ETV Bharat / bharat

JEE Advanced में क्वालीफाई हजारों कैंडिडेट का वेरिफिकेशन अटका, जानें पूरा मामला - JoSAA Counselling 2024 - JOSAA COUNSELLING 2024

JoSAA Counselling 2024 Verification, कई स्टेट और अन्य बोर्ड की ओर से टॉप 20 पर्सेंटाइल जारी नहीं हुई. साथ ही बोर्ड के जरिए ओरिजिनल मार्कशीट भी अभी जारी नहीं की गई है. ऐसे में कैंडिडेट्स को JoSAA की काउंसलिंग में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान समस्या आ रही है.

JoSAA काउंसलिंग 2024
JoSAA काउंसलिंग 2024 (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 22, 2024, 1:53 PM IST

कोटा. देश के IIT, NIT, IIIT सहित 121 संस्थानों की 59 हजार 917 सीटों के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA Counselling 2024) की काउंसलिंग चल रही है. जोसा के प्रथम राउंड सीट आवंटन की ऑनलाइन रिपोर्टिंग जारी है. ऑनलाइन रिपोर्टिंग का समय 24 जून को शाम 5 बजे तक दिया गया है, लेकिन कैंडिडेट को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में परेशानियां आ रही हैं. इसमें दो बड़े कारण सामने आए हैं, पहला 12वीं की संबंधित बोर्ड की टॉप 20 पर्सेंटाइल जारी नहीं होने के कारण कैंडिडेट प्रवेश की बोर्ड प्राप्तांकों की पात्रता को लेकर असमंजस में हैं.

कैंडिडेट जिनके बोर्ड में 75 प्रतिशत अंक नहीं हैं, लेकिन उन्हें सीट आवंटित हो गई है, वे कैंडिडेट टॉप 20 पर्सेंटाइल स्कोर का इंतजार कर रहे हैं. इस साल भी IIT, NIT और IIIT में प्रवेश के लिए 75 प्रतिशत या टॉप 20 पर्सेंटाइल में शामिल होने की बोर्ड पात्रता रखी गई है. कुछ कैंडिडेट को अपेक्षा है कि बोर्ड में टॉप-20 पर्सेंटाइल स्कोर से वे पात्रता पूरी कर लेंगे, फिलहाल इन कैंडिडेट के प्रवेश पर संकट है.

पढ़ें. राउंड 1 सीट आवंटन का रिजल्ट जारी, जयपुर के प्रणय को 697 रैंक पर मिली IIT BHU की CS ब्रांच - JoSAA Counselling 2024

इंटरनेट की मार्कशीट मान्य नहीं : निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि कैंडिडेट्स की 12वीं बोर्ड की ओरिजिनल मार्कशीट जारी नहीं एक समस्या है. कैंडिडेट का कहना है कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय ओरिजनल मार्कशीट मांगी जा रही है. कुछ बोर्ड्स ने ओरिजनल मार्कशीट जारी नहीं होने की स्थिति में इंटरनेट की मार्कशीट को मान्यता नहीं दी है और प्रवेश अटका दिया गया है. स्टूडेंट्स ने संबंधित बोर्ड से मार्कशीट जारी करने की मांग की है, ताकि एडमिशन सुनिश्चित हो सके. इस विसंगति में राजस्थान सहित देश के कई बड़े बोर्ड शामिल हैं.

इन बोर्ड की टॉप-20 पर्सेंटाइल बाकी : अमित आहूजा ने बताया कि देश में NIT और IIIT में एडमिशन के लिए कई बड़े बोर्ड की टॉप-20 पर्सेंटाइल स्कोर जारी नहीं की गई है. इसमें राजस्थान बोर्ड सहित छत्तीसगढ़, हिमाचल, हरियाणा, जम्मू, कर्नाटका, मिजोरम, ओडिशा, पंजाब, त्रिपुरा, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल बोर्ड शामिल हैं, जिनकी टॉप-20 पर्सेंटाइल जारी नहीं की गई है.

पढ़ें. आईआईटी, एनआईटी में कंप्यूटर साइंस, AI और डाटा साइंस का क्रेज, टॉप IIT में 1015 क्लोजिंग रैंक - JoSAA Counselling 2024

कोटा. देश के IIT, NIT, IIIT सहित 121 संस्थानों की 59 हजार 917 सीटों के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA Counselling 2024) की काउंसलिंग चल रही है. जोसा के प्रथम राउंड सीट आवंटन की ऑनलाइन रिपोर्टिंग जारी है. ऑनलाइन रिपोर्टिंग का समय 24 जून को शाम 5 बजे तक दिया गया है, लेकिन कैंडिडेट को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में परेशानियां आ रही हैं. इसमें दो बड़े कारण सामने आए हैं, पहला 12वीं की संबंधित बोर्ड की टॉप 20 पर्सेंटाइल जारी नहीं होने के कारण कैंडिडेट प्रवेश की बोर्ड प्राप्तांकों की पात्रता को लेकर असमंजस में हैं.

कैंडिडेट जिनके बोर्ड में 75 प्रतिशत अंक नहीं हैं, लेकिन उन्हें सीट आवंटित हो गई है, वे कैंडिडेट टॉप 20 पर्सेंटाइल स्कोर का इंतजार कर रहे हैं. इस साल भी IIT, NIT और IIIT में प्रवेश के लिए 75 प्रतिशत या टॉप 20 पर्सेंटाइल में शामिल होने की बोर्ड पात्रता रखी गई है. कुछ कैंडिडेट को अपेक्षा है कि बोर्ड में टॉप-20 पर्सेंटाइल स्कोर से वे पात्रता पूरी कर लेंगे, फिलहाल इन कैंडिडेट के प्रवेश पर संकट है.

पढ़ें. राउंड 1 सीट आवंटन का रिजल्ट जारी, जयपुर के प्रणय को 697 रैंक पर मिली IIT BHU की CS ब्रांच - JoSAA Counselling 2024

इंटरनेट की मार्कशीट मान्य नहीं : निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि कैंडिडेट्स की 12वीं बोर्ड की ओरिजिनल मार्कशीट जारी नहीं एक समस्या है. कैंडिडेट का कहना है कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय ओरिजनल मार्कशीट मांगी जा रही है. कुछ बोर्ड्स ने ओरिजनल मार्कशीट जारी नहीं होने की स्थिति में इंटरनेट की मार्कशीट को मान्यता नहीं दी है और प्रवेश अटका दिया गया है. स्टूडेंट्स ने संबंधित बोर्ड से मार्कशीट जारी करने की मांग की है, ताकि एडमिशन सुनिश्चित हो सके. इस विसंगति में राजस्थान सहित देश के कई बड़े बोर्ड शामिल हैं.

इन बोर्ड की टॉप-20 पर्सेंटाइल बाकी : अमित आहूजा ने बताया कि देश में NIT और IIIT में एडमिशन के लिए कई बड़े बोर्ड की टॉप-20 पर्सेंटाइल स्कोर जारी नहीं की गई है. इसमें राजस्थान बोर्ड सहित छत्तीसगढ़, हिमाचल, हरियाणा, जम्मू, कर्नाटका, मिजोरम, ओडिशा, पंजाब, त्रिपुरा, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल बोर्ड शामिल हैं, जिनकी टॉप-20 पर्सेंटाइल जारी नहीं की गई है.

पढ़ें. आईआईटी, एनआईटी में कंप्यूटर साइंस, AI और डाटा साइंस का क्रेज, टॉप IIT में 1015 क्लोजिंग रैंक - JoSAA Counselling 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.