ETV Bharat / bharat

रामपुर में जेपी नड्डा बोले- माफियाराज और भ्रष्टाचार का गढ़ था यूपी, भाजपा सरकार ने स्थापित किया सुशासन - JP Nadda in Rampur - JP NADDA IN RAMPUR

रामपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

A
A
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 8, 2024, 3:36 PM IST

Updated : Apr 8, 2024, 5:14 PM IST

रामपुर/बिजनौर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को भारत गार्डन में लोकसभा चुनाव को लेकर एक जनसभा को संबोधित किया. जेपी नड्डा का उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, सहकारिता मंत्री और रामपुर के प्रभारी जेपीएस राठौर, कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख और रामपुर के सांसद और प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी सहित सभी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान घनश्याम सिंह लोधी ने जेपी नड्डा को रामपुर का वायलिन भी भेंट किया.

लोकसभा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के रामपुर में भाजपा के लिए जन-जन का यह उत्साह बदलते भारत और प्रगति के पथ पर तेज गति से आगे बढ़ रहे प्रदेश की तस्वीर प्रस्तुत कर रहा है. रामपुर सहित समूचा उत्तर प्रदेश एक समय माफियाराज और भ्रष्टाचार का गढ़ बना हुआ था, यहां का समाज असुरक्षित व भयभीत रहने को अभिषप्त था. भाजपा की सरकार ने प्रदेश में सुशासन की स्थापना कर जन-जन का उत्थान सुनिश्चित किया है. सर्वांगीण विकास के पथ पर अग्रसर देश और प्रतिष्ठा के नए सोपान गढ़ता उत्तर प्रदेश मोदी के साथ है और एनडीए को 400+ सीटों से भव्य विजय का संकल्प ले चुका है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सपा, कांग्रेस के साथ-साथ लालू प्रसाद यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार हटाओ और वहीं यह गठबंधन कह रहा है कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ. इंडियन नेशनल कांग्रेस ने कोयला घोटाला किया. इन्होंने 2G का 3G का घोटाला किया था. अखिलेश ने लैपटॉप का घोटाला किया है. लालू यादव ने जमीन के बदले नौकरी का घोटाला किया, चारा घोटाला किया. रामपुर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां पर इंडिया एलायंस के बारे में भी बात करूंगा. मैं घमंडिया गठबंधन के बारे में भी बात करूंगा, यह घमंडियां गठबंधन किस बात का गठबंधन है.

वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को बिजनौर के धामपुर एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा. जेपी नड्डा ने नगीना सुरक्षित लोकसभा सीट से बीजेपी के ओम कुमार को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए जनता से अपील की है. राजेपी नड्डा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उरी की घटना के बाद से प्रधानमंत्री ने फैसला लेते हुए विपक्षियों को मुंह तोड़ जवाब दिया है. मोदी ने पाकिस्तानियों के छक्के छुड़ाए और उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में सभी गरीबों को 5 किलो गेहूं और 5 किलो चावल के साथ राशन की सुविधा मिल रही है. जेपी नड्डा ने जनता से सवाल करते हुए पूछा कि आपको उज्ज्वला योजना के तहत लाभ मिल रहा है. इस तरह से सभी घरों में नल योजना की शुरुआत हो रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने 400 गरीबों को आवास देने का काम किया है. साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी घरों में शौचालय देने का काम प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे उत्तर प्रदेश में 27 मेडिकल कॉलेज दिए हैं, जिससे की लोगों को स्वास्थ्य के प्रति किसी तरह की कोई चिंता ना हो.

इंडिया गठबंधन पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि इन्होंने ना तो 2G घोटाला छोड़ा, ना तो 3G घोटाला छोड़ा. साथ ही साथ इन्होंने भ्रष्टाचार के मामले में ना तो पाताल छोड़ा ना तो धरती छोड़ी. नड्डा ने जनता से कहा कि बताइए कि अरविंद केजरीवाल ने शराब व दवा का घोटाला किया कि नहीं किया. राहुल गांधी पैरोल पर बाहर घूम रहे हैं की नहीं?

यह भी पढ़ें : तमिलनाडु: कांग्रेस-द्रमुक पर भाजपा प्रमुख नड्डा, बोले- भ्रष्टाचारियों को बचाना चाहते हैं विपक्षी नेता - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : नड्डा ने ममता बनर्जी पर की गई टिप्पणी के लिए दिलीप घोष से स्पष्टीकरण मांगा - BJP Chief Clarification Dilip Ghosh

रामपुर/बिजनौर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को भारत गार्डन में लोकसभा चुनाव को लेकर एक जनसभा को संबोधित किया. जेपी नड्डा का उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, सहकारिता मंत्री और रामपुर के प्रभारी जेपीएस राठौर, कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख और रामपुर के सांसद और प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी सहित सभी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान घनश्याम सिंह लोधी ने जेपी नड्डा को रामपुर का वायलिन भी भेंट किया.

लोकसभा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के रामपुर में भाजपा के लिए जन-जन का यह उत्साह बदलते भारत और प्रगति के पथ पर तेज गति से आगे बढ़ रहे प्रदेश की तस्वीर प्रस्तुत कर रहा है. रामपुर सहित समूचा उत्तर प्रदेश एक समय माफियाराज और भ्रष्टाचार का गढ़ बना हुआ था, यहां का समाज असुरक्षित व भयभीत रहने को अभिषप्त था. भाजपा की सरकार ने प्रदेश में सुशासन की स्थापना कर जन-जन का उत्थान सुनिश्चित किया है. सर्वांगीण विकास के पथ पर अग्रसर देश और प्रतिष्ठा के नए सोपान गढ़ता उत्तर प्रदेश मोदी के साथ है और एनडीए को 400+ सीटों से भव्य विजय का संकल्प ले चुका है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सपा, कांग्रेस के साथ-साथ लालू प्रसाद यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार हटाओ और वहीं यह गठबंधन कह रहा है कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ. इंडियन नेशनल कांग्रेस ने कोयला घोटाला किया. इन्होंने 2G का 3G का घोटाला किया था. अखिलेश ने लैपटॉप का घोटाला किया है. लालू यादव ने जमीन के बदले नौकरी का घोटाला किया, चारा घोटाला किया. रामपुर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां पर इंडिया एलायंस के बारे में भी बात करूंगा. मैं घमंडिया गठबंधन के बारे में भी बात करूंगा, यह घमंडियां गठबंधन किस बात का गठबंधन है.

वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को बिजनौर के धामपुर एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा. जेपी नड्डा ने नगीना सुरक्षित लोकसभा सीट से बीजेपी के ओम कुमार को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए जनता से अपील की है. राजेपी नड्डा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उरी की घटना के बाद से प्रधानमंत्री ने फैसला लेते हुए विपक्षियों को मुंह तोड़ जवाब दिया है. मोदी ने पाकिस्तानियों के छक्के छुड़ाए और उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में सभी गरीबों को 5 किलो गेहूं और 5 किलो चावल के साथ राशन की सुविधा मिल रही है. जेपी नड्डा ने जनता से सवाल करते हुए पूछा कि आपको उज्ज्वला योजना के तहत लाभ मिल रहा है. इस तरह से सभी घरों में नल योजना की शुरुआत हो रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने 400 गरीबों को आवास देने का काम किया है. साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी घरों में शौचालय देने का काम प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे उत्तर प्रदेश में 27 मेडिकल कॉलेज दिए हैं, जिससे की लोगों को स्वास्थ्य के प्रति किसी तरह की कोई चिंता ना हो.

इंडिया गठबंधन पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि इन्होंने ना तो 2G घोटाला छोड़ा, ना तो 3G घोटाला छोड़ा. साथ ही साथ इन्होंने भ्रष्टाचार के मामले में ना तो पाताल छोड़ा ना तो धरती छोड़ी. नड्डा ने जनता से कहा कि बताइए कि अरविंद केजरीवाल ने शराब व दवा का घोटाला किया कि नहीं किया. राहुल गांधी पैरोल पर बाहर घूम रहे हैं की नहीं?

यह भी पढ़ें : तमिलनाडु: कांग्रेस-द्रमुक पर भाजपा प्रमुख नड्डा, बोले- भ्रष्टाचारियों को बचाना चाहते हैं विपक्षी नेता - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : नड्डा ने ममता बनर्जी पर की गई टिप्पणी के लिए दिलीप घोष से स्पष्टीकरण मांगा - BJP Chief Clarification Dilip Ghosh

Last Updated : Apr 8, 2024, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.