गए. इससे पूर्व उन्होंने टैक्स, कंपनी अधिनियम, सिविल लॉ और कांस्टीट्यूशन लॉ में वकालत की. न्यायाधीश के तौर पर 11 वर्ष के कार्यकाल में जस्टिस भंसाली 1230 केसों में फैसले दे चुके हैं. इस अवसर पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के समस्त न्यायमूर्ति, न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : जस्टिस उज्ज्वल भुइयां और एस वेंकटनारायण भट्टी ने SC न्यायाधीश के रूप में शपथ ली