कोटा. देश के IIT, NIT, IIIT सहित 121 संस्थानों की 59 हजार 917 सीटों के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA Counselling 2024) की काउंसलिंग चल रही है. जोसा के प्रथम राउंड सीट आवंटन की ऑनलाइन रिपोर्टिंग जारी है. ऑनलाइन रिपोर्टिंग का समय 24 जून को शाम 5 बजे तक दिया गया है, लेकिन कैंडिडेट को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में परेशानियां आ रही हैं. इसमें दो बड़े कारण सामने आए हैं, पहला 12वीं की संबंधित बोर्ड की टॉप 20 पर्सेंटाइल जारी नहीं होने के कारण कैंडिडेट प्रवेश की बोर्ड प्राप्तांकों की पात्रता को लेकर असमंजस में हैं.
कैंडिडेट जिनके बोर्ड में 75 प्रतिशत अंक नहीं हैं, लेकिन उन्हें सीट आवंटित हो गई है, वे कैंडिडेट टॉप 20 पर्सेंटाइल स्कोर का इंतजार कर रहे हैं. इस साल भी IIT, NIT और IIIT में प्रवेश के लिए 75 प्रतिशत या टॉप 20 पर्सेंटाइल में शामिल होने की बोर्ड पात्रता रखी गई है. कुछ कैंडिडेट को अपेक्षा है कि बोर्ड में टॉप-20 पर्सेंटाइल स्कोर से वे पात्रता पूरी कर लेंगे, फिलहाल इन कैंडिडेट के प्रवेश पर संकट है.
इंटरनेट की मार्कशीट मान्य नहीं : निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि कैंडिडेट्स की 12वीं बोर्ड की ओरिजिनल मार्कशीट जारी नहीं एक समस्या है. कैंडिडेट का कहना है कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय ओरिजनल मार्कशीट मांगी जा रही है. कुछ बोर्ड्स ने ओरिजनल मार्कशीट जारी नहीं होने की स्थिति में इंटरनेट की मार्कशीट को मान्यता नहीं दी है और प्रवेश अटका दिया गया है. स्टूडेंट्स ने संबंधित बोर्ड से मार्कशीट जारी करने की मांग की है, ताकि एडमिशन सुनिश्चित हो सके. इस विसंगति में राजस्थान सहित देश के कई बड़े बोर्ड शामिल हैं.
इन बोर्ड की टॉप-20 पर्सेंटाइल बाकी : अमित आहूजा ने बताया कि देश में NIT और IIIT में एडमिशन के लिए कई बड़े बोर्ड की टॉप-20 पर्सेंटाइल स्कोर जारी नहीं की गई है. इसमें राजस्थान बोर्ड सहित छत्तीसगढ़, हिमाचल, हरियाणा, जम्मू, कर्नाटका, मिजोरम, ओडिशा, पंजाब, त्रिपुरा, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल बोर्ड शामिल हैं, जिनकी टॉप-20 पर्सेंटाइल जारी नहीं की गई है.